Vaginal Boils in Hindi: बालतोड़ एक सामान्य प्रकार का संक्रमण है जो बालों के रोम (follicle) में होता है। यह आमतौर पर प्यूबिक एरिया, प्राइवेट पार्ट्स, लेबिया और योनि के बाहर होता है। शुरूआत में प्राइवेट पार्ट्स की त्वचा पर छोटे और लाल दाने या फफोले निकल आते हैं लेकिन यह बहुत तेजी से बड़े होते हैं और इनमें पस भर जाता है। यह संक्रमण काफी पीड़ादायक होता है, विशेषरुप से तब जब यह जननांगों पर हुआ हो। वास्तव में जब योनि के आसपास बाल तोड़ हो जाता है तो यह हेयर फॉलिकल और ऑयल ग्लैंड को ब्लॉक कर देता है। बालतोड़ होने पर व्यक्ति को चलने, बैठने, कूदने और अचानक उठने में दर्द का अनुभव होता है और वह हमेशा परेशान दिखायी देता है। इस आर्टिकल में हम आपको बालतोड़ के कारण, लक्षण और इसके इलाज के लिए घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
1. प्राइवेट पार्ट्स पर बालतोड़ होने का कारण – Causes of boils on private area in Hindi
2. प्राइवेट पार्ट्स पर बालतोड़ के लक्षण – Symptoms of boils on private area in Hindi
3. प्राइवेट पार्ट्स के बालतोड़ का घरेलू इलाज – Home Remedies of boils on private area in Hindi
- सिंकाई करने से ठीक हो जाता है प्राइवेट पार्ट्स का बालतोड़ – Warm compress for boils on private area in Hindi
- हल्दी है प्राइवेट पार्ट्स के बालतोड़ का घरेलू उपाय – Haldi private parts ke baltod ka gharelu upay in Hindi
- प्राइवेट पार्ट्स के बालतोड़ के घरेलू इलाज के लिए लहुसन – Garlic for boils on private area in Hindi
- अरंडी के तेल से करें प्राइवेट पार्ट्स के बालतोड़ का इलाज – Castor Oil private parts ke baltod ka ilaj in Hindi
- नीम से करें गुप्तांग के बालतोड़ का घरेलू इलाज – Neem guptang ke baltod ka gharelu ilaj in Hindi
- प्याज है गुप्त अंग के बालतोड़ के लिए घरेलू उपाय – Pyaj guptang ke baltod ke liye gharelu upay in Hindi
प्राइवेट पार्ट्स पर बालतोड़ होने का कारण – Causes of boils on private area in Hindi
बालतोड़ बहुत ही सामान्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय हो सकती है। बालतोड़ वास्तव में विभिन्न कारणों से होता है इसलिए यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी एक कारण से ही बालतोड़ हो। आइये जानते हैं प्राइवेट पार्ट्स पर बालतोड़ होने के मुख्य कारण क्या हैं।
- प्राइवेट पार्ट्स में बालतोड़ बैक्टीरिया के कारण होता है। प्यूबिक एरिया में स्टैफिलोकोकस ऑरियस, एस्चेरिचिया कोलाई और क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस नामक बैक्टीरिया के कारण इंफेक्शन होता है जिससे यह समस्या हो जाती है।
- जननांगों के बालों के फोलिकिल्स में जब बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं तब बालतोड़ होता है।
- प्यूबिक एरिया के बालों को शेविंग या फिर वैक्सिंग के जरिए साफ करने से यहां जलन उत्पन्न हो जाती है। इसके बाद यहां दाने निकल आते हैं और फिर वे बड़े होने लगते हैं जिसके कारण प्यूबिक एरिया के बाल अपने आप खिंच कर टूट जाते हैं और बालतोड़ हो जाता है।
- योनि के द्वार के पास स्थित बार्थोलिन ग्लैंड सिस्ट के कारण यहां संक्रमण हो जाता है। संक्रमण के कारण ये ग्रंथियां ब्लॉक हो जाती हैं और इसके आस पास बड़े बड़े गोलाकार सिस्ट बन जाते हैं जिसके कारण बालतोड़ होता है।
- यौन संचारित रोगों के कारण भी जननांगों पर बालतोड़ होता है।
- अगर किसी महिला के प्यूबिक हेयर बहुत मोटे और बड़े हो या फिर वहां की स्किन ऑयली हो तो इसके कारण भी बालतोड़ होता है।
(और पढ़े – बालतोड़ के लक्षण, कारण और इलाज…)
प्राइवेट पार्ट्स पर बालतोड़ के लक्षण – Symptoms of boils on private area in Hindi
प्यूबिक एरिया के बाल को रेजर से साफ करने पर जिस तरह से जलन महसूस होती है ठीक वही लक्षण बालतोड़ होने पर भी महसूस होते हैं। आमतौर पर बालतोड़ होने पर लाल बड़े दाने या फफोले निकल आते हैं और दर्द का अनुभव होता है।
प्राइवेट पार्ट्स पर बालतोड़ होने के निम्न लक्षण हैं।
बालतोड़ होने पर ये लक्षण जरुर दिखायी देते हैं लेकिन बालतोड़ के विकसित होने का कोई निर्धारित समय नहीं है। कुछ महिलाओं में लेबिया, जांघों के बीच और त्वचा पर छोटे छोटे बालतोड़ दिखायी देते हैं और कभी कभी बिना इलाज के भी ठीक हो जाते हैं। जबकि कुछ महिलाओं के जननांगों पर बालतोड़ बहुत तेजी से बड़े दाने के रुप में विकसित होते हैं और इनमें पस भर जाता है। ये बिना इलाज के ठीक नहीं होते हैं।
(और पढ़े – योनि के आसपास मुंहासे या फुंसी के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज…)
प्राइवेट पार्ट्स के बालतोड़ का घरेलू इलाज – Home Remedies of boils on private area in Hindi
आमतौर पर बालतोड़ बहुत गंभीर समस्या नहीं है और इसे घर पर ही बहुत आसानी से ठीक किया जा सकता है। अगर आपने शुरुआत में बालतोड़ की अनदेखी की हो और इसकी वजह से बालतोड़ गंभीर स्थिति में पहुंच गया हो तो आपको अतिशीघ्र डॉक्टर को दिखाना चाहिए। हालांकि शुरुआत में बालतोड़ का घर पर इलाज करने से यह बहुत जल्दी ही ठीक हो जाता है। आइये जानते हैं बालतोड़ का घरेलू उपाय क्या है।
सिंकाई करने से ठीक हो जाता है प्राइवेट पार्ट्स का बालतोड़ – Warm compress for boils on private area in Hindi
बालतोड़ को जल्दी करने के लिए सबसे आसान तरीका है नियमित रुप से सिंकाई करना। बालतोड़ से प्रभावित हिस्से पर सिंकाई करने से गर्माहट के कारण उभरे हुए छिद्र पर दबाव पड़ता है और धीरे धीरे त्वचा की सतह से खून निकलना बंद हो जाता है। यदि आप रोजाना बालतोड़ 7 से 10 मिनट तक गर्म पानी में नमक डालकर या कपड़े में सेंधा नमक का टुकड़ा लपेटकर सिंकाई करते हैं तो यह बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा। बालतोड़ वाले हिस्से पर सिंकाई करने से जब खून का प्रवाह बढ़ता है तो दर्द और सूजन भी खत्म हो जाता है।
(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)
हल्दी है प्राइवेट पार्ट्स के बालतोड़ का घरेलू उपाय – Haldi private parts ke baltod ka gharelu upay in Hindi
हल्दी आमतौर पर बहते हुए खून को साफ करने में बहुत सहायक होती है। इसके अलावा इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण पाये जाते हैं जो बालतोड़ पर जीवाणुओं को जमा नहीं होने देती है और बीमारियों से बचाती है। हल्दी के प्रयोग से बालतोड़ वाले हिस्से पर सूजन नहीं होती है और यह इसे जल्दी से ठीक करने में प्रभावी रुप से कार्य करती है। माना जाता है कि बालतोड़ के इलाज में हल्दी दर्दनिवारक टैबलेट की तरह काम करती है। आप हल्दी का पेस्ट बालतोड़ पर लगा सकते हैं या फिर दूध में हल्दी मिलाकर पीने से भी बालतोड़ ठीक हो जाता है। एक हफ्ते तक रोजाना बालतोड़ पर हल्दी का पेस्ट लगाने से यह बहुत जल्दी इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
(और पढ़े – हल्दी के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)
प्राइवेट पार्ट्स के बालतोड़ के घरेलू इलाज के लिए लहुसन – Garlic for boils on private area in Hindi
लहसुन का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही बालतोड़ को ठीक करने के लिए किया जा रहा है। लहसुन में कुछ ऐसे विशेष तत्व एवं गुण पाए जाते हैं जो सूक्ष्म जीवों के हमले से बालतोड़ को बचाते हैं। बालतोड़ के घरेलू उपाय के लिए लहसुन की कुछ कलियां लें और इन्हें पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालतोड़ पर दिन में चार से पांच बार लगाएं। इससे आपका बालतोड़ बहुत ही जल्द ठीक हो जाएगा और आपको दर्द एवं सूजन से मुक्ति मिल जाएगी।
(और पढ़े – लहसुन के फायदे और नुकसान…)
अरंडी के तेल से करें प्राइवेट पार्ट्स के बालतोड़ का इलाज – Castor Oil private parts ke baltod ka ilaj in Hindi
यह तेल बहुत आसानी से सुलभ हो जाता है और बालतोड़ का एक बढ़िया इलाज है। अरंडी के तेल के विलयन में घावों को आराम पहुंचाने वाले औषधीय गुण पाये जाते हैं। बालतोड़ पर अरंडी का तेल लगाने से यह पीड़ा को कम करता है। इसमें एंटीवायरल गुण पाया जाता है जो बालतोड़ होने पर घाव को बढ़ने नहीं देता है और सूजन को कम करके उसे संकुचित करने का कार्य करता है। दो बूंद अरंडी के तेल को हल्का गर्म करके उसे बालतोड़ पर लगाएं, आपको जल्द ही आराम मिलेगा।
(और पढ़े – अरंडी के तेल के फायदे त्वचा और बाल में…)
नीम से करें गुप्तांग के बालतोड़ का घरेलू इलाज – Neem guptang ke baltod ka gharelu ilaj in Hindi
वास्तव में नीम बालतोड़ सहित विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए उपयोगी है। नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीमलेरियल, एंटीफंगल और एंटी इंफ्लैमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी हाइपर ग्लाइसेमिक गुण भी मौजूद होता है। नीम के पत्ती को पीसकर प्राइवेट पार्ट्स पर हुए बालतोड़ पर लगाएं और कुछ देर तक साफ कपड़े या पट्टी से बांधकर रखें। दिन में दो बार यह प्रक्रिया दोहराएं। बालतोड़ पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।
(और पढ़े – नीम के फायदे और नुकसान…)
प्याज है गुप्त अंग के बालतोड़ के लिए घरेलू उपाय – Pyaj guptang ke baltod ke liye gharelu upay in Hindi
प्याज बालतोड़ को ठीक करने के लिए एक बढ़िया और सस्ता उपाय है। इसका कारण यह है कि प्याज में इसेंशियल ऑयल पाया जाता है जिसमें एनाल्जेसिक, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। प्याज का एक टुकड़ा काटें और इसे बालतोड़ पर रखें। इसके बाद इसे पट्टी या किसी कपड़े से बांध दे। दिन में कई बार यह प्रक्रिया दोहराएं, आपका बालतोड़ ठीक हो जाएगा।
(और पढ़े – प्याज के फायदे और नुकसान…)
प्राइवेट पार्ट्स में बालतोड़ होने पर डॉक्टर को कब दिखाना है – When to see doctor if Boils in private parts in Hindi
कुछ लक्षण बताते हैं कि फोड़े को डॉक्टर से अतिरिक्त उपचार की आवश्यकता हो सकती है। हम यहां आपको प्राइवेट पार्ट्स में बालतोड़ कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें देखकर आप समझ सकते है कि आपके गुप्तांग में बालतोड़ की समस्या गंभीर होती जा रही है और आपको इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर को दिखाने की जरुरत है।
इसमें शामिल है:
- बुखार।
- ठंड लगना या पसीना आना।
- फोड़े जो तेजी से बढ़ते है।
- बेहद दर्दनाक फोड़े होना।
- एक फोड़ा जो दो इंच से अधिक चौड़ा है।
- यदि एक फोड़ा जो दो सप्ताह के बाद भी ठीक नहीं हुआ है।
- एक फोड़ा की वजह से आसपास कई फोड़े होने लगते हैं।
(और पढ़े – फोड़े फुंसी का घरेलू उपचार, उपाय और नुस्खे…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
- योनि से जुड़े रोग और उपचार
- प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें
- योनि के साथ कभी नहीं करना चाहिए ये 7 चीजें
- योनि में खुजली के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय
- जांघों के बीच फंगल संक्रमण के लिए घरेलू उपचार
- योनि में सूखेपन का कारण और दूर करने के घरेलू उपाय
- वैजाइना से जुडे़ ये फैक्ट जान कर रह जाएंगी आप हैरान
- योनी में खुजली, जलन और इन्फेक्शन के कारण और घरेलू इलाज
Leave a Comment