योग के अंतर्गत कई आसन आते है| सभी से शरीर को भिन्न भिन्न लाभ मिलते है| कुछ आसन करने में बेहद ही सरल होते है तो कुछ कठिन| यदि आप घर पर ही आसन करना चाहते है, तो सरल आसनो का चयन करना बेहतर है| इन्ही में से एक आसन है तितली आसन इन आसनों को करने से भले ही आपने केवल फायदों के बारे में सुना है| लेकिन यदि इन आसनो को गलत तरीके से किया जाये तो यह हमारे शरीर को नुकसान भी पंहुचा सकते है| आज हम तितली आसन के फायदे (Titli asana) और करने का तरीके को जानेगें
आज हम आपको तितली आसन के बारे में बता रहे है| इसे आप अपने घर पर आसानी से अभ्यास कर सकते है| अंग्रेजी में इस आसन को बटरफ्लाई पोज़ कहा जाता है| तितली आसन करते समय आपके शरीर की मुद्रा तितली के समान हो जाती है| इसलिए इस आसन को तितली आसन कहते हैं।
तितली आसन का यह नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इस आसन को करने में आप अपनी टाँगें इस तरह हिलाते हैं जिस तरह से एक तितली अपने पंख फड़फड़ाती है। आइये जानते है तितली आसन के फायदे और करने के तरीको को –
शरीर लचीला बनाये: जाँघो,कटि प्रदेश व् घुटनो का अच्छा खिंचाव होने से श्रोणि व् कूल्हों में लचीलापन बढ़ता है।
मांसपेशियों का खिचाव करें कम: तितली आसन करने से अंदरूनी जांघ की मांसपेशियों में बहुत खिचाव होता है, जो इस आसन से ख़त्म हो जाता है।
पैरो की थकान दूर करे: लम्बे समय तक खड़े रहने व् चलने की वजह से होने वाले थकान को मिटाता है।
मासिक धर्म में दिलाये आराम: मासिक धर्म के दौरान होने वाली असुविधा व् रजोनिवृति के लक्षणों से आराम।
गर्भावस्था में है लाभदायक: गर्भावस्था के दौरान लगातार करने से प्रसव में आसानी।
आँतों को मजबूत बनाये: आँतों के लिए लाभदायक है और मल त्याग में मदद करता है।
यह मूत्रजन्य प्रणाली के लिए भी फायदेमंद है।
जोड़ो का दर्द दूर करे: तितली आसन करने से पैरों में खून का बहाव ठीक रहता है। गठिया व जोड़ों के दर्द में इस आसन को करने से काफी आराम मिलता है। इससे इम्युनिटी सिस्टम भी स्ट्रांग होता है|
ऊपर आपने जाना तितली आसन के फायदे Titli Asana in Hindi यदि आप भी उपरोक्त लाभ चाहते है तो तितली आसन का अभ्यास जरूर करे| योग शरीर व मन का विकास करता है| इसके अनेक शारीरिक और मानसिक लाभ हैं
और पढ़े – मोटापा कम करने के लिए करे एरोबिक्स
और पढ़े – नितंब/Butt को कम करने के लिए करें ये एक्सरसाइज
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…