जड़ीबूटी

वच के फायदे और नुकसान – Vacha (Sweet Flag) ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

वच के फायदे और नुकसान – Vacha (Sweet Flag) ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

Sweet Flag ke Fayde Aur Nuksan in Hindi वच एक औषधी है जिसका उपयोग प्रचीन समय से ही ऋषि-मुनियों के द्वारा किया जा रहा है। विशेष रूप से आप और हम इसे धार्मिक अनुष्‍ठान के समय उपयोग करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि वच के स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। वच के फायदे मस्तिष्‍क के लिए टॉनिक की तरह होते हैं। यह हमारी स्‍मृति और बुद्धि में सुधार करता है। इसके अलावा इसका उपयोग मिर्गी और सिर दर्द के इलाज में भी किया जाता है। यह उल्‍टी को नियंत्रित करने और मधुमेह के लक्षणों को भी कम कर सकता है। इस लेख में आप वच के फायदे और नुकसान की जानकारी प्राप्‍त करेंगे।

विषय सूची

1. वच क्‍या है – Vacha Kya Hai in Hindi
2. वच का पौधा – Vacha plant in Hindi
3. वच के पोषक तत्‍व – Sweet Flag (Vacha) Nutrients value in Hindi
4. वच के फायदे – Sweet Flag Benefits in Hindi

5. वच के नुकसान – Vacha Ke Nuksan in Hindi

वच क्‍या है – Vacha Kya Hai in Hindi

यह एक औषधीय जड़ी बूटी है जिससे अंग्रेजी में कैलामस या स्‍वीट फ्लैग के नाम से जाना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम एकोरस कैलामस (Acorus Calamus) है। यह एक शक्तिशाली नॉट्रोपिक जड़ी बूटी है। इसकी जड़ों में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो स्‍मृति संज्ञान, बुद्धि, आवाज और अन्‍य मानसिक क्षमताओं में सुधार के लिए आयुर्वेदिक दवा के रूप में उपयोग किया जाता है।

वच का पौधा – Vacha plant in Hindi

औषधीय रूप में उपयोग किये जाने वाले वच बारहमासी पौधे से प्राप्‍त होता है। इस पौधे की लंबाई 30-100 सेमी (लगभग 12-39 इंच) होती है। इसकी पत्तियां गुच्‍छों के रूप में होती है जो जड़ से निकलती हैं। इनकी पत्तियों का रंग हरा पीला होता है। इसकी पत्तियां देखने में तलवार के आकार की तरह होती हैं। यह एक प्राकर का दलदल में होने वाला पौधा है जिस पर ठोस और त्रिभुजाकार फूल होते हैं। जिन पर बेलनाकार फल आते हैं जिनकी लंबाई लगभग 5-10 सेमी होती है। आइए जाने वच में मौजूद पोषक तत्‍व क्‍या हैं।

बच के पोषक तत्‍व – Sweet Flag (Vacha) Nutrients value in Hindi

यह पौधा बहुत से पोषक तत्‍वों और रसायनों का संग्रह माना जाता है। इसकी जड़ों में बीटा-एसरोन, बीटा-गुर्जुनिन, Z-सारोन, अरिस्‍टोलिन, E-सारोन, सीक्‍वस्‍टरपेन्‍स-नॉरवेस्‍टेस्‍टरपाइन कैलामुसिन ए-एच (sequesterpenes-norsequesterpine calamusin A-H) और बीटा-डॉकोस्‍टरोल शामिल होते हैं।

बच के फायदे – Sweet Flag Benefits in Hindi

विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के लिए वच का उपयोग किया जाता है। इससे प्राप्‍त होने वाले लाभों की सूची बहुत लंबी है। भारत के अलावा अन्‍य देशों में वच का उपयोग विभिन्‍न प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के उपचार के लिए प्रमाणित औषधी के रूप में उपयोग की जाती है। आइए विस्‍तार से जाने वच के फायदे जो मानव जीवन को स्‍वस्‍थ्‍य और निरोगी बनाए रखने में मदद करते हैं।

बच औषधि बेनिफिट्स फॉर स्किन – Vacha Powder Benefits For Skin in Hindi

बच औषधि बेनिफिट्स फॉर स्किन - Vacha Powder Benefits For Skin in Hindi

आज के इस दौर में शारीरिक सुंदरता बहुत अधिक महत्‍व करती है। यह आपके व्‍यक्तिगत जीवन के साथ ही आपके व्‍यवसायिक जीवन को भी प्रभावित कर सकती है। आप अपनी त्‍वचा को सुंदर बनाने के लिए वच का उपयोग कर सकते हैं। आपकी सुंदरता को कम करने का प्रमुख कारण मुंहासे होते हैं जो कि नव युवक और युवतीयों में आम होते हैं। मुंहसों का इलाज इस औषधीय जड़ बूटी से किया जा सकता है। इसके लिए आप वच को पीस कर पाउडर बना लें। अब इसे चावल के आटे के साथ बराबर मात्रा में लें और गाय के दूध के साथ एक पैस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को मुंहासों के ऊपर लगाएं। यदि नियमित रूप से इसका इस्‍तेमाल किया जाए तो 3 दिनों के अंदर ही मुंहासों का उपचार किया जा सकता है। आप भी वच का उपयोग कर मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं।

(और पढ़े – मुँहासे में आहार प्रमुख भूमिका निभाता है जाने कैसे…)

स्वीट फ्लैग के फायदे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Sweet Flag Benefits For Brain Health in Hindi

स्वीट फ्लैग के फायदे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए - Sweet Flag Benefits For Brain Health in Hindi

जैसा कि आप जानते हैं कि वच विशेष रूप से मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। इसका नियमित उपभोग मानसिक क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इस जड़ी बूटी में याद रखने की क्षमता, दिमाग को तेज करने की क्षमता और मस्तिष्‍क को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के गुण होते हैं। आप इस बुद्धि वर्धक औषधी का उपयोग कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। इस उद्देश्‍य के लिए ½ वच पाउडर और ¼ चम्‍मच ब्राह्मी पाउडर लें। इन दोनों को अच्‍छी तरह मिलाने के बाद मक्‍खन और मिश्री के साथ उपभोग करें। आप इस औषधीय मिश्रण का उपभोग सुबह के समय कर अतिरिक्‍त लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। यह आपकी स्‍मृति, बुद्धि और दिमाग को तेज करने में सहायक होता है।

(और पढ़े – मानसिक रोग के लक्षण, कारण, उपचार, इलाज, और बचाव…)

वच जड़ी बूटी का उपयोग नपुंसकता को दूर करे – Vacha Herb Benefits For Impotence in Hindi

वच जड़ी बूटी का उपयोग नपुंसकता को दूर करे - Vacha Herb Benefits For Impotence in Hindi

विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य लाभों में यौन स्‍वास्‍थ्‍य भी शामिल होता है। यौन स्‍वास्‍थ्‍य में कमजोरी किसी भी व्‍यक्ति के लिए सहज नहीं होती है विशेष रूप से नपुंसकता की समस्‍या। लेकिन वच जड़ी बूटी का उपयोग कर नपुंसकता का इलाज किया जा सकता है। यह यौन जीवन को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है। इस समस्‍या के निदान के लिए आप वच, अश्वगंधा (Withania Somnifera), पिप्‍पली (Piper longum), सौसुरा लप्‍पा (Saussurea Lappa) और धतूरा के बीज की बराबर मात्रा लें। इन सभी को मिलाकर बारीक पाउडर तैयार करें। नियमित रूप से इस पाउडर की 1 ग्राम मात्रा को गाय के घी (10 ग्राम) के साथ मिलाकर रोजाना पुरुष जननांग पर हल्‍की मालिश करें। इस प्रक्रिया को लगभग 21 से 41 दिन तक जारी रखें। यह पुरुषों की नपुंसकता को दूर करने का प्रभावी और सरल उपाय हो सकता है।

(और पढ़े – इरेक्टाइल डिसफंक्शन नपुंसकता (स्तंभन दोष) कारण और उपचार…)

बच औषधि के गुण भूख बढ़ाने में मदद करे – Sweet Flag Benefits For Appetite in Hindi

बच औषधि के गुण भूख बढ़ाने में मदद करे - Sweet Flag Benefits For Appetite in Hindi

क्‍या आप भूख की समस्‍या से परेशान हैं। जिन लोगों को भूख की कमी होती है उनके लिए वच किसी औषधी से कम नहीं है। हालांकि वच अकेले ही आपकी भूख नहीं बढ़ा सकता है लेकिन अन्‍य जड़ी बूटीयों के साथ मिलाकर इसका सेवन करने से यह बहुत ही फयादेमंद होती है। भूख की कमी को दूर करने के लिए आप कैलमस रूट, हींग (Asafoetida), एकोनिटम (Aconitum Heterophyllum), पिप्‍पली, काली मिर्च, अदरक, हरीतकी, सौंचल नमक की 10-10 ग्राम मात्रा लें। इन सभी को अच्छी तरह से मिलाकर एक पाउडर तैयार करें। नियमित रूप से सबुह और शाम के भोजन के बाद इस पाउडर का सेवन करें। यह आपकी भूख को बढ़ाने और अपचन आदि की समस्‍या को दूर करने में मदद करता है। इस तरह से आप अपने पेट के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए वच का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

वच का उपयोग करता है तनाव को दूर करे – Acorus Calamus Benefits For Depression in Hindi

वच का उपयोग करता है तनाव को दूर करे - Acorus Calamus Benefits For Depression in Hindi

आप अपने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए वच का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह तनाव से छुटकारा पाने का सबसे अच्‍छा तरीका हो सकता है। वच तंत्रिका को शांत करने के लिए जाना जाता है इसके अलावा यह स्‍मृति में भी सुधार कर सकता है। वच में किसी टॉनिक के समान ही गुण होते हैं इसलिए यह किसी व्‍यक्ति को तनाव और अवसाद से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है। इसके अलावा आप वच का उपयोग मिर्गी का उपचार भी कर सकते हैं। इन्‍हीं विशेष गुणों के कारण वच को विभिन्‍न औषधीयों में प्रमुख घटक के रूप में उपयोग किया जाता है। आप भी अवसाद और तनाव जैसी मानसिक समस्‍याओं को दूर करने के लिए वच का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)

बच का चूर्ण के लाभ सर्दी को ठीक करे – Sweet Flag Benefits For Cold in Hindi

बच का चूर्ण के लाभ सर्दी को ठीक करे - Sweet Flag Benefits For Cold in Hindi

आप अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए वच के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने से आप सर्दी बुखार जैसी सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बच सकते हैं। सर्दी होने की स्थिति में वच की बहुत ही कम मात्रा का उपयोग सर्दी को ठीक किया जा सकता है। यह सर्दी के दौरान कफ को दूर कर सर्दी से छुटकारा दिला सकती है। इस समस्‍या का उपचार करने के लिए उबलते पानी में बच का चूर्ण को मिलाएं और इसकी भाप लें। इसके अलावा आप बच के चूर्ण में 1 चम्‍मच मात्रा में शहद मिलाएं और इसका सेवन दिन में दो बार करें। यह आपको सर्दी से तत्‍काल राहत दिला सकता है।

(और पढ़े – सर्दी जुकाम और खांसी के घरेलू उपाय…)

वच के फायदे प्रसव के दौरान – Vacha Ke Fayde For During Delivery in Hindi

वच के फायदे प्रसव के दौरान - Vacha Ke Fayde For During Delivery in Hindi

अक्सर महिलाओं को प्रसव के दौरान बहुत ही कष्‍ट और असुविधा का सामना करना पड़ता है। यह समस्‍या विशेष रूप से बच्‍चे के जन्‍म में होने वाली देरी के कारण होती हैं। इस प्रकार की समस्‍या में अक्‍सर वच का उपयोग किया जाता है। क्‍योंकि वच गर्भाशय संकुचन को प्रेरित करता है जिससे बच्‍चे के जन्म मे मुश्किल या देरी को कम करने में मदद मिलती है। इस प्रकार की समस्‍या बहुत गंभीर होती है क्‍योंकि इस दौरान मां बहुत ही थक जाती है या प्रसव में नहीं जाती है। वच ऐसी परिस्थितियों में मदद करती है और मां आसानी से बच्‍चे को जन्‍म दे सकती है। इसके अलावा यह जड़ी बूटी डिसमोनोरिया (dysmenorrhea) के इलाज में भी प्रभावी होती है।

(और पढ़े – जानिए सामान्य प्रसव के बाद योनि में होने वाले बदलाव के बारे मे…)

वेखंड के फायदे घाव उपचार में – Vekhand Powder Uses For Wound Healing in Hindi

वेखंड के फायदे घाव उपचार में - Vekhand Powder Uses For Wound Healing in Hindi

अपने औषधीय गुणों के कारण वच त्‍वचा संक्रमण का इलाज करने में सहायक होती है। वेखंड का उपयोग घावों के उपचार के लिए किया जा सकता है। घाव उपचार करने के लिए वेखंड के साथ अन्‍य जड़ी बूटीयों का उपयोग किया जाता है। इसके लिए आप सरसों के बीज, हरीतकी (terminaliachebula), वच, हींग (asafetida), मोरिंगा ओलीफेरा (moringaoleifera) आदि को लेना चाहिए। इन सभी को अच्‍छी तरह से पीसने के बाद आंवला रस मिलाकर एक पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को प्रभावित क्षेत्र मे लगाएं और किसी पट्टी से बांध लें। यह आपके घाव की सूजन को कम करने के साथ ही उसे ठीक करने में मदद करता है।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)

वच है सिर दर्द की दवा – Sweet Flag Benefits For Headache in Hindi

वच है सिर दर्द की दवा - Sweet Flag Benefits For Headache in Hindi

प्राचीन समय से ही वच का उपयोग विभिन्‍न औषधीय उपयोग के‍ लिए किया जा रहा है। वच के लाभों में सिर दर्द से राहत दिलाना भी शामिल है। सिरदर्द से राहत पाने के लिए पानी के साथ वच का पेस्‍ट तैयार करें। सिर दर्द के दौरान इस पेस्‍ट को माथे में लगाएं। इस पेस्‍ट के फायदे सिर में भारीपन की भावना, थकान आदि लक्षणों को दूर करने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – सिर दर्द दूर करने के घरेलू उपाय…)

वच के नुकसान – Vacha Ke Nuksan in Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर वच हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होती है।

लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से कुछ दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं।

इसके अलावा कुछ विशेष स्थिति के दौरान वच का उपभोग और उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। जो इस प्रकार हैं:

  • गर्भावस्‍था और स्‍तनपान के दौरान महिलओं को वच के सेवन से बचना चाहिए। क्‍योंकि यह गर्भ या शिशु के लिए सुरक्षित नहीं है।
  • हृदय रोग से ग्रसित व्‍यक्ति को बहुत ही कम मात्रा में वच का उपभोग करना चाहिए। क्‍योंकि अधिक मात्रा में इसका सेवन रक्‍तचाप को कम कर सकता है जिससे आपके हृदय की गति भी कम हो सकती है।
  • अगर आप अवसाद को दूर करने वाली दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो इनके साथ वच का सेवन न करें।
  • अधिक मात्रा में वच का सेवन आपके लिए एसिडिटी का कारण बन सकता है।

(और पढ़े – गर्भावस्था के दौरान खाये जाने वाले आहार और उनके फायदे…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration