रिलेशनशिप टिप्स

आखिर पुरुष धोखा क्‍यों देते हैं? – Top Reasons Why Men Cheat in Hindi

Reasons Why Men Cheat in Hindi: पति अपनी पत्नी को धोखा क्यों देता है? यह कोई नया प्रश्न नहीं है क्योंकि पुरूष अक्‍सर महिला को खो देते है क्‍योंकि वह उन्‍हे धोखा देते है। एक महिला को अपने पति से हमेशा वफादारी की ही उम्‍मीद होती है इसलिए वह अपने पति को किसी दूसरी लड़की या औरत के साथ नहीं देख सकती। हर रिश्तें में प्यार और टकरार तो होता ही है। लेकिन जब किसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार बढ़ जाए, तो ऐसे मामलों में पति द्वारा पत्नी को धोखा देने के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं। अगर दिक्‍कतें एक लेवल से ज्‍यादा बढ़ जाती है तो तलाक लेने तक की नोबत आ सकती है। तो अब सवाल ये है, कि आखिर पति अपनी पत्नियों को धोखा क्यों देते हैं। तो हम आपको बता दें, कि शादी के कुछ साल बाद पतियों का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) होने की कई वजहें हो सकती हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे बता रहे हैं।

जो लोग शादी करने के बाद यौन और रोमांटिक रिश्तों में उलझते हैं, वे कई तरह के अंतर्निहित मनोवैज्ञानिक कारणों के लिए ऐसा करते हैं: लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर पुरूष धोखा क्‍यों देते हैं। स्‍वाभाविक रूप से किसी को भी इस बात की सही जबाव नहीं पता होगा कि आखिर पुरूष धोखा क्‍यों देते है लेकिन हम आपको दस ऐसे कारणों को स्‍पष्‍ट करना चाहेंगे। ज़रा ध्‍यान से पढियेगा।

विषय सूची

  1. शादी से बोर होकर पति देता है धोखा
  2. महिला सहकर्मी की ओर लगाव होने पर पति देता है धोखा
  3. पति देता है धोखा जब वह झूठा हो
  4. सेक्‍स लाइफ का अच्‍छा न होना भी है पति के धोखा देने का कारण
  5. पति देता है धोखा जब वह गलत काम का आदी हो
  6. अंहकार के कारण पति अपनी पत्नी को देता है धोखा
  7. ईगो भी है पतियों के दोखा देने की वजह
  8. पति देता है धोखा जब वह उदास या चिंतित महसूस करता है
  9. अपरिपक्वता के कारण भी पति होता है धोखेबाज
  10. दोस्‍तों के दबाव के कारण भी पति देता है धोखा
  11. बदला लेने के लिए भी पति देतें है धोखा

शादी से बोर होकर पति देता है धोखा

पति के बेवफा होने की पहली और अहम वजह है, उनकी मैरिड लाइफ में बोरियत आना। आमतौर पर पुरूष अपनी पत्नी के साथ एक ही तरह का रूटीन जीते-जीते बोर हो जाते हैं और कुछ नया अनुभव करने के लिए नया रिश्ता जोड़ते हैं।

(और पढ़े – पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है…)

महिला सहकर्मी की ओर लगाव होने पर पति देता है धोखा

ऑफिसों में काम करने वाले पुरूष सबसे ज्यादा समय अपने सहकर्मियों खासतौर से महिला सहकर्मियों के साथ बिताते हैं, जिसके बाद अगर किसी महिला से उनका लगाव बढ़ जाए, तो वो न चाहते हुए भी अपनी पत्नी को धोखा दे बैठते हैं।

(और पढ़े – जानें, प्यार होने की क्या हैं निशानियां…)

पति देता है धोखा जब वह झूठा हो

उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता के बावजूद कभी भी आपके प्रति इमानदार होने का इरादा नहीं किया। वह यह नहीं समझता कि उसकी प्रतिज्ञा एक निष्ठा है जो उसके संबंधों और उस व्यक्ति के लिए बनी है जिससे वह प्रेम करना चाहता है। यह आदमी एकरूपता को गले लगाने के बजाय चारों ओर प्यार और रोमांस करने के मौके खोजता रहता है।

(और पढ़े – कैसे पता करें कि पति धोखा दे रहा है…)

सेक्‍स लाइफ का अच्‍छा न होना भी है पति के धोखा देने का कारण

शादीशुदा जिंदगी में सेक्स का अपना बड़ा महत्व होता है अगर किसी जोड़े की सेक्‍स लाइफ सही नहीं है और उनको यह भी यद् नहीं है की लास्ट टाइम उन्होंने कब सेक्स किया था तो इसका सबसे गहरा प्रभाव पुरूष के मन पर पड़ता है और इसी कारण वह दूसरी स्‍त्री से संबंध बनाने के बारे में सोचता है और अपनी वाइफ को धोखा देता है।

(और पढ़े – शादी के बाद होने वाली सेक्स समस्याएं और उनका समाधान…)

पति देता है धोखा जब वह गलत काम का आदी हो

शायद उसका शराब या ड्रग्स के साथ चल रहा समस्यात्मक संबंध है, जो उसके निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है और उसे दूसरों की ओर आकर्षित करता है। उसके पास सेक्स की लत या यौन मजबूरी जैसा एक कारण भी हो सकता है, जिसका अर्थ है कि वह यौन गतिविधि का उपयोग स्वयं को शांत करने, असहज भावनाओं से बचने और अंतर्निहित मनोवैज्ञानिक परिस्थितियों के दर्द से अलग होने के लिए करता है।

(और पढ़े – अपनी शराब पीने की जिम्मेदारी कैसे समझे…)

अंहकार के कारण पति अपनी पत्नी को देता है धोखा

कई बार पुरूष अहंकार के कारण भी पत्नी के साथ धोखेबाजी करते हैं। उनकी परवरिश शुरू से ही ऐेसे माहौल में हुई होती है, जहां पत्नी को हमेशा पति से कम माना जाता है। इसलिए हमेशा उन्हें नीचा दिखाने के लिए पुरूष उन्हें धोखा देते हैं और किसी और महिला से संबंध बना लेते हैं।

(और पढ़े – पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को कैसे हैंडल करें…)

ईगो भी है पतियों के दोखा देने की वजह

पति द्वारा पत्नी को धोखा देने की एक अन्य वजह उनका ईगो भी है। शादी के कई साल बाद पति खुद को यूनीक मानने लगते हैं। उन्हें लगता है, कि वे स्पेशल हैं और उनकी पत्नी उनके लायक नहीं है। शायद उन्हें कुछ और अच्छा मिल सकता है, इसलिए वे कहीं बाहर ऐसी महिला को तलाशते हैं, जो उनके लायक हो।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

पति देता है धोखा जब वह उदास या चिंतित महसूस करता है

हर कोई एक निश्चित डिग्री तक उदास भावनाओं और चिंता का अनुभव करता है। मुद्दा यह है कि वह उन विचारों को रिश्ते के बीच में लाता है या नहीं। लॉरेल स्टीनबर्ग, पीएचडी, न्यूयॉर्क स्थित रिश्ते के चिकित्सक और कोलंबिया विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रोफेसर लॉरेल स्टाइनबर्ग कहते हैं, “अगर वह अपने रिश्ते में अकेला महसूस कर रहा है, या अपने साथी से नाराज है, तो यह निश्चित रूप से अपने पार्टनर को धोखा दे सकता है।”

(और पढ़े – पति पत्नी के रिश्ते की समस्याओं के कारण और समाधान…)

अपरिपक्वता के कारण भी पति होता है धोखेबाज

कई पुरूष इम्मैच्योर होते हैं। वो शादी को मजाक समझते हैं। उन्हें अहसास भी नहीं होता, कि पत्नी को धोखा देने से वह पत्नी पर से अपना भरेासा हटा देंगे। उन्हें अहसास नहीं होता, कि उनके धोखा देने से पत्नी पर क्या बीतेगी। इसलिए विशेषज्ञों द्वारा सलाह भी दी जाती है, कि मैच्योरिटी लेवल अच्छा हो, तो ही मैरिड लाइफ में कदम रखना चाहिए।

(और पढ़े – कम उम्र में शादी के फायदे और नुकसान…)

दोस्‍तों के दबाव के कारण भी पति देता है धोखा

कई बार अपने साथी दोस्‍तों के दबाव में आकर पुरूष शादी के बाद एक्स्ट्रा मेट्रिअल अफेयर चला लेता है और अपनी बीबी को धोखा देता है। क्योंकि लड़के अक्‍सर अफेयर को मजा करने का तरीका समझते है जिसे वे खुद तो करते ही है और अपने साथी दोस्‍तों को भी ऐसा करने के लिए मोटिवेट करते है। और अगर वो ऐसा न करे तो उसे बीबी का गुलाम कहकर उसका मजाक उड़ाते है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप कि वह बातें जो आपको अपने दोस्तों से भी नहीं बोलना चाहिए…

बदला लेने के लिए भी पति देतें है धोखा

कई बार जब पीटीआई को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चलता है और उसे लगता है की  उसकी पत्‍नी उसके प्रति वफादार नहीं है तो पति भी गुस्से में आकर किसी दूसरी औरत से अफेयर चलाने के बारे में सोचता है, ताकि बदला लेकर वह उसके साथ अपने हिसाब को पूरा कर सके।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

आपको ये भी जानना चाहिये –

Deepti

Share
Published by
Deepti

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago