Types of Pregnancy in Hindi हर महिला की चाहत होती है की वह गर्भधारण करे और अपने बच्चे को जन्म दे, जो की उसके लिए बहुत ही आनंद की बात होती है। जो भी महिलाएं फ़र्स्ट टाइम प्रेग्नेंट होती है उनमें से अधिकतर महिलाओ को प्रेग्नेंसी की जानकरी और प्रकार के बारे में (Types of Pregnancy) पूर्ण जानकारी नहीं रहती है।
अगर आपने हाल के कुछ दिनों में ही सहवास किया है ताकि आप गर्भवती हो सकें। और आप यह जानना चाहती हैं कि आपके गर्भाशय में गर्भ ठहरा या नहीं तो आपको कुछ लक्षणों को पहचानना होगा। प्रेग्नेंसी की जानकरी और प्रकार को जानकर और गर्भधारण के कुछ लक्षण होते हैं जिनको पहचान कर आप पता कर सकती हैं कि आप गर्भवती हुई हैं या नहीं। तो आइये जानते हैं कि कौंन से हैं गर्भवती होने लक्षण।
प्रारंभिक संकेत शुरुआती पीरियड्स रूकने के बाद उलटियां और घबराहट होना, सुबह के समय कमजोरी या शरीर में ढीलापन ये लक्षण गर्भावस्था के चौथे से आठवें सप्ताह में दिखाई देने लगते हैं, स्तनों में पीङा व तनाव होना सामान्य बात है व प्रारंभिक लक्षण के रूप में माना जाता
प्रेग्नेंसी के बारे में पूर्ण जानकारी रखना हर महिला के लिए जरूरी होता है क्योंकि तभी गर्भवती अपना और अपने बच्चे का पूरी तरह से ख्याल रख पाती है।
इसके लिए समय समय पर अपने डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करे। ताकि आपको प्रेगनेंसी की सही स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
प्रेग्नेंसी के समय पर महिला के साथ कई प्रकार की समस्याएं आती है। जिसके लिए उसे सजग रहने की आवश्यकता होती है। आपको बता दे की प्रेगनेंसी भी कई प्रकार की होती है। तो चलिए विस्तार से जानते है।
(और पढ़े – प्रेगनेंसी टेस्ट किट का उपयोग)
प्रेग्नेंसी की जानकरी और प्रकार Types of Pregnancy in Hindi के बारे में –
(और पढ़े – एक्टोपिक प्रेगनेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था) के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव)
(और पढ़े – नॉर्मल डिलीवरी करने के उपाय)
(और पढ़े – जानिए सामान्य प्रसव के बाद योनि में होने वाले बदलाव के बारे मे)
(और पढ़े – क्या सच में गोरा बच्चा पैदा करने का उपाय है गर्भावस्था में केसर का सेवन?)
उपर आपने जाना प्रेग्नेंसी की जानकरी और प्रकार Types of Pregnancy के बारे में अगर आप भी अपनी प्रेग्नेंसी की फर्स्ट स्टेज में है तो अपना ध्यान रखे और अपने डॉक्टर की सलाह लें।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…