मोसम के बदलते ही सर्दी जुखाम में छींक का आना तो लाजमी है लेकिन अगर आपको बिना किसी वजह के लगातार छींके आती रहती हैं, तो ये आपके लिये चिंता का विषय साबित हो सकता है। कई बार तो धूल मिट्टी,बारिश का पानी, ठण्डा मौसम या खाने पीने की कुछ चीजें भी छींके आने का कारण हो सकते हैं।अगर आपको बेवक्त छींके आती रहती हैं जैसे सुबह उठते ही छींको का आना, छींको का लगातार आते रहना आदि , तो उसके लिये हम आपको कुछ घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं जिसको करने से आपको इन छींको से छुट्टी मिल सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वो घरेलू उपाय क्या हैं।
आपने तुलसी के गुणों के बारे में काफी सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की तुलसी के पत्ते खाने से आप छींक आने जैसी एलर्जी से छुटकारा पा सकते हैं। अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों है। दरअसल तुलसी का पत्ता एंटी-इंफ्लेमेट्री के गुण से भरपूर है, जिसकी वजह से ये एलर्जी जैसी बीमारियों के लिये राम बाढ़ साबित होता है। आप अगर तुलसी के पत्ते की चाय बनाकर पीयेंगे तो एलर्जी के अलावा अन्य रोगों से भी छुटकारा मिल जाएगा।
देशी घी का सेवन सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है कहा जाता है कहते है कि देशी घी में काफी ताकत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि देशी घी से लगातार छींक आने जैसी एलर्जी भी गायब हो जाती है। इसके लिये आपको रात में सोने से पहले अपने नाक में देशी घी की 2-3 बूंदे डालनी होगी, इससे आपको जल्द ही छींके आनी बंद हो जाएंगी।
पुदीने की पत्ती से कई रोगों का इलाज किया जाता है। अगर आपको जादा समय तक छींके आती हैं तो कुछ पुदीने के पत्ते रोज चबाने से आपको छींको से आराम मिलेगा। साथ ही साथ आप इसके कुछ पत्ती को लेकर चाय बनाकर पीने से भी आपकी छींके आना बंद हो जाएंगी।
अगर आपको साल के 12 महीने सर्दी जुखाम रहता है तो आप एक गिलास गर्म पानी करके अदरक और नींबू के रस को कुछ देर तक उबाल लें फिर उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर उसे पी लें इससे आपकी सर्दी की समस्या काफी हद तक सोल्व हो जायेगी।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…