शादी के बाद सभी जोड़ों का जीवन बहुत खुशहाल हो, यह जरूरी नहीं है। कभी रिश्ते में प्यार होता है, तो कभी वहीं विवाद भी होते हैं। यदि आप अपने साथी से बहुत प्यार करते हैं और अपने रिश्ते की रिस्पेक्ट (Respect) भी करते हैं लेकिन इसके बाद भी अगर आपका रिश्ता तलाक (Divorce) की सीमा तक पहुंच गया है, तो शादी को टूटने से बचाने के लिए आपको एक बार फिर से इन बातों पर विचार करना चाहिए। और आपको विवाह सलाहकार (Marriage Counselor) से बात करनी चाहिए।
शादी का फैसला आप दोनों ने मिलकर अपनी ख़ुशी से लिया था, अब जब रिश्ते में कुछ समस्याएँ आ रही हैं, तो आप दोनों को इसका सामना करना चाहिए। अगर आप वास्तब में इस रिश्ते को दिल से बनाएं रखना चाहते हैं, तो अपनी शादी को टूटने से बचाने के लिए आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना चाहियें।
(और पढ़ें – यह है पति पत्नी के बीच झगड़ा निपटाने का बेस्ट तरीका)
अधिकांश लोगों की यह आदत होती है कि जब रिश्तों में दरार आने लगती हैं, तब वे अपने पार्टनर की सिर्फ बुराई देखते है और अपने फ्रेंड्स (friends) और रिश्तेदारों के सामने अपने पार्टनर की बुराई करने लगते हैं। ऐसा करने की वजह से रिश्ते और भी बिगड़ने लगते हैं। ये करने की बजाय आप अपने पार्टनर की अच्छाईयों के बारे में दूसरों को बताएं और तारीफ करें। जिन गुणों को देखकर आपने शादी का फैसला किया था उसी के बारे में सोचें। दूसरों के सामने उनकी इमेज (Image) खराब न करें।
शादी के बाद, जब लोग एक दूसरे के साथ समय बिताना शुरू करते हैं, तो कुछ समय बाद उनको जीवन बोरिंग (Boring) लगने लगता हैं। अपनी शादीशुदा जिंदगी में प्यार को बनाएं रखें और उससे रोमांस (Romance) को कम न होने दें। हमेशा एक दूसरे की तारीफ रहें। इससे रिश्ते की गर्माहट बनी रहती है जो कई समस्याओं को दूर करने में मदद करती है।
(और पढ़े – पति पत्नी के रिश्ते की समस्याओं के कारण और समाधान)
शादी के बाद अपने पार्टनर से उम्मीदें लगा कर रखना सामान्य बात है। लेकिन यदि आपका पार्टनर (Partner) आपकी सभी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पा रहा है, तो सिर्फ तलाक लेने इसका कोई उपाय नहीं है। डाइवोर्स (divorce) लेने की बजाय आप उसका सपोर्ट (Support) करें। हर इंसान पूरी तरह से परफेक्ट (Perfect) नहीं होता। सभी को परिस्थितियों के अनुकूल होने और हालात को समझने में टाइम लगता है। शादी को टूटने से बचाने के लिए आप अपनी उम्मीदों को थोड़ा कम करें और उनका सपोर्ट करते रहें।
(और पढ़ें – पति को रोमांटिक बनाती हैं ये छोटी-छोटी बातें – Little Things Make Husband Romantic In Hindi)
शादी के बाद पति-पत्नी के बीच प्यार होना, एक-दूसरे के लिए सम्मान और सहानुभूति का भाव होना जरूरी है। दिनभर के कामकाज करने के बाद या घर से मेहमानों के जाने के बाद यदि आप दोनों ही थका महसूस करते है तो दोनों ही आराम करना चाहेंगे। इस स्थिति में यदि आपका पार्टनर आपसे ज्यादा थका हुआ है तो उसे आराम करने दें और आप घर के बचे हुए जरुरी काम पूरा कर ले।
(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…