घरेलू उपाय

होठों की सूजन कम करने के उपाय – Swollen Lips Treatment In Hindi

Lips ki sujan ka ilaj होठों की सूजन के कारण और सूजे हुए होठों का इलाज क्या है, ये बहुत कम लोग जानते हैं। आमतौर पर होठों की सूजन को कम करने के लिए कई लोग क्रीम और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन क्रीम के बजाए ऐसे बहुत से प्राकृतिक उपाय हैं, जिनकी मदद से आप लिप्स में आई सूजन को कम करने और होठों की सूजन से छुटकारा पा सकते हैं।

सुन्दर होंठ रखने का सपना हर महिला का होता है। हमेशा वे अपने होठों को सुंदर और आकर्षक दिखाना चाहती हैं लेकिन कभी-कभी अस्वभाविक रूप से सूजे हुए होंठ तकलीफ देने के साथ ही देखने में बहुत खराब लगते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा अक्सर होठों के नाजुक ऊतकों पर चोट लगने से होता है। ऐसे में आपको खाना खाने और मुंह खोलने में काफी परेशानी होती है। कई लोगों में यह समस्या मौसम में बदलाव के कारण, ड्राईनेस, हर्पीज संक्रमण या पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाती है। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको होठों की सूजन कम करने के लिए कुछ असरदार घरेलू उपाय बताते हैं, जो एक से दो दिन में आपके सूजे हुए होठों की समस्या का निपटारा करने में मददगार साबित होंगे।

विषय सूची

1. हमारे होंठ सूजे हुए क्यों दिखते हैं – Why our lips look swollen in Hindi
2. होठों पर सूजन आने के कारण – Causes of swollen lips in hindi
3. लिप्स की सूजन का इलाज और घरेलू उपाय इन हिंदी – Home Remedy For Swollen Lips In Hindi
4. होठो पर सूजन आने से जुड़े सवाल और जवाब – Questions and answers related to swelling lips in hindi

हमारे होंठ सूजे हुए क्यों दिखते हैं – Why our lips look swollen in Hindi

सूजे हुए होंठ अंतर्निहित सूजन या आपके होंठ की त्वचा के नीचे तरल पदार्थ के निर्माण के कारण होते हैं। कई चीजें होंठों में सूजन का कारण बन सकती हैं, जिनमें मामूली त्वचा की स्थिति से लेकर गंभीर होठों की एलर्जी तक हो सकती है।

(और पढ़े – घरेलू उपचार से पाएं कटे-फटे होंठों से छुटकारा…)

होठों पर सूजन आने के कारण – Causes of swollen lips in Hindi

  1. होठों पर सूजन आने की विभिन्न स्थितियां – Different conditions of swelling on the lips in Hindi
  2. होठों पर एलर्जी के कारण सूजन आना – Allergies conditions of swelling on the lips in Hindi
  3. होंठ की सूजन का कारण एंजियोएडिमा – Angioedema causes of lip swelling in hindi
  4. चोट लगने की स्थिति में लिप्स में सूजन आना- Injuries may cause swollen lips in hindi
  5. चिलाइटिस के कारण होठो पर सूजन आना – Cheilitis glandularis causes swollen lips in Hindi
  6. होठो पर सूजन आने का कारण हो सकता है एमआरएस – Melkersson-Rosenthal syndrome causes swollen lips in hindi
  7. होठों पर सूजन के कारण चीलाइटिस ग्रेनुलोमेट्स – Cheilitis granulomatous causes of lip swelling in Hindi

पोषक तत्वों की कमीडिहाइड्रेशनवारयल इंफेक्शनड्राइनेसचोट या कटखाद्य पदार्थ से एलर्जिक रिएक्शनकीड़े का काटनाहोठों की देखभाल के लिए खराब प्रोडक्ट्स का उपयोग जलवायु परिस्थितियां।

होठों पर सूजन आने की विभिन्न स्थितियां – Different conditions of swelling on the lips in Hindi

होठों पर सूजन आने की कई विभिन्न स्थितियां होती हैं, जिसका इलाज करना जरूरी होता है।

होठों पर एलर्जी के कारण सूजन आना – Allergies conditions of swelling on the lips in Hindi

कुछ चीजों से आपके शरीर में एलर्जी हो जाती है। जब आपको किसी चीज से एलर्जी होती है तो आपका शरीर हिस्टामाइन नाम का एक रसायन उत्पादित करता है। हिस्टामाइन के रिलीज होने से क्लासिक एलर्जी के लक्षण सामने आ सकते हैं। जैसे छींकना, खुजली वाली त्वचा और सूजन। इनके कारण होठों पर सूजन आ सकती है। एलर्जी भी कई तरह की हो सकती है जैसे एनवायरमेंटल एलर्जी, फूड एलर्जी या फिर कीड़े मकौड़ों के काटने पर भी होठों पर सूजन आ जाती है।

(और पढ़े – एलर्जी लक्षण, बचाव के तरीके और घरेलू उपचार…)

होंठ की सूजन का कारण एंजियोएडिमा – Angioedema causes of lip swelling in hindi

एंजियोएएडिमा एक शॉर्ट टर्म कंडीशन है, जो आपके सूजे हुए होठों का कारण बनती है। यह एलर्जी , नॉन -एलर्जिक ड्रग रिएक्शन और अनुवांशिकता के कारण भी हो सकती है। वैसे तो इससे होने वाली सूजन आपके शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित करती है, लेकिन इससे होंठ या आंखों में सूजन आना सबसे आम है। एंजियोएडिमा के लक्षण आमतौर पर 24 से 48 घंटों तक रहते हैं।

चोट लगने की स्थिति में लिप्स में सूजन आना- Injuries may cause swollen lips in hindi

कई बार चोट लगने या चेहरे के आसपास के हिस्से में चोट लगने या जलने से होंठ सूज जाते हैं। चोट से संबंधित सूजन वाले होठों का उपचार कारण पर निर्भर करता है। सूजन को कम करने के लिए आप गर्म पानी की सिकाई कर सकते हैं।

चिलाइटिस के कारण होठो पर सूजन आना – Cheilitis glandularis causes swollen lips in Hindi

चीलाइटिस ग्रंथि सूजन की एक स्थिति है जो केवल होठों को प्रभावित करती है। जेनेटिक एंड रियर डिसीज डिसऑर्डर के अनुसार पुरूषों में चीलाइटिस होना आम बात है। हालांकि इसका सही कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि यह स्थिति होठों की चोट और धूम्रपान से जुड़ी है। चीलाइटिस में अक्सर उपचार की आवश्यकता नहीं होती, इसके लिए एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज किया जा सकता है।

(और पढ़े – स्मोकिंग की आदत कैसे लगती है, इसके नुकसान और छोड़ने के तरीके…)

होठो पर सूजन आने का कारण हो सकता है एमआरएस – Melkersson-Rosenthal syndrome causes swollen lips in Hindi

एमआरएस एक खतरनाक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है जो अक्सर चेहरे को प्रभावित करती है। एमआरएस का मुख्य लक्षण होठों में सूजन है। एमआरएस दुलर्भ और अनुवांशिक है। इस स्थिति में सूजन को कम करने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉयड्स और एनएसएआईडी (NSAIDs) के साथ इलाज किया जाता है।

होठों पर सूजन के कारण चीलाइटिस ग्रेनुलोमेट्स – Cheilitis granulomatous causes of lip swelling in Hindi

चीलाइटिस ग्रेनुलोमेट्स, जिसे कभी-कभी मिसेरर चीलाइटिस भी कहा जाता है, सूजन वाले होठों का एक संभावित कारण है। यह एक दुलर्भ स्थिति है जो आपके होठों में गांठदार सूजन का कारण बनती है। डॉक्टर अक्सर इसे एमआरएस के उप्रप्रकार के रूप में संदर्भित करते हैं। एमआरएस की ही तरह चीलाइटिस ग्रेनुमोलेट्स का इलाज भी कॉर्टिकोस्टेरॉयड और एनएअसईडीएस (NSAIDs) के साथ किया जाता है, जो सूजन को कम करने में मदद करता है।

(और पढ़े – सर्दियों में होठों का फटना कैसे रोके और बनाएं बेबी सॉफ्ट…)

लिप्स की सूजन का इलाज और घरेलू उपाय – Home Remedy For Swollen Lips In Hindi

  1. सूजे होठों का इलाज आइक्यूब्स – Ice cube Treatment of swollen lips in Hindi
  2. लिप्स की सूजन कम करने का प्राकृतिक उपाय गर्म पानी – Hot water is best treatment for swollen lips in Hindi
  3. सूजे हुए होठों का रामबाण इलाज हल्दी  – Home remedy of turmeric for swollen lips in Hindi
  4. होंठों में सूजन कम करने का घरेलू उपाय एलोवेरा – aloe Vera Home remedy for reducing swelling lips in Hindi
  5. होंठ की सूजन कम करने का उपाय बेकिंग सोडा – Natural treatment for swollen lips baking soda in Hindi
  6. होंठ की सूजन और खुजली कम करने का प्राकृतिक इलाज शहद – Natural honey to reduce swelling of the lips in Hindi
  7. होठों की एलर्जी का घरेलू इलाज नारियल तेल से – Coconut oil is best home remedy for swollen lips in Hindi
  8. होठों की सूजन कम करने में सेंधा नमक फायदेमंद  – Epsom salt best Home remedy for swollen lips in Hindi
  9. होठ की सूजन का घरेलू इलाज एप्पल साइडर विनेगर – Apple cider vinegar reducing swelling on lips in Hindi
  10. होठों की सूजन कम करने का घरेलू उपाय टीट्री ऑयल एंड एलोवेरा – hotho ki sujan kam karne ka gharelu upay tea tree oil and aloe Vera in Hindi

होठों की सूजन किसी भी व्यक्ति को असहज महसूस करा सकती है। होंठों पर सूजन की समस्या होंठ के ऊपर और नीचे दोनों हिस्सों में हो सकती है। आइये जानतें हैं होंठ की सूजन कम करने के उपाय क्या हैं और इनसे कैसे होंठ की सूजन को दूर किया जा सकता है।

सूजे होठों का इलाज आइक्यूब्स – Ice cube Treatment of swollen lips in Hindi

आइस क्यूब्स होठों पर आई सूजन को कम करने में आपकी बहुत मदद करेंगे। दरअसल, बर्फ प्रभावित स्थान पर बहने वाले खून की मात्रा को कम करके होठों की सूजन को कम करने में मदद करती है।

होठों की सूजन कम करने के लिए ऐसे लगाएं आइस क्यूब: होठों पर आई सूजन कम करने के लिए एक या दो बर्फ के टुकड़ों को कॉटन के साफ कपड़े में बांधकर 8 ये 10 मिनट सूजन वाली जगहें पर रखे रहने दें। दस मिनट बाद आइस क्यूब्स को हटा लें और फिर से कम से कम चार से पांच बार यही प्रोसेस फिर से होंठ पर सूजी हुई जगह पर अपनाएं।

(और पढ़े – चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे…)

लिप्स की सूजन कम करने का प्राकृतिक उपाय गर्म पानी – Hot water is best treatment for swollen lips in Hindi

गर्म पानी सूजन वाले होठों को ठीक करने का प्रभावी तरीका है। यह परिसंचरण को बढ़ावा देकर सूजन को कम करता है। इतना ही नहीं बल्कि गर्म पानी सूजन के कारण होने वाले दर्द को भी कम करने में मदद करता है।

होठों पर सूजन का इलाज करने के लिए ऐसे करें गर्म पानी का उपयोग: गर्म पानी से सूजे होठों में राहत पाने के लिए एक कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर इसे निचोड़ लें। अब इस गीले कपड़े को 8 से 10 मिनट तक अपने सूजे हुए होठों पर रख लें। 10 मिनट बाद होठों की सूजन थोड़ी कम होती दिखेगी। दिन में दो से तीन बार इस प्रकिया को दोहराएं, होठों पर सूजन में आराम मिलेगा।

(और पढ़े – गर्म पानी पीने के फायदे जानकर हैरान हो जायेंगे आप…)

सूजे हुए होठों का रामबाण इलाज हल्दी  – Home remedy of turmeric for swollen lips in Hindi

होठों की सूजन कम करने में हल्दी रामबाण घरेलू उपाय है। दरअसल, हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में सहायक है। हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक प्रभाव घाव को तेजी से भरने में मददगार है।

होठों की सूजन कम करने के लिए हल्दी लगाने का तरीका: होठों की सूजन को कम करने के लिए हल्दी को 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और ठंडे पानी के साथ मिलाएं। पानी सिर्फ इतना मिलाएं कि गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। अब इस एंटीसेप्टिक पेस्ट को सूजन वाली जगह पर लगा लें। आप चाहें तो रातभर इसे सूजन वाली जगह पर लगा छोड़ सकते हैं और सुबह गुनगुने पानी से धो लें। आप इस प्रोसेस को दिन में दो बार सूजे होठों पर अप्लाई करें। एक से दो दिन में होठों की सूजन कम हो जाएगी।

(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)

होंठों में सूजन कम करने का घरेलू उपाय एलोवेरा – Aloe Vera Home remedy for reducing swelling lips in Hindi

एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं। एलोवेरा होठों पर जलन को कम करने में बहुत फायदेमंद है। यदि आपके होंठ मच्छर के काटने, कीड़े के काटने या किसी भी एलर्जीं के कारण सूज गए हैं, तो इसे कम करने के लिए ताजा एलोवेरा का जूस या जेल सबसे अच्छा काम करता है।

होठों की एलर्जी का इलाज करने के लिए एलोवेरा कैसे लगाएं: होठों की सूजन कम करने के लिए पहले एलोवेरा की पत्ती में से जेल निकाल लें। अब इस जेल को थोड़ी मात्रा में लेकर प्रभावित क्षेत्र पर धीरे -धीरे से मालिश करें। अब जितनी देर तक हो सके एलोवेरा को होठों पर लगा छोड़ दें। इस प्रक्रिया को आप दिन में दो बार भी अपने होठों पर ट्राय करते हैं तो आपके होठों की सूजन तेजी से कम हो जाएगी।

(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा फेस पैक का उपयोग कैसे करें…)

होंठ की सूजन कम करने का उपाय बेकिंग सोडा – Natural treatment for swollen lips baking soda in Hindi

बहुत कम लोग जानते हैं कि सूजे हुए होठों को ठीक करने के लिए बेकिंग सोडा एक बहुत प्रभावी घरेलू उपाय है। यदि कीड़े या मच्छर के काटने से होंठ सूज गए हैं तो बेकिंग सोडा का उपयोग करना बेहतर माना जाता है। दरअसल, बेकिंग सोडा एक एंटीसेप्टिक एजेंट है जिसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

होंठ की सूजन कम करने के लिए होठों पर ऐसे लगाएं बेकिंग सोडा: होठों की सूजन को कम करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाएं। अब इस गाढ़े पेस्ट को सूजन वाले हिस्से पर धीरे से अप्लाई करें। इसके बाद कम से कम 10 मिनट तक बेकिंग सोडा को ऐसे ही होठों पर लगा रहने दें और 10 मिनट बाद होठों को ठंडे पानी से धो लें। दिन में करीब 3 से 4 बार आप ये प्रोसेस रिपीट करें।

(और पढ़े – बेकिंग सोडा से करें लिंग की जांच और जाने लड़का होगा या लड़की…)

होंठ की सूजन और खुजली कम करने का प्राकृतिक इलाज शहद – Natural honey to reduce swelling of the lips in Hindi

सूजे हुए होठों के लिए शहद सबसे अच्छा घरेलू इलाज है। ये तो हम जानते हैं कि शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। यह सूजे हुए हेाठों से छुटकारा पाने के लिए बेस्ट तरीकों में से एक है। शहद सूजी हुई जगह पर होने वाली जलन और खुजली को भी कम करने में मदद करता है।

होठों पर सूजन और खुजली दूर करने के लिए शहद लगाने का तरीका: अगर आप सूजे हुए होंठों से निजात पाना चाहते हैं तो एक चम्मच शहद में कॉटन बॉल को डिप करके सूजन वाली जगह पर लगा लें। 20 मिनट तक शहद को होठों पर लगा छोड़ दें और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। आप इस प्रोसेस को दिन में दो से तीन बार अपने सूजे हुए होठों पर अप्लाई कर सकते हैं।

(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)

होठों की एलर्जी का घरेलू इलाज नारियल तेल से – Coconut oil is best home remedy for swollen lips in Hindi

नारियल का तेल त्वचा से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए वरदान है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा के छिद्रों से सभी अशुद्धियों को अवशेाषित करते हुए किसी भी हानिकारक बैक्टीरिया या वायरस को खत्म करती है। कोकोनट ऑयल त्वचा को सॉफ्ट और पोषण देने के लिए भी बहुत अच्छा विकल्प है।

होठों की सूजन कम करने के लिए नारियल तेल लगाने का तरीका: नारियल के तेल से होठों की सूजन को कम करने के लिए नारियल तेल की कुछ बूंदों से सूजे हुए हिस्से पर धीरे-धीरे मसाज करें। अब एक घंटे के लिए नारियल के तेल को होठों पर लगा छोड़ दें। अगर कुछ देर में सूजन कम नहीं होती, तो इस प्रकिया को आप दोबारा ट्राय कर सकते हैं।

(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)

होठों की सूजन कम करने में सेंधा नमक फायदेमंद  – Epsom salt best Home remedy for swollen lips in Hindi

शायद आप न जानते हों, लेकिन सेंधा नमक सूजे हुए होंठों में दर्द से राहत देता है। यदि आपके होठों पर कोई कट या खरोंच है तो सेंधा नमक की मदद से ये चोट जल्दी सही हो जाती है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण ये सूजन को भी कम करने में मददगार है।

होठों की सूजन कम करने के लिए ऐसे लगाएं सेंधा नमक: अगर आप घर पर सूजे हुए होठों का इलाज करना चाहते हैं तो इसके लिए एक चम्मच सेंधा नमक को गर्म पानी में मिला लें। अब एक साफ कपड़े को इस पानी में भिगोएं और फिर निचोड़कर 15 मिनट तक सूजे हुए हिस्से पर लगा रहने दें। जब तक होठों की सूजन कम न हो, इस प्रक्रिया को बार-बार ट्राय करें। कुछ ही देर में सेंधा नमक अपना असर दिखाना शुरू कर देगा और होठों की सूजन कम हो जाएगी।

(और पढ़े – सेंधा नमक के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)

होठों की सूजन का घरेलू इलाज एप्पल साइडर विनेगर – Apple cider vinegar reducing swelling on lips in Hindi

एप्पल साइडर विनेगर एडिमा और इंफ्लेमेशन के कारण किसी भी प्रकार की सूजन को कम करने में बहुत फायदेमंद है। यह एक तरह का उत्कृष्ट एंटीसेप्टिक भी है।

सूजे होठों पर ऐसे लगाएं एप्पल साइडर विनेगर: होठों की सूजन को कम करने के लिए एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को पहले पतला कर लें। पतला करने के बाद कॉटन बॉल को इसमें डुपोकर सूजे हुए होठों पर लगाएं। कुछ मिनट के लिए विनगर होठों पर लगा रहने दें। कुछ ही देर में सूजन वाली जगह पर विनेगर अपना असर दिखा देगा। इसके बाद आप होठों को पानी से धो सकते हैं। होठों की सूजन जल्दी कम करनी है तो दिन में एक से दो बार यह प्रक्रिया दोहराएं।

(और पढ़े – एप्पल साइडर विनेगर करेगा स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर…)

होठों की सूजन कम करने का घरेलू उपाय टीट्री ऑयल एंड एलोवेरा – Hotho ki sujan kam karne ka gharelu upay tea tree oil and aloe Vera in Hindi

जहां एलोवरा जेल का उपयोग सूजन वाले होठों के उपचार के लिए किया जाता है वहीं टीट्री ऑयल एक मजबूत एंटी माइक्रोबियल एजेंट है। यह संक्रमण और कीड़े के काटने से होने वाली होंठ की सूजन को बहुत जल्दी कम करने में मदद करता है।

लिप्स की सूजन पर ऐसे लगा सकते हैं टीट्री ऑयल एंड एलोवेरा: जल्दी से होठों की सूजन से राहत पाना चाहते हैं तो एक चम्मच एलोवेरा में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिला लें। अब इस मिक्सचर को अपने होठों पर लगाएं और दो से तीन मिनट उंगली की मदद से धीरे-धीरे मसाज करें। 10-12 मिनट तक  इस मिक्सचर को होठों पर लगा छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से होंठों को धो लें। अच्छे परिणामों के लिए इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएं।

(और पढ़े – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान…)

होठो पर सूजन आने से जुड़े सवाल और जवाब – Questions and answers related to swelling lips in Hindi

  1. क्या होठों के सूजने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए – Should we go to the doctor for swelling of the lips in Hindi
  2. किस कारण से होंठों में सूजन आ जाती है – What allergies cause swollen lips in Hindi
  3. होठों की सूजन को कम कैसे कर सकते हैं – How do you bring down a swollen lip in Hindi
  4. सुबह उठने के बाद होंठों में सूजन क्यों दिखती है – Why we woke up swollen lips in Hindi
  5. किस करने के बाद होंठ क्यों सूज जाते हैं – Why do lips swell after kissing in Hindi
  6. क्या सूजन अपने आप दूर जा सकती है – Can swelling go away by itself in Hindi
  7. क्या इबुप्रोफेन से होठों की सूजन कम हो सकती है – Will ibuprofen help a swollen lip in Hindi
  8. होठों पर सूजन कब तक रहती है – How long does swelling last on lips in Hindi
  9. सूजे हुए होंठ किस बात का संकेत हैं – What are swollen lips a sign of in Hindi

क्या होठों के सूजने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए – Should we go to the doctor for swelling of the lips in Hindi

एनाफिलेक्सिस एक गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया है जो सूजन वाले होंठ का कारण बन सकती है। किसी भी प्रकार की एलर्जी से एनाफिलेक्सिस हो सकता है और यह एलर्जीन का सामना करने के आधे मिनट या आधे घंटे के भीतर हो सकता है। इसे कभी-कभी एनाफिलेक्टिक झटका कहा जाता है क्योंकि यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को आपके शरीर को रसायनों से भर देता है। एनाफिलेक्सिस के लिए तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है। यदि आप जानते हैं कि आपको एलर्जी की समस्या है तो आप अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें ।

किस कारण से होंठों में सूजन आ जाती है – What allergies cause swollen lips in Hindi

जब आपका किसी ऐसी चीज से सामना होता है जिससे आपको एलर्जी होती है, तो आपका शरीर हिस्टामाइन नामक एक रसायन का उत्पादन करता है। हिस्टामाइन के रिलीज होने से से क्लासिक एलर्जी के लक्षण हो सकते हैं, जैसे कि छींकने, खुजली वाली त्वचा और सूजन। इस सूजन के कारण होंठ में सूजन हो सकती है।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)

होठों की सूजन को कम कैसे कर सकते हैं – How do you bring down a swollen lip in Hindi

कोल्ड कम्प्रेशन लागू करने से न केवल दर्द कम हो सकता है, बल्कि सूजन को कम करने और प्रभावित क्षेत्र को सुन्न कर सकता है। कोल्ड कम्प्रेशन थेरेपी रक्त प्रवाह को प्रोत्साहित करने में मदद करती है और रिकवरी के समय को तेज़ कर सकती है। कोल्ड कम्प्रेशन का उपयोग करने के लिए एक तौलिया में बर्फ के टुकड़े लपेटें और इसे हल्के दबाव के साथ अपने बस्टेड होंठ पर लागू करें।

सुबह उठने के बाद होंठों में सूजन क्यों दिखती है – Why we woke up swollen lips in Hindi

सूजन वाले होंठ के साथ जागना एक खतरनाक एक खतरनाक स्थिति है, वो भी तब जब एक दिन पहले आपको होठों के आसपास किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। डेंटल वर्क भी सूजन को ट्रिगर कर सकता है जिससे आपके होंठ सूज जाते हैं।

(और पढ़े – दांत दर्द ठीक करने के 10 घरेलू उपाय…)

किस करने के बाद होंठ क्यों सूज जाते हैं – Why do lips swell after kissing in Hindi

बहुत तेजी से किस करने पर होंठ पर पड़ने वाला तीव्र दबाव रक्त को अस्थायी रूप से होंठों तक खींचने का कारण बनता है। किस के दौरान भी होंठ में रक्तस्राव हो सकता है। खून गर्म होता है, इसीलिए अगर आप अपने होठों पर आइस बैग लगाते हैं तो यह होंठों की सूजन को कम करने में मदद करता है।

(और पढ़े – किस करने का तरीका, फायदे और नुकसान…)

क्या सूजन अपने आप दूर जा सकती है – Can swelling go away by itself in Hindi

हल्के सूजन आमतौर पर अपने आप चली जाएगी। घरेलू उपचार से लक्षणों से राहत मिल सकती है। चोटों के साथ सूजन और दर्द होना बहुत आम है। जब आपको सूजन होती है, तो आपको डॉक्टर द्वारा मूल्यांकन किए जाने की आवश्यकता हो सकती है।

क्या इबुप्रोफेन से होठों की सूजन कम हो सकती है – Will ibuprofen help a swollen lip in Hindi

हेाठों की सूजन को चुटकियों में कम करने के लिए वैसे तो बर्फ का सेक अच्छा तरीका है, लेकिन आप चाहें तो सूजन को कम करने के लिए एंटीइंफ्लेमट्री मेडिसन जैसे इबुप्रोफेन और नेप्रोक्सन भी ले सकते हैं, जो सूजन के साथ दर्द से राहत दिलाने का काम करती हैं।

होठों पर सूजन कब तक रहती है – How long does swelling last on lips in Hindi

यदि आपकी सूजन दो से 3 सप्ताह तक रहती है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। डॉक्टर सूजन को कम करने के लिए कोई दवा, एक्सरसाइज या थैरेपी बता देगा।

(और पढ़े – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे…)

सूजे हुए होंठ किस बात का संकेत हैं – What are swollen lips a sign of in Hindi

एंजियोएडेमा त्वचा के गहरे ऊतकों की गंभीर सूजन है, विशेष रूप से चेहरे और होंठों में। सबसे खतरनाक एलर्जी प्रतिक्रियाओं में से एक एनाफिलेक्सिस है। इसके लक्षणों में सीने में जकड़न और जीभ, होंठ में सूजन शामिल हैं। इससे सांस लेना मुश्किल हो सकता है।

(और पढ़े – होठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Deepti

Share
Published by
Deepti

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago