हेल्थ टिप्स

यूरिन का कलर कैसा होना चाहिए और जाने पेशाब का रंग बदलने का कारण – All You Need to Know About Urine Colour in Hindi

Urine color in Hindi यूरीन के रंग से जाने अपनी सेहत। हमारे शरीर में बहुत से बदलाव होते है जिसमे से एक है हमारे यूरिन का कलर बदलना। हमारे पेशाब के अलग अलग रंग से हमें यह पता चलता है की कहीं हमें किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी तो नही है। हमारे शरीर में होने वाले बहुत सारे बदलाव भी बहुत सी बीमारियों की तरफ इशारा करते है तो हमें यह जानना बहुत जरुरी है की हमारे यूरिन का कलर किस बीमारी की तरफ इशारा कर रहा है। परन्तु यह जरुरी नहीं है की यूरिन का कलर अगर चेंज है तो हमें कोई बीमारी जरुर होगी कई बार बहुत से खाद्य पदार्थो, दवाईयों और कम पानी पीने से भी पेशाब का रंग में बदलाव नजर आ सकता है।

इसलिए आज इस लेख में हम जानेंगे की यूरिन का कलर कैसा होना चाहिए और यूरिन का कलर बदलने के पीछे क्या कारण हो सकते है।

विषय सूची

1. यूरिन का कलर कैसा होना चाहिए – Urine ka color kaisa hona chahiye in hindi
2. यूरिन कलर बदलने का कारण – urine color badalne ka karan in hindi
3. विभिन्न प्रकार के यूरिन कलर – Vibhinn prakar ke urine color in hindi

यूरिन का कलर कैसा होना चाहिए – Urine ka color kaisa hona chahiye in Hindi

डॉक्टरों के हिसाब से हल्के पीले रंग का यूरिन ही स्वस्थ होने की निशानी होता है जिसकी वजह से स्टैण्डर्ड यूरिन के कलर को यूरोक्रोम नाम दिया गया है, क्योकि आमतौर पर हमारे यूरिन का कलर पीला होता है परन्तु जब हमारा शरीर पूरी तरह से हाइड्रेटेड रहता है तो यूरिन का कलर बिल्कुल हल्का पीला यानि क्लोज टू क्लियर होता है। यूरिन का कलर हल्का पीला होना चाहिए परन्तु जब हमारा शरीर डीहाइड्रेटेड होता है तो आप देखेंगे कि आपका पेशाब एक गहरा एम्बर या यहां तक ​​कि हल्का भूरा रंग का हो रहा है। आपके द्वारा खाए जाने वाले भोजन या दवा में मिले हुए विभिन्न वर्णक (pigment) आपके पाचन तंत्र के माध्यम से किडनी तक ले जाए जाते हैं जहां से किडनी अतिरिक्त पानी और अपशिष्ट पदार्थो को अलग करके यूरिन के द्वारा शरीर से बाहर करती है।

परन्तु अगर आपके यूरिन का कलर ऑरेंज, रेड, ब्लू, ग्रीन, ब्राउन, वाइट या ब्लैक होता है तो आपको तुरन्त डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

(और पढ़े – पेशाब में जलन और दर्द (डिस्यूरिया) के कारण, लक्षण और उपचार…)

यूरिन कलर बदलने का कारण – Urine color badalne ka karan in Hindi

जैसे की हमने पहले बात की के आपके यूरिन का कलर इस बात पर निर्भर करता है की आप कितना पानी पीते है क्योकि अगर आप ज्यादा पानी पीते है तो आपके यूरिन का कलर एकदम हल्का पीला रहेगा लगभग साफ जैसा परन्तु अगर आप कम पानी पीते है तो आपके यूरिन का कलर और गहरे रंग का हो सकता है।

यूरिन का कलर बदलने के कई कारण हो सकते है जिनमें शामिल है-

यूरिन कलर बदलने का कारण डाइट, विटामिन्स और मिनरल्स हो सकते है

हमारी डाइट भी एक बहुत बड़ा कारण है यूरिन कलर बदलने का क्योकि हम कई तरह के प्राकृतिक पदार्थो का सेवन करते है जैसे जामुन और चुकंदर का रंग वर्णक (pigment) के साथ क्रिया करता है और रंग बदलने की कोशिश करता है। भारी प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ (highly processed foods) में डाई की उच्च मात्रा होती है, जिसकी वजह से यह डाई वर्णक के साथ क्रिया करता है जिससे यूरिन का कलर बदल सकता है।

विटामिन बी, जैसे राइबोफ्लेविन (बी -2) और कोबालामिन (बी -12), को फ्लोरोसेंट पीले-हरे रंग के यूरिन का कारण भी माना जा सकता है।  और यदि आप सप्लीमेंट या मल्टीविटामिन लेते हैं, तो यह आपके चमकीले रंग के यूरिन का स्रोत हो सकते हैं।

अतिरिक्त बीटा कैरोटीन या विटामिन सी यूरिन के गहरे पीले या नारंगी रंग का होने का कारण बनता है। बीटा कैरोटीन, जिसे शरीर में विटामिन ए में परिवर्तित किया जाता है, पीले और नारंगी खाद्य पदार्थों जैसे गाजर और शकरकंद में पाया जाता है।

खट्टे फलों के अलावा, विटामिन सी टमाटर, स्ट्रॉबेरी, और ब्रोकोली जैसे खाद्य पदार्थों में भी पाया जाता है। जो स्वास्थ्य को ठीक रखता है और हानिकारक बीमारियों से बचाता है।

(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व , जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…)

पेशाब का रंग बदलने का कारण व्यायाम भी हो सकता है

व्यायाम करने से भी यूरिन के कलर में बदलाव हो सकता क्योकि यदि आप कसरत के बाद भरपूर मात्रा में पानी नहीं पीते हैं, तो हमारा शरीर डीहाइड्रेट हो सकता है और यह गहरे रंग के यूरिन का कारण बन सकता है। भरपूर पानी पिए बिना अत्यधिक व्यायाम करना एक गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है, जो मांसपेशियों के टूटने की वजह बन सकता है। कोला या चाय के रंग वाले पेशाब की वजह से मांसपेशियों में गंभीर दर्द हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो आपको तत्काल डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

(और पढ़े – बॉडी फिटनेस टिप्स इन हिंदी…)

यूरिन कलर बदलने का कारण दवाएं भी हो सकती है

ओवर-द-काउंटर और प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएं भी आपके पेशाब के कलर को ब्राइट या अधिक ब्राइट बना सकती हैं। इसमें एंटीबायोटिक्स, जुलाब (laxative) और कैंसर का इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ कीमोथेरेपी दवाएं शामिल हो सकती हैं।

उदाहरण के तौर पर, दवा फेनाज़ोपाइरिडिन (पाइरिडियम) का ज्यादातर उपयोग आमतौर पर पेशाब पथ के संक्रमण (यूटीआई) से होने वाली असुविधा के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग करने से नारंगी रंग का पेशाब हो सकता है।

(और पढ़े – कीमोथेरेपी क्या है फायदे और नुकसान…)

चिकित्सा की स्थिति के कारण भी बदल सकता है यूरिन कलर

आपके यूरिन कलर में परिवर्तन आपके किडनी, लीवर या मूत्राशय (bladder) के कार्य में परेशानी का संकेत हो सकता है। यदि आपका यूरिन बदबूदार है या तेज गंध विकसित कर रहा है, तो आपको मूत्राशय या किडनी में संक्रमण के लक्षण हो सकते है। यह विशेष रूप से सही है की यदि आपको इन संक्रमणों के कोई लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे कि पेशाब करते समय दर्द, बुखार, उल्टी या पीठ में दर्द तो आप  तुरन्त ही डॉक्टर से सलाह लें और इलाज करवाएं।

(और पढ़े – मूत्राशय में संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव…)

गर्भावस्था में भी बदल सकता है यूरिन कलर

कई डॉक्टर यह बताते हैं कि ब्राइट-येलो पेशाब गर्भावस्था के समय का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है। हालांकि, इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई खास अध्ययन नहीं किया गया हैं। इसलिए गर्भावस्था को यूरिन कलर बदलने का महत्वपूर्ण कारण नहीं मान सकते है।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी (गर्भावस्था) के शुरूआती लक्षण…)

विभिन्न प्रकार के यूरिन कलर – Vibhinn prakar ke urine color in Hindi

यूरिन के कलर के कई प्रकार होते है जिनसे यह पता लगाया जा सकता है की कहीं यह कोई गंभीर बीमारी के संकेत तो नहीं है, विभिन्न प्रकार के यूरिन कलर की सूचि निचे दी गयी है-

पेशाब का हल्का पीला या साफ कलर होना – Urine ka colour light yellow hona in Hindi

यदि आपके यूरिन का कलर हल्का पीला या एकदम साफ़ है तो इसका मतलब है की आप एकदम स्वस्थ है और ठीक से पानी पी रहे है।

(और पढ़े – पानी पीने का सही समय जानें और पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित कैसे करें…)

यूरिन का पीला कलर होना – Urine ka colour yellow hona in Hindi

यदि आपके यूरिन का कलर थोड़ा ज्यादा पीला है तो इसका अर्थ है की आप पानी कम पी रहे है और आपका शरीर डीहाइड्रेट हो रहा है, इससे बचने के लिए आपको अधिक से अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेने की आवश्यकता है।

(और पढ़े – पानी की कमी (निर्जलीकरण) क्या है, लक्षण, कारण और इलाज…)

पेशाब का गहरा पीला कलर होना – Urine ka colour Dark yellow hona in Hindi

यदि आपके यूरिन का कलर गहरा पीला है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और तुरन्त डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए क्योकि यह लक्षण लीवर सम्बन्धी बीमारी के या हेपेटाइटिस (hepatitis) के हो सकते है।

(और पढ़े – लीवर की कमजोरी कारण लक्षण और दूर करने के उपाय…)

यूरिन का दुधिया सफेद कलर होना – Urine ka colour Milk white hona in Hindi

यदि आपके यूरिन का कलर दुधिया सफेद रंग का है तो तुरन्त डॉक्टर को दिखाए क्योकि यह यूरिन मार्ग में संक्रमण (UTI) और किडनी स्टोन के लक्षण हो सकते है।

(और पढ़े – मूत्र पथ संक्रमण (यूटीआई) के कारण, लक्षण और उपचार…)

पेशाब का लाल या गुलाबी कलर होना – Peshab ka rang lal or pink hona in Hindi

इस तरह का लाल या गुलाबी यूरिन कलर तब आता है जब आपने भोजन में चुकन्दर या जामुन खाया हो, परन्तु अगर आपने इन खाद्द पदार्थो का सेवन नही किया है तो यह यूरिन में रक्त आने का संकेत हो सकता है या फिर कभी कभी ज्यादा एक्सरसाइज करने से या किडनी में स्टोन की वजह से भी लाल रंग का यूरिन आ सकता है। अगर आपको सही वजह समझ ना आये तो आप डॉक्टर की सलाह ले सकते है।

(और पढ़े – फिट रहने के लिए सिर्फ दस मिनट में किए जाने वाले वर्कआउट और एक्सरसाइज…)

यूरिन का नारंगी कलर होना – Peshab ka rang Orange hona in Hindi

यदि आपके यूरिन का कलर नारंगी हो रहा है तो इसका मतलब यह हो सकता है की आप यूरिन से सम्बंधित किसी प्रकार की बीमारी की दवा ले रहे है। इस तरह का नारंगी कलर कभी कभी गाजर खाने या उसका रस पीने से भी हो सकता है।

(और पढ़े – गाजर के जूस के फायदे और नुकसान…)

पेशाब का ब्राउन कलर होना – Urine ka colour Brown hona in Hindi

यूरिन की बीमारियों को ठीक करने के लिए ली जाने वाली दवाईयों की वजह से भी कभी कभी हमारा यूरिन भूरे रंग में बदल जाता है। यह स्थिति कोई खास चिंताजनक नहीं होती है।

यूरिन का गहरा बैंगनी कलर होना – Urine ka colour Dark purple hona in Hindi

पोर्फिरीया ( porphyria ) नामक एक स्थिति के कारण भी यूरिन गहरे बैंगनी रंग का दिखाई देता है। पोर्फिरीया एक दुर्लभ प्रकार का मेटाबोलिक विकार है।

(और पढ़े – ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से हो सकते है ये नुकसान…)

पेशाब का हरा कलर होना – Peshab ka rang Green hona in Hindi

कुछ दवाईयों और भोजन में मिलाने वाले रंगों की वजह से भी यूरिन में हरा रंग आ सकता है, परन्तु कभी कभी यह यूरिनरी ट्रैक्ट में बैक्टीरिया के इन्फेक्शन की वजह से भी यूरिन में हरा रंग आने की संभावना हो सकती है।

यूरिन का नीला कलर होना – Urine ka colour Blue hona in Hindi

यूरिन में नीला कलर भी भोजन और दवाईयों में विभिन्न तरह के रंग मिलाने से आ सकता है, परन्तु यह हाइपरकैल्सिमिया या ब्लू डायपर सिंड्रोम के भी लक्षण हो सकते है।

पेशाब का काला कलर होना – Urine ka color Black hona in Hindi

बहुत अधिक मात्रा में रुबर्ब या एलोवेरा का सेवन करने से यूरिन का कलर काला हो सकता है, और अधिक मात्रा में कॉपर या फिनॉल विषाक्तता (toxicity) वाले पदार्थ जिसे मेलेनोमा भी कहा जाता है की वजह से यूरिन का काला रंग आ सकता है जिसे मेलेनुरिया कहा जाता है।

नोट- बताये गये कारणों के आलावा भी कई अन्य कारण हो सकते है पेशाब का रंग चेंज होने के इसलिए अगर आपको यूरिन का कलर असामान्य लगता है तो डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

(और पढ़े – एलोवेरा के फायदे और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago