हेल्थ टिप्स

सूरजमुखी के फायदे और नुकसान – Sunflower benefit and side effects in Hindi

Sunflower benefits in Hindi सूरजमुखी के बीज और तेल के अनेक फायदे होते हैं। सूरजमुखी के बीज से ही उसका तेल प्राप्त किया जाता है। सूरजमुखी के बीज में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक पोषक तत्व (Nutrients) जैसे- प्रोटीन (Protein), फाइबर, वसा (Fat), विटामिन B1, विटामिन B3, विटामिन B6, फास्फोरस (Phosphorus), मैग्नीशियम (Magnesium) पाये जाते हैं, जो हमारे स्वस्थ शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। सूरजमुखी के तेल (Sunflower oil) में अच्छे ANTIOXIDENT के गुण होते हैं जो त्वचा, बालों, पाचन तंत्र और ह्रदय के लिए लाभकारी होता है। आइये जानते है सूरजमुखी के फायदे और सूरजमुखी के नुकसान के बारे में।

1. सूरजमुखी के बारे में जानकारी – Sunflower information in Hindi
2. सूरजमुखी के बीज के फायदे – Surajmukhi Ke Fayde in Hindi

3. सूरजमुखी के तेल के फायदे – Surajmukhi ke Tel ke Fayde in Hindi

4. सूरजमुखी के नुकसान – Sunflower side effects in Hindi

चूंकि सूरजमुखी बीज और तेल के अनेक फायदे होते हैं पर, अधिक मात्रा में या गलत तरीके से सेवन करने से कभी-कभी नुकसानदायक भी हो सकते हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम सूरजमुखी बीज और तेल के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे। तो आइये जानते हैं सनफ्लावर बीज और तेल के फायदे और नुकसान क्या है –

सूरजमुखी के बारे में जानकारी – Sunflower information in Hindi

सनफ्लावर का पौधा (Sunflower plant) 6-10 फ़ीट लम्बा होता है और इसका तना (Stem) मोटा होता है परन्तु बहुत कमजोर होता है। इसका फूल पीले रंग के होते हैं जिसका आकार 30 सेंटीमीटर व्यास का होता है। सूरजमुखी का फूल अपना मुख सूर्य की दिशा में घुमाता जाता है यही कारण है कि इसको सूरजमुखी अर्थात् सूर्य की तरफ मुख करने वाला पड़ा। एक फूल में लगभग 100-120 gm बीज होते हैं। सूरजमुखी के बीज हल्के काले रंग के होते हैं, जिनमें पर्याप्त मात्रा में तेल होता है।

सूरजमुखी के बीज के फायदे – Surajmukhi Ke Fayde in Hindi

  1. दिल के लिए सूरजमुखी के बीज के उपयोग – Sunflower seed for heart in Hindi
  2. सूरजमुखी बीज के फायदे पाचन में सहायक – Sunflower seed helping digestion in Hindi
  3. ऊर्जा बढ़ाने में सूरजमुखी बीज के लाभ – Sunflower seed increase energy level in Hindi
  4. सूरजमुखी के बीज से कैंसर का बचाव – Sunflower seed for prevent cancer in Hindi

दिल के लिए सूरजमुखी के बीज के उपयोग – Sunflower seed for heart in Hindi

सूरजमुखी के बीज (Sunflower seed) में  Vitamin C होता है जो बुरे कोलेस्ट्रॉल LDL को कम करता है जिसकी अधिकता से धमनियों (Arteries) में रक्त का थक्का जमने लगता है और ह्रदय आघात का कारण बनता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल HDL को बढ़ाता है अतः सूरजमुखी के बीजों का नियमित सेवन करने से ह्रदय स्वस्थ रहता है।

सूरजमुखी बीज के फायदे पाचन में सहायक – Sunflower seed helping digestion in Hindi

सनफ्लावर के बीज पाचन (Digestion) में सहायक होते हैं क्योंकि इसमें फाइबर (fibre) की पर्याप्त मात्रा होती है। जो अपशिष्ट पदार्थों को मल त्याग के माध्यम से बाहर निकाल देता है। हमारे शरीर को प्रतिदिन लगभग 25 ग्राम फाइबर की जरूरत होती है जिसकी हम मुश्किल से आधी मात्रा की ही पूर्ति कर पाते हैं। किन्तु अगर हम प्रतिदिन कुछ मात्रा में सूरजमुखी के बीज (Sunflower seed) लेते है, तो हम फाइबर की जरूरी मात्रा को पूरा कर सकते हैं और कब्ज (Constipation) जैसी समस्या से बच सकते हैं।

ऊर्जा बढ़ाने में सूरजमुखी बीज के लाभ – Sunflower seed increase energy level in Hindi

आपको बता दें की सूरजमुखी के बीज में Protein, Fat व Carbohydrate प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शारीरिक वृद्धि के लिए आवश्यक हैं। सूरजमुखी के बीज ऊर्जा के लिए बहुत अच्छा स्रोत है। बहुत से खिलाड़ी और बॉडी बिल्डर निश्चित मात्रा में सूरजमुखी के बीजों का नियमित सेवन करते हैं।

सूरजमुखी के बीज से कैंसर का बचाव – Sunflower seed for prevent cancer in Hindi

कैंसर की रोकथाम में सूरजमुखी का उपयोग किया जा सकता है, सूरजमुखी के बीज में vitamin E, सेलेनियम (Selenium) और कॉपर पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं जिनमें एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) का गुण पाया जाता है। शोध में पाया गया है कि ये एंटीऑक्सिडेंट कैंसर कोशिकायों (Cancer cells) को बढ़ने से रोकता है।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

सूरजमुखी के तेल के फायदे – Surajmukhi ke Tel ke Fayde in Hindi

  1. अर्थराइटिस में सूरजमुखी तेल खाने के फायदे – Sunflower oil benefits in arthritis in Hindi
  2. सुन्दरता के लिए सूरजमुखी तेल के लाभ – Sunflower oil for beauty in Hindi
  3. रोगों से लड़ने में सूरजमुखी तेल के गुण सहायक – Sunflower oil for immunity in Hindi

अर्थराइटिस में सूरजमुखी तेल खाने के फायदे – Sunflower oil benefits in arthritis in Hindi

सूरजमुखी के तेल में Omega 3 oil पाया जाता है जिसे खाने से जोड़ों के दर्द (joint pain/ arthritis) को कम किया जा सकता है।

(और पढ़े – गठिया (आर्थराइटिस) कारण लक्षण और वचाब)

सुन्दरता के लिए सूरजमुखी तेल के लाभ – Sunflower oil for beauty in Hindi

सूरजमुखी के तेल में विटामिन C पाया जाता है जो त्वचा और बालों को सुन्दर व चमकदार बनाता है।

(और पढ़े – चेहरे पर चमक और त्वचा के ढीलेपन को दूर करने का ज़बरदस्त तरीका)

रोगों से लड़ने में सूरजमुखी तेल के गुण सहायक – Sunflower oil for immunity in Hindi

सूरजमुखी के तेल में विटामिन E पाया जाता है जो प्रतिरोधक क्षमता (Immune system) को बढ़ाता है और रोगों से लड़ने में सहायता करता है।

सूरजमुखी के नुकसान – Sunflower side effects in Hindi

  1. हृदय आघात – Heart attack in Hindi
  2. सूरजमुखी के नुकसान से गुर्दे ख़राब होना – Kidney damage in Hindi
  3. सनफ्लावर साइड इफेक्ट्स सेलेनियम विषाक्तता – Selenium toxicity in Hindi
  4. सूरजमुखी के नुकसान से वजन बढ़ना – Weight gain in Hindi
  5. रक्तचाप, मधुमेह – Blood pressure, Sugar in Hindi

 अधिक मात्रा में सूरजमुखी का सेवन करने से इसके नुकसान भी हो सकते है आइये जानते है सूरजमुखी के नुकसान क्या है –

हृदय आघात – Heart attack in Hindi

सूरजमुखी तेल में बहुत ज्यादा मात्रा में मोनो और बहु असंतृप्त तेल (Poly unsaturated oil) पाया जाता है, जिसे हम उच्च ताप पर गर्म (Deep fry) नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से तेल में लेपोप्रोटीन या LDL Cholesterol (ख़राब कोलेस्ट्रॉल) बढ़ जाता है। जिसके सेवन से Heart attack की सम्भावना बढ़ जाती है।

(और पढ़े – हार्ट अटेक कारण और बचाव)

सूरजमुखी के नुकसान से गुर्दे ख़राब होना – Kidney damage in Hindi

सनफ्लावर के बीजों में फॉस्फोरस पाया जाता है जिसका अधिक मात्रा में सेवन करने से किडनी पर प्रभाव पड़ता है और लगातार सेवन करते रहने से किडनी ख़राब हो सकती हैं।

(और पढ़े – किडनी फ़ैल, कारण, लक्षण, निदान और उपचार )

सनफ्लावर साइड इफेक्ट्स सेलेनियम विषाक्तता – Selenium toxicity in Hindi

सूरजमुखी के बीजों में सेलेनियम (Selenium) पाया जाता है जिसकी अधिक मात्रा सेलेनियम विषाक्तता का कारण बनता है जिसके लक्षण हो सकते हैं- नाजुक बाल और नाजुक नाखून, त्वचा के चकत्ते, चिड़चिड़ापन, थकान और यहां तक ​​कि मृत्यु भी हो सकती है।

सूरजमुखी के नुकसान से वजन बढ़ना – Weight gain in Hindi

सनफ्लावर के तेल में वसीय अम्ल (Fatty acids) और कैलोरी (Calorie) बहुत अधिक मात्रा में होती  है, जिसके कारण बहुत अधिक मात्रा में लगातार सेवन करने से शरीर में वसा जमा होने लगती है और शरीर का वजन बढ़ने लगता है।

(और पढ़े – जल्दी वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय और मोटा होने के तरीके)

रक्तचाप, मधुमेह – Blood pressure, Sugar in Hindi

शरीर में वसा बढ़ने से रक्तचाप (Blood pressure) और मधुमेह (Sugar) जैसी अनेक बीमारियाँ अपना घर बना लेती हैं।

(और पढ़े – अकरकरा के फायदे और नुकसान)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Rajendra Patel

Share
Published by
Rajendra Patel

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago