हल्दी फेस पैक (Turmeric Face Pack in Hindi ) हल्दी त्वचा के लिए एक उपयोगी जड़ी-बूंटी है जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में प्राचीनकाल से किया जाता रहा है। भारतीय घरों में हल्दी का उबटन बनाकर नई दुल्हन को लगाया जाता है जिससे वह खूबसूरत लगे। विज्ञान के अनुसार हल्दी में कुरकुमिन नामक तत्व होता है जिसमें एंटी- सेप्टीक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं इसलिए हल्दी का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए बेहद उपयोगी होता है। हल्दी में आयुर्वेदिक गुण होते हैं जो कि त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए लाभकारी होते हैं। हल्दी में केसर, चंदन, एलोवेरा जेल और दूध मिलाकर अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग प्रकार के उबटन बनाए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से हल्दी के उबटन बनाने और लगाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं हल्दी के उबटन बनाने के विधि और उनके फायदों के बारे में।
विषय सूची
- गोरी त्वचा के लिए दूध और हल्दी फेस पैक – Turmeric and Milk Face Pack For Beautiful Skin in Hindi
- खूबसूरत त्वचा के लिए हल्दी उबटन का स्क्रब- Turmeric Face Scrub for Beautiful Skin in Hindi
- चेहरे को मॉइश्चराइजर करने के लिए हल्दी फेस पैक – Turmeric Face Pack for Moisturizer skin in Hindi
- बेसन, हल्दी व मलाई फेस मास्क – Turmeric Face Mask for Beautiful Skin in Hindi
- टैनिंग रिमूवर हल्दी फेस पैक – Turmeric Face Pack for Tan Removal in Hindi
- मुंहासों और पिंपल्स को ठीक करने के लिए नीम और हल्दी फेस पैक – Neem Turmeric Ayurvedic Face Pack for pimples in Hindi
- गोरी त्वचा के लिए हल्दी और चंदन का फेस पैक – Turmeric-sandalwood power Ayurvedic Ubtan For fair skin in Hindi
- चेहरे से बालों को ख़त्म करने के लिए नींबू और हल्दी फेस पैक – Lemon and Turmeric Face Pack for hair removal in Hindi
- त्वचा की झुर्रियों को कम करने के लिए हल्दी और आटे का उबटन- Turmeric- wheat gram Ubtan For Wrinkles in Hindi
हल्दी फेस पैक टिप्स इन हिंदी – Turmeric Face Pack Tips in Hindi
हमारे रसोई में मिलने वाली हल्दी खाना स्वादिष्ट बनाने के साथ साथ यह हमारी त्वचा के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है। हल्दी का फेस पैक हमारे चेहरे के लिए बहुत ही अच्छा होता है। आइये इसे विस्तार से जानते है।
गोरी त्वचा के लिए दूध और हल्दी फेस पैक – Turmeric and Milk Face Pack For Beautiful Skin in Hindi
कच्चे दूध और हल्दी से बना यह उबटन त्वचा की क्लींजिग करने और त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए जरुरी होता है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए भी लाभकारी होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच चंदन का पाउडर, 2 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, 2 चम्मच दूध लेकर मिलाएं और 15 मिनट तक त्वचा पर लगा कर रखने के बाद चेहरा धो लें। इससे त्वचा गोरी और खूबसूरत बनती हैं।
(और पढ़े – हल्दी और दूध के फायदे और नुकसान)
खूबसूरत त्वचा के लिए हल्दी उबटन का स्क्रब- Turmeric Face Scrub for Beautiful Skin in Hindi
हल्दी में एक्सफोलिएट करने वाले तत्व मिलाकर स्क्रब भी किया जाता है जिससे त्वचा खूबसूरत बनती है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच ओटमील, 3 चम्मच बेसन, 2 चम्मच चंदन का पाउडर, आधा चम्मच हल्दी और 2 चम्मच खीरे का रस एक कटोरी में लेकर मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। इसे सप्ताह में एक बार प्रयोग में ला सकते हैं।
(और पढ़े – होममेड फेस मास्क और स्क्रब बनाने के तरीके)
चेहरे को मॉइश्चराइजर करने के लिए हल्दी फेस पैक – Turmeric Face Pack for Moisturizer skin in Hindi
हल्दी में दूध और बादाम मिलाकर इसे बनाया जाता है। यह उबटन त्वचा का पर्याप्त मात्रा में पोषण देता है। इसे बनाने के लिए दूध में कुछ घंटों तक बादाम भिगोकर रखें और फिर इन्हें छिलकर इनमें तुलसी पाउडर और तिल का तेल डालकर इन्हें आपस में मिलाएं। अब इस मिश्रण को पीस लें और पेस्ट बनाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। इसका इस्तेमाल सप्ताह में 3 बार कर सकते हैं।
(और पढ़े – ऑयली स्किन होने के कारण और छुटकारा पाने के घरेलू उपाय)
बेसन, हल्दी व मलाई फेस मास्क – Turmeric Face Mask for Beautiful Skin in Hindi
उबटन फेसमास्क का इस्तेमाल दो सप्ताह तक लगातर करने पर परिणाम नजर आते हैं। यह त्वचा की रंगत को निखारता है और आपको खूबसूरत बनाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच आटा, 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन का पाउडर, आधा चम्मच हल्दी और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर फेसमास्क बना लें और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धो लें। ऐसा करने से त्वचा खूबसूरत बनती हैं।
(और पढ़े – गोरा होने के घरेलू उपाय और नुस्खे )
टैनिंग रिमूवर हल्दी फेस पैक – Turmeric Face Pack for Tan Removal in Hindi
टैनिंग खत्म करने के लिए भी हल्दी का उबटन फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी में 1 चम्मच दूध मिलाएं और 1 चम्मच चंदन का पाउडर डालें। अब मिश्रण में 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा उबटन बनाकर त्वचा पर लगा लें। 10 मिनट तक सूखने के बाद नहा लें इससे त्वचा टैनिंग फ्री हो जाती है।
(और पढ़े – भिंडी फेस पैक झुर्रियां खत्म करने के लिए, जानिए कैसे करे प्रयोग)
मुंहासों और पिंपल्स को ठीक करने के लिए नीम और हल्दी फेस पैक – Neem Turmeric Face Pack for pimples in Hindi
त्वचा से मुंहासों और पिंपल्स की समस्या को खत्म करने के लिए हल्दी और नीम का फेसमास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए एक कटोरी में एक चौथाई चम्मच नीम पाउडर, 1 चम्मच मेथी पाउडर, 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर,1 चम्मच नारियल का तेल,1 चम्मच कैस्टर ऑयल,1 चम्मच बेसन को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखनें के बाद चेहरा धो लें जिससे त्वचा खूबसूरत बनती है।
(और पढ़े – संतरे के छिलके के फायदे रूप निखारने के लिए)
गोरी त्वचा के लिए हल्दी और चंदन का फेस पैक – Turmeric-sandalwood power Ayurvedic Ubtan For fair skin in Hindi
त्वचा को गोरा बनाने के लिए यह सबसे आसान उबटन विधि है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच मिल्क क्रीम, 1 चम्मच गुलाब जल एक कटोरी में ले कर मिला लें और इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर रखने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो ले। यह त्वचा को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए अत्यंत उपयोगी होता है।
(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार)
चेहरे से बालों को ख़त्म करने के लिए नींबू और हल्दी फेस पैक – Lemon and Turmeric Face Pack for hair removal in Hindi
त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए और अतिरिक्त बालों को खत्म करने के लिए हल्दी और नींबू का उबटन बना सकते हैं। इसके लिए 1-2 चम्मच नींबू का रस,1 चम्मच मिल्क क्रीम, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 2 चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर स्क्रब करें और पिल-ऑफ मास्क की तरह उतारें। जिससे मास्क उतारते हैं तो आप त्वचा के अतिरिक्त बाल साफ हो जाते हैं। यह एक हेयर रिमूवर की तरह काम करता है। (और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका)
त्वचा की झुर्रियों को कम करने के लिए हल्दी और आटे का उबटन- Turmeric- wheat gram Ubtan For Wrinkles in Hindi
यह उबटन त्वचा की झुर्रियों को कम करने के लिए लाभकारी होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच आटा, 1 चम्मच बेसन,1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। मास्क सूखने के बाद चेहरा अच्छी तरह से धो लें। इस मास्क का इस्तेमाल आप सप्ताह में 3 बार कर सकते हैं।
(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Which face pack of turmeric is best for oily skin