अपर लिप्स यानि होंठों के ऊपर का कालापन कैसे हटाए? होंठों का ऊपरी हिस्सा धूप और प्रदूषण के कारण कई बार काला पड़ जाता हैं, जो देखने में अच्छा नहीं लगता। लिप्स के ऊपर का कालापन आपकी सुंदरता को ख़राब कर सकता है। यदि आप भी डार्क अपर लिप्स से हैं परेशान और इसे दूर करना चाहती हैं तो होठों के आस पास के कालेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Dark Upper Lips in Hindi) को आजमा सकती हैं। आइये जानते है कि अपर लिप्स पिग्मेंटेशन से कैसे छुटकारा पाएँ।
अपर लिप्स का कालापन दूर करने के लिए आप निम्न घरेलू उपायों को अपना सकती है। ये तरीके होंठों के ऊपर का कालापन को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
(यह भी पढ़ें – चेहरे का कालापन कैसे दूर करें घरेलू उपाय)
होंठों के ऊपर के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए नींबू बहुत अच्छा उपाय है। कई शोधों में ये साबित हुआ है, कि नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और विटामिन सी के कारण ये एक नेचुरल ब्लीच एजेंट है, जो आपके डार्क अपर लिप्स को कम करने में मदद करता है। होठों के आस पास का कालेपन दूर करने के लिए कटोरी में एक नींबू का रस निचोड़ें। इसमें बराबर मात्रा में साफ पानी मिलाएं। इस मिश्रण को लगाने के लिए एक कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें। 20 मिनट तक इसे लगा छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
(और पढ़ें – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका)
हल्दी आपकी त्वचा का उपचार करने में कितती फायदेमंद है, ये तो आप सभी जानते होंगे। हल्दी में मौजूद कुरक्यूमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और डार्क अपर लिप्स से छुटकारा पाने में मदद करता है। अपर लिप्स का कालापन साफ करने के लिए एक कटोरी में आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दूध मिला लें। अब इस पेस्ट को होठों के आस पास के हिस्से पर लगाएं और मुलायम हाथों से मसाज करें। 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।
(और पढ़ें – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए)
दही होठों के आस पास के कालेपन को बहुत जल्दी दूर करता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की सबसे ऊपरी परत को छीलता है, जो डेड और पिगमेंटेड स्किन से युक्त होती है। नियमित रूप से दही का इस्तेमाल करके अपर लिप्स को गोरा कर सकते हैं।
डार्क अपर लिप्स से छुटकारा पाने के लिए दही के साथ ओटमील और नींबू का रस भी लें। एक कटोरी में दो चम्मच दही, एक चम्मच दलिया और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को होंठों के ऊपर लगाएं और 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। हफ्ते में तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराने से अपर लिप्स के कालेपन से मुक्ति मिलेगी।
(यह भी पढ़ें – दही फेस पैक के फायदे और लगाने का तरीका)
अपर लिप्स से कालापन दूर करने के लिए टमाटर, नींबू और दही का फेसपैक बहुत अच्छा घरेलू उपचार है। टमाटर का रस होठों के आस पास के खुले रोमछिद्रों को बंद करने में मदद करता है। वहीं, दही त्वचा को नमी के साथ पोषण देता है। जबकि, नींबू काले धब्बों को हल्का करने में सहायक है।
होंठों के ऊपर का कालापन दूर करने के लिए एक बाउल में तीन चम्मच टमाटर का रस, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दही लें। इन्हें अच्छे से मिला लें और होठों के आस पास लगाएं। 30 मिनट इसे सूखने दें और फिर पानी से धो लें। रोजाना इस प्रक्रिया को करने से डार्क अपर लिप्स से छुटकारा मिलेगा।
(और पढ़ें – टमाटर को चेहरे पर लगाने के फायदे)
आलू आपकी त्वचा के लिए चमत्कारिक घरेलू नुस्खा है। आलू के प्रमुख घटक मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मददगार हैं। होंठों के ऊपर का कालापन हटाने के लिए अपर लिप्स पर आलू का प्रयोग किया जाता है। अपर लिप्स की डार्कनेस को कम करने के लिए सबसे पहले एक आलू को किसें और फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को होंठों के ऊपर लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। फिर इसे साफ पानी से धो लें।
(और पढ़ें – चेहरे पर आलू लगाने के फायदे)
खीरा त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन ए, बी5, सी, ई और के जैसे आवश्यक ऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो सभी प्रकार के स्किन डिस्कलरेशन जैसे काले निशान और काले धब्बे को दूर करके, त्वचा की रंगत में सुधार करता है। अपर लिप्स के कालेपन को दूर करने के लिए एक खीरा, एक चम्मच नींबू का रस, और आधा चम्मच एलोवरा जेल या फिर इसकी जगह गुलाबजल मिलाएं। इस पैक को होंठों के ऊपर लगाएं और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
ऊपर दिए गए होठों के आस पास का कालेपन दूर करने के उपाय करने के बाद, अपने अपर लिप्स को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी हो जाता हैं। आइये अपर लिप्स को मॉइस्चराइज करने के घरेलू तरीके जानते हैं।
(यह भी पढ़ें – मॉइस्चराइजर क्या होता है, लगाने का तरीका, विधि और फायदे)
जिस प्रकार से आप अपने शरीर को मॉइस्चराइज रखने के लिए नारियल के तेल का उपयोग करते हैं। ठीक उसी तरह से नारियल का तेल अपर लिप्स को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। नारियल के तेल की मदद से आपनी त्वचा को हल्का और चमकदार बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
(और पढ़े – नारियल का तेल चेहरे पर लगाने के फायदे…)
जैतून का तेल होठों के आस पास के हिस्से को मॉइस्चराइजर करने में आपकी मदद कर सकता हैं। इस तेल में विटामिन-ई प्रचूर मात्रा में होता है जो अपर लिप्स को गहराई तक पोषण देता है। आप रात में जैतून के तेल के मसाज करें और फिर इसे रात भर लगा रहने दें।
(यह भी पढ़ें – जैतून तेल की मालिश के फायदे)
अपर लिप्स को मॉइस्चराइज करने का मक्खन एक अच्छा घरेलू उपाय है। मक्खन में पायी जाने वाली चिकनाई ड्राई स्किन को नमी प्रदान करती है। आप रात में मक्खन से मसाज करें और फिर इसे रात भर लगा रहने दें।
(और पढ़ें – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल )
बादाम के तेल में विटामिल ई भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं। इसलिए आप होंठों के नीचे और ऊपर के हिस्सों को बादाम का तेल से मॉइस्चराइज करे। आप रात में बादाम के तेल के मसाज करें और फिर इसे रात भर लगा रहने दें।
(और पढ़ें – बादाम तेल के फायदे उपयोग और नुकसान)
अपर लिप्स पर लगाने के लिए आप बाजार से विटामिन ई के कैप्सूल ले आयें। फिर इन कैप्सूल को फोड़कर अपने होठों के आस पास के हिस्से पर लगाएं। विटामिन ई आपकी त्वचा में नमी बनायें रखेगा। अपर लिप मॉइस्चराइज करने के लिए आप रात में विटामिन ई से मसाज करें और फिर इसे रात भर लगा रहने दें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…