Benefits Of Tomato In Hindi: टमाटर विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली सब्जी है। टमाटर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस व विटामिन ए और सी पाए जाते हैं। भारत में टमाटर का ज्यादातर व्यंजनों में उपयोग किया जाता है। हालाँकि टमाटर का स्वाद अम्लीय (खट्टा) होता है, लेकिन यह शरीर में क्षारीय (खारी) प्रतिक्रियाओं को जन्म देता है। लाल-लाल टमाटर देखने में सुन्दर और खाने में स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी होते हैं। शायद आप अभी तक टमाटर के फायदे नहीं जानते होगें, लेकिन आज आप जानेगे टमाटर के फायदे और नुकसान के बारें में।
इसके खट्टे स्वाद का कारण यह है कि इसमें साइट्रिक एसिड और मैलिक एसिड का पाया जाना है जिसके कारण यह antaacid (एंटासिड) के रूप में काम करता है। टमाटर में विटामिन ‘ए’ काफी मात्रा में पाया जाता है। यह आँखों के लिये बहुत लाभकारी है। भारत में इसकी अधिक मात्रा मे खेती होती है इसलिए इसके उपलब्धता में कोई कठिनाई नहीं होती और हर जगह आसानी से मिल जाता है।
टमाटर को लाल रंग देने वाला तत्व लाइकोपीन, जो सेहत के लिए फायदों से भरा है। कच्चे टमाटर से अधिक पकने के बाद अधिक प्रभावी होता है। टमाटर त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी है। यह झुर्रियों को कम करता है और रोम छिद्रों को बड़ा करता है। आइये टमाटर के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानते है।
विषय सूची
टमाटर के फायदे – Benefits of tomato in Hindi
टमाटर के फायदे हेल्दी स्किन के लिए – Tomato for healthy skin in Hindi
टमाटर का सेवन आपकी त्वचा को सुन्दर बना देता हैं. गाजर में पाए जाने वाला बीटा-केरोटीन इसमे भी बहुत मात्रा में पाया जाता हैं यह स्किन की झुर्रियो और लाइन्स को ख़त्म करने में मदद करता हैं।
इसके आलावा मुहासे या चेहरे पर दाग होने पर टमाटर के गुदे का इस्तेमाल कर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।
(और पढ़े – रातों रात पिंपल से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय)
टमाटर के लाभ मजबूत हड्डिया के लिए – Tomato for strong Bones in Hindi
टमाटर हड्डियो को मजबूत बनाता हैं. टमाटर में विटामिन K और कैल्शियम पाए जाते हैं जो की हड्डियो को मजबूत बनाने के साथ ही इनके रिपेयर करने में बहुत अच्छे होते हैं। टमाटर में विटामिन सी भी बहुत मात्रा में पाया जाता है और लाइकोपीन नामक एंटी-ऑक्सिडेंट ऑस्टियोपोरोसिस हड्डी की कमजोरी दूर करने का प्रभावी तरीका है।
(और पढ़े – कैल्शियम की कमी के लक्षण और इलाज)
टमाटर के गुण करें कैंसर से बचाव – Tomato for Cancer Cure in Hindi
टमाटर प्राक्रतिक तरीके से कैंसर से लड़ता हैं। प्रॉस्टेट कैंसर, गला का कैंसर, पेट, स्तन कैंसर, कोलन और भी कई तरह के कैंसर के ख़तरे को कम कर देता हैं। टमाटर में मौज़ूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। इसके लिए टमाटर में पाए जाने वाला लाइकोपिन जिम्बेदार होता है।
(और पढ़े – स्तन कैंसर कारण, लक्षण और बचाव के तरीके)
टमाटर खाने के फायदे हैं ब्लड शुगर को कम करने के लिए – Tomato for Diabetes in Hindi
टमाटर आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता हैं टमाटर में बहुत कम मात्रा में कार्बोहायड्रेट पाया जाता है जिससे उरिन में ग्लूकोस की मात्रा सही रहती है टमाटर खाने से गुर्दे और ब्लड प्रेशर भी सही रहते है ये दोनों सबसे जादा मधुमेह से प्रभावित होते है इसलिए मुधुमेह रोगियों को अपने आहार में इसे जरुर शामिल करना चाहिए अगर आप मधुमेह के साथ वजन कम करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्चा तरीका हो सकता है।
(और पढ़े – वजन कम कर मधुमेह को ठीक किया जा सकता है अध्ययन से हुआ खुलासा)
टमाटर के जूस के फायदे आँखो की रोशिनी के लिए – Tomato Juice Benefits for Eyes in Hindi
टमाटर आपके आँखो की रोशिनी को बढ़ाता हैं। टमाटर में विटामिन A और C पाया जाता हैं जो आँखो की रोशिनी को बढ़ाता हैं और रतोंधी होने के कारण को कम करता हैं। टमाटर मोतियाबिंद के विकास के खतरे को भी कम कर सकता हैं।
टमाटर का उपयोग बालों के लिए – Tomatar ke Fayde balo ke liye in Hindi
टमाटर खाने से आपके बाल शाइनी और हेल्दी बनते हैं। टमाटर में पाया जाने वाले विटामिन बालो को मजबूत और चमकदार बनाते हैं। बालो के लिए इसमें आयरन और विटामिन a पाया जाता है जो बालों को मजबूत करने के साथ बालों का गिरना भी कम करते है टमाटर उनमे जान डालकर नया जीवन प्रदान करता है। आप अपने वालो से रुसी को दूर करने के लिए भी टमाटर का उपयोग कर सकते है।
इसके लिए आपको बस शेम्पू के बाद टमाटर के रस को अपने वालो पर 5 मिनिट के लिए लगाना है और फिर पानी से धो लेना है एसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते है इससे आपके बालो में से रुसी गायब हो जाएगी, इसका उपयोग नियमिन न करें वरना ये आपके वालो को सूखा और बेजान बना सकता है।
(और पढ़े – गंजेपन का घरेलू इलाज)
टमाटर खाने के फायदे वजन घटाने के लिए – Tomato for Weight Loss in Hindi
टमाटर खाकर आप अपना वजन भी घटा सकते है क्योकि इसमें बहुत कम मात्रा में वसा के साथ जीरो कोलेस्ट्रोल होता है जो बजन को नहीं बढ़ने देते। इसमें पानी की मात्रा भी बहुर अधिक होती है जिससे आपको भूक कम लगेगी और आप कम खाना खायेगें और आपका पेट भी भरा रहेगा।
इसलिए यदि आप वजन कम करेंने के बारे में सोच रहे है तो टमाटर को आज से ही अपने आहार में सामिल करें टमाटर को कच्चा सालद में या सूप किसी भी रूप में भोजन में शामिल किया जा सकता है।
(और पढ़े – पेट की चर्बी को कम करने के घरलू उपाय)
टमाटर के फायदे कम करें पुराना दर्द – Tomato for old pain in Hindi
टमाटर पुराने दर्द को कम कर सकता हैं। अगर आप उन लाखों लोगो में से एक हैं जिन्हे पुराना हल्का या मध्य दर्द रहता हैं (गठिया या पीठ दर्द) तो टमाटर के नियमित सेवन से आप इस दर्द से राहत पा सकते हैं।
टमाटर खाने के फायदे प्रेगनेंसी में – Benefits of tomatoes in pregnancy in Hindi
प्रेग्नेन्सी में टमाटर का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता हैं। इसमे भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता हैं। जो गर्भवती महिला के लिए बहुत ही ज़रूरी हैं। गर्भावस्था में स्त्रियों को टमाटर का दो सौ ग्राम रस रोजाना पीना चाहिए, इससे प्रेग्नेन्सी में खून की कमी दूर की जा सकती है।
(और पढ़े – गर्भावस्था में आहार जो देगा माँ और बच्चे को पूरा पोषण)
टमाटर के फायदे बच्चों के विकास के लिए – Benefits of Tomato for development of children in Hindi
बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए टमाटर बहुत ही फायदेमंद होता हैं। अगर पेट में कीड़े पैदा हो जाए तो सुबह खाली पेट टमाटर में काली मिर्च मिला कर खाने से फायदा होता हैं। अगर बच्चे को सूखा रोग हो जाए तो उसे रोजाना 1 ग्लास टमाटर का जूस पिलाने से बीमारी में आराम मिलता हैं।
(और पढ़े – अगर चाहिए परीक्षा के समय तेज दिमाग तो बच्चों के आहार में सामिल करें इन चीजो को)
टमाटर के फायदे उच्च रक्तचाप को कम करने के लिए – Tomato To Reduce High Blood Pressure in Hindi
उच्च रक्तचाप का मुख्य कारण पोटेशियम की कमी होती है इसलिए टमाटर का सेवन हाई बी पी के लिए लाभदायक होता है। क्योकि इसमें पोटेशियम उच्च मात्रा में पाया जाता है यदि आप सोडियम का अधिक उपयोग करते है तो आपको उसे बेलेंस करने के लिए पोटेशियम भी लेना पड़ेगा इसके लिए आप टमाटर का एक कप जूस पिए। यह आपकी देनिक आवश्यकता का 11% पोटेशियम को पूरा कर देगा अब तो आप समझ ही गए होगें की ह्रदय के रोगों में टमाटर का सेवन करना कितना लाभदायक हो सकता है।
(और पढ़े – हाई बीपी (उच्च रक्तचाप) लक्षण, कारण और बचाव के उपाय)
टमाटर खाने के तरीके – Ways to eat tomatoes in Hindi
- सलाद के रूप में टमाटर का सेवन: टमाटर को खाने के बहुत से तरीके हैं जिसमे से सलाद सबसे आसान तरीका है। ध्यान रहे जब भी आप सलाद या फिर ऐसे ही कच्चा टमाटर खाते हैं तो इसका ऊपर का छिलका ना हटायें, क्योकि इसकी उपरी त्वचा मै ही इसके सबसे ज्यादा तत्व पाए जाते हैं।
- जूस के रूप में टमाटर का सेवन: आप अपने दिन की शुरुवात काला नमक सहित ताजा टमाटर के जूस को पीकर कर सकते हैं इससे आपके शरीर मे फुर्ती बानी रहेगी, लेकिन याद रहे कि टमाटर का जूस आप खाली पेट न लें।
- टमाटर का सूप: आप टमाटर को हल्का सा उबाल कर उसे पीस लें और उसमे काली मिर्च डाल के उसका सूप बनाकर पियें यह बहुत ही स्वादिस्ट लगता है। और पोषक तत्वों से भरपूर होता है
- सब्जी में टमाटर का उपयोग: आप सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमे टमाटर का उपयोग भी कर सकते हैं। और इसका उपयोग आप घर पर ही टमाटर की चटनी व सॉस बनाकर कर सकते है।
टमाटर खाने के कुछ और नुकसान – Tamatar khane ke Nuksan in Hindi
वैसे तो टमाटर सभी खा सकते है पर इसको खाने में कुछ सावधानियां भी जरुरी है इसका सेवन हम कैंसर से बचाव के लिए, टमाटर के फायदे दिल से जुडी हुई कई तरह की बीमारियों के लिए, खून को बढ़ाने, शरीर से विषैले पदार्थ को निकालने के लिए, कोलेस्ट्रोल के स्तर को नियंत्रित करने के लिए और अपनी आँखों की रोशनी को ठीक रखने के लिए इसका सेवन बहुत ही लाभकारी होता है।
टमाटर के इतने अधिक फायदे होने के बावजूद भी इसका सेवन हमारे लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। इसलिए इसका सेवन निशचित मात्रा में ही करें आइये जानते है टमाटर के नुकसान के बारे में
- टमाटर में बहुत अधिक मात्रा में अम्लीयता होती है। इस वजह से इसका अधिक इस्तेमाल एसिडिटी का कारण हो सकता है और इससे सीने में जलन की शिकायत रहने लगती है।
- टमाटर के बहुत अधिक सेवन से पेट दर्द और गैस की समस्या हो जाती है।
- इसमें कुछ ऐसे कैरोटेनॉयड्स होते हैं जो इम्यून सिस्टम को प्रभावित करते है। कच्चा टमाटर बहुत अधिक खाने से इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है।
- टमाटर के बीज सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप टमाटर सलाद में खा रहे हैं तो कोशिश कीजिए कि कम से कम बीज आपके पेट में जाए, दरअसल ये बीज आसानी से पचते नहीं हैं। और अक्सर किडनी में पथरी की वजह बनते हैं। (और पढ़े – पथरी होना क्या है? (किडनी स्टोन) पथरी के लक्षण, कारण और रोकथाम)
- टमाटर का बहुत अधिक सेवन करने से शरीर से दुर्गंध तक आ सकती है. टमाटर में टरपीन्स नामक एक तत्व पाया जाता है। पाचन क्रिया के दौरान जब यह तत्व टूटता है तब तन की दुर्गंध की वजह बनता है।
- टमाटर का लंबी अवधि के लिए लगातार सेवन से आपकी त्वचा का रंग बदल सकता है।
(और पढ़े – खाने के बाद पेट में दर्द होने के कारण और वचाव के तरीके)
टमाटर के फायदे और नुकसान (Benefits Of Tomato And Its Side Effects In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment