बच्चे के लिए बेहतरीन नाम का चयन करने के तरीके बच्चे का नाम रखना माता-पिता के लिए हमेशा असमंजश भरा होता है। क्योंकि नाम उस व्यक्ति की पहचान होती है और नाम से व्यक्ति का व्यक्तित्व भी पता चलता है। गर्भावस्था के दौरान ही एक अच्छे नाम को ढूंढने की कवायद शुरू हो जाती है। न केवल मां-बाप ही बल्कि परिवार का हर सदस्य अपने-अपने ढंग से बच्चे का नया-नया नाम सुझाता है। कुल मिलाकर बच्चे का नामकरण करना बहुत मुश्किल काम है। यदि आप भी ऐसी मुश्किल में हैं या आपको भी अपने बच्चे के लिए कोई अच्छा नाम नहीं सूझ रहा है तो हमारे ये 13 टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं और इनके जरिये आप अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
1 दोस्तों से सलाह लीजिए, ऐसे दोस्तों से सलाह लीजिए जो पहले से पैरेंट्स बन चुके हैं। क्योंकि उन्होंने पहले भी अपने बच्चे के नामकरण के लिए कवायद की है तो वे आपको बेहतर सलाह दे सकते हैं।
2 आसान नाम की तलाश कीजिए। आसान नाम रखने से इसे पुकारने में आसानी होगी और यह लोगों की जुबान पर आसानी से छा जायेगा।
3 अर्थपूर्ण नाम होना चाहिए। बच्चे का नाम हमेशा अर्थपूर्ण होना चाहिए। ऐसे नामों का चयन करने से बचे, जिनका कोई अर्थ नहीं निकलता हो।
4 बच्चे का नाम लंबा रखने की बजाय छोटा रखिये। छोटे नाम का उच्चारण करने में आसानी होती है।
5 बच्चे का नाम अर्थपूर्ण होना चाहिए। बिना अर्थ के नाम रखने से नाम हंसी का पात्र बन जाता है, इसलिए ऐसा नाम रखिये जिसका अर्थ बहुत ही सकारात्मक हो।
6 एक नाम ही काफी है, कुछ लोग बच्चे के 2-3 नाम रख देते हैं। यह सही नहीं, इसलिए कोशिश कीजिए कि बच्चे का एक ही नाम रखें।
7 ऑनलाइन का सहारा लीजिए, क्योंकि इंटरनेट पर आपको लाखों नामों की सूची उनके अर्थ सहित मिल जायेगी। उनमें से एक अच्छे नाम का चुनाव अपने बच्चे के लिए कीजिए।
8 परिवार वालों के नाम पर भी आप बच्चे का नामकरण कर सकते हैं, अगर घर में किसी का नाम आपको सबसे प्यारा लगता है तो उसके नाम पर बच्चे का नाम रखें।
9 नामकरण के लिए बाजार में कई किताबें मौजूद हैं, आप उनका सहारा भी ले सकते हैं। इन किताबों आपको नाम और उनका अर्थ भी मिल जायेगा जिससे आपको नाम की तलाश करने में अधिक मुश्किल नहीं आयेगी।
10 बच्चे का नाम थोड़ा अलग होना चाहिए, ताकि वह सबके बीच में अपने नाम के आधार पर भी प्रसिद्ध हो जाये या फिर अपने अलग प्रकार के नाम से ही पहचान पा जाये।
11 नामकरण करते वक्त गोत्र और नक्षत्रों का भी ध्यान रखें, बच्चे का नाम परंपरा के अनुसार ही करें।
12 एक नाम को चुनकर उस पर ऑनलाइन वोटिंग भी कर सकते हैं, इसके आलावा उस नाम पर अपने दोस्तों और घरवालों की राय भी ले सकते हैं।
13 अगर आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों द्वारा बताये गये नाम पसंद नहीं आ रहे हैं तो आप इसके लिए एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं। शायद उसके द्वारा सुझाया गया नाम आपके बच्चे के लिए बेहतर हो।
बच्चे का नामकरण करना बहुत मुश्किल काम होता है, क्योंकि वह पूरी जिंदगी उसी नाम से जाना जाता है। इसलिए बच्चे का नामकरण सोच-समझकर ही कीजिए।
स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें
हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…