बजन बढ़ाना

तेजी से वजन बढ़ाने के लिए खाइये ये आहार – Best Foods To Gain Weight Fast In Hindi

Vajan badhane ke liye kya kya khana chahiye कई लोगों के लिए वजन बढ़ाना उतना ही मुश्किल होता है जितना कि दूसरों के लिए वजन को घटाना। हालांकि अपने आहार में कुछ खास तरह की खाद्य पदार्थ शामिल करने से आपको वजन बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे डाइट प्लान और आहार के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप जल्दी से वजन बढ़ा पाएंगे और मसल्स डेवलप कर पाएंगे वह भी एक स्वस्थ्य तरीके से। तो आइये जानतें हैं वजन बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए।

विषय सूची

  1. वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए नट्स – Weight Badhane Ke Liye Nuts In Hindi
  2. जल्दी वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए आलू और स्टार्च – Potatoes And Starches Vajan Badhane Ka Gharelu Upay In Hindi
  3. जल्दी वजन बढ़ाने के लिए दूध – jaldi Vajan Badhane Ke Liye Milk In Hindi
  4. वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए लाल मांस – Vajan badhane ke liye kya khana chahiye Red Meat In Hindi
  5. मोटा होने के लिए खाना पड़ेगा चावल – Rice To Gain Weight Quickly In Hindi
  6. वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए बींस एंड फलियां – Weight badhane ke liye kya khana chahiye Beans And Legumes In Hindi
  7. जल्दी वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए सालमन और ऑइली फिश – Salmon And Oily Fish for gaining weight in Hindi
  8. प्रोटीन सप्लीमेंट वजन बढ़ाने में फायदेमंद – Protein Supplement Benefits In Gaining Weight In Hindi
  9. अनाज से बनी बार्स खाने से वजन बढ़े – Cereal Bars Helpful In Increase Weight In Hindi
  10. वेट गेन करने के लिए आहार में खाएं डार्क चॉकलेट – Dark Chocolate To increases weight in Hindi
  11. मोटापा बढ़ाने के लिए खाना चाहिए चीज – Vajan badhane ke liye kya khana chahiye Cheese In Hindi
  12. जल्दी वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए अंडे – Whole Eggs benefits for weight gain in Hindi
  13. मोटे होने के लिए खाना चाहिए फुल फेट दही – Full Fat Yogurt For Fast Weight Gain In Hindi
  14. वजन बढ़ाने के लिए होममेड प्रोटीन स्मूदीज – Homemade Protein Smoothies To Gain Weight Naturally In Hindi
  15. मोटा होने के लिए खाना चाहिए हेल्दी फैट्स एंड ऑइल्स – Healthy Fats And Oils Help In Gaining Weight In Hindi

वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए नट्स – Weight Badhane Ke Liye Nuts In Hindi

अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो नट्स एंड नट बटर एक परफेक्ट चॉइस है। सिर्फ मुट्ठी भर बादाम में 7 ग्राम प्रोटीन और 8 ग्राम हेल्दी फेट्स होतें हैं और इनमें बहुत अधिक कैलोरीज होती हैं। और इनके न्यूट्रीशन वैल्यू के कारण ये आपके रोज के खाने या स्नेक में तुरंत 100 कैलोरी शामिल करने में मदद करेंगे।

जल्दी वजन बढ़ाने के लिए आप नट बटर को अपने स्नेक या डिश में शामिल कर सकते हैं जैसे कि स्मूदी, योगर्ट इत्यादि। इस बात का ध्यान रखें कि आप हंड्रेड परसेंट प्योर नट बटर ही ले जिसमें की अतिरिक्त शुगर या एक्स्ट्रा ऑयल्स की मात्रा न मिली हुई हो।

नट और नट बटर एक डिलीशियस और केलोरी से युक्त होते है, जो कि आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे हैं वजन बढ़ाने के तरीके में इन्हें आप कई सारे स्नैक्स और रेसिपी में मिलाकर ले सकते हैं।

(और पढ़े – बादाम को भिगोकर खाने के फायदे और नुकसान…)

जल्दी वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए आलू और स्टार्च – Potatoes And Starches Vajan Badhane Ka Gharelu Upay In Hindi

आलू और स्टार्च से युक्त फूड वजन बढ़ाने के लिए सबसे कम महंगे और आसान उपाय हैं जिनसे आपको आवश्यक कैलोरी सही मात्रा में मिलती है।

आप चाहें तो नीचे दी गई सूची में से किसी भी एक को जल्दी वजन बढ़ाने के लिए चुन सकते हैं –

(और पढ़े – आलू के फायदे और नुकसान…)

जल्दी वजन बढ़ाने के लिए दूध – Jaldi Vajan Badhane Ke Liye Milk In Hindi

दूध को वजन बढ़ाने और मसल मास बनाने के लिए दशकों से इस्तेमाल किया जा रहा है। दूध में फैट, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, विटामिन और मिनरल ये सभी बहुत संतुलित मात्रा में मौजूद होते हैं।

जो लोग अपना मसल मास बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए मिल्क सबसे बेहतरीन प्रोटीन का स्त्रोत है जो कि कैसिइन प्रोटीन और व्हे प्रोटीन दोनों की आपूर्ति करता है। शोध में पाया गया है कि यह आप को मसल बढ़ाने में मदद करता, जब आप वेट लिफ्टिंग भी कर रहे हो। इसके अलावा कई शोध में पाया गया है कि मिल्क, कैसिइन प्रोटीन और वे प्रोटीन सब बड़ी मात्रा में मसल मास बढ़ाने में मदद करतें हैं जो कि प्रोटीन के फायदों से भी कहीं ज्यादा है।

मोटा होने के लिएजब आप ट्रेनिंग कर रहे हो तो वर्कआउट के पहले और बाद में एक या दो गिलास दूध पीना ना भूलें। आप इसे अपने स्नेक के साथ ले सकते हैं या फिर खाने के साथ भी ले सकते हैं।

मिल्क प्रोटीन का बहुत अच्छा स्त्रोत है जिसे आप अपने आहार में शामिल कर सकते हैं क्योंकि इसमें वो दोनों प्रोटींस होते हैं जो मसल बनाने में मदद करतें हैं।

(और पढ़े – दूध के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)

वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए लाल मांस – Vajan badhane ke liye kya khana chahiye Red Meat In Hindi

लाल मांस सबसे ज्यादा मांसपेशियों को बढ़ाने वाले आहार के रूप में माना जाता है, उदाहरण के तौर पर स्टीक के हर 6 ग्राम में  3 ग्राम लियुसीन (Leucine) पाया जाता है। हालांकि इस पर कई जगह बेन है। इसके अलावा रेड मीट में सबसे सर्वश्रेष्ठ डाइटरी क्रियेटीन (Dietary Creatine) मौजूद होता है, जो कि वर्ल्ड में सबसे बेस्ट मसल बढ़ाने वाला सप्लीमेंट के रूप में माना जाता है।

आप मसल बढ़ाने के लिए, रेड मीत की पर्याप्त माता का सेवन जरुर करें जो आपको लीन मीट से ज्यादा केलोरी देगा और वजन बढ़ाने में मदद करेगा।

एक शोध में 100 महिलाओं को 170 ग्राम लाल मांस उनके आहार में शामिल करने दिया गया और उनको 6 हफ्तों के लिए प्रतिदिन रेसिस्टेंस ट्रेनिंग दी गई। इन महिलाओं का मसल मास बढ़ा और साथ ही इनकी क्षमता में 18 परसेंट की बढ़त हुई और इसके अलावा उनके मसल बिल्डिंग हार्मोन Igf-1 में भी बढ़त पाई गई।

लीन और फेटी मीट दोनों प्रोटीन के बहुत अच्छे स्त्रोत है, जिसमें की फेटी मीट ज्यादा कैलोरी देता है और आपको वजन बढ़ाने में मदद करता है।

रेड मीट प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत है जिससे आप बॉडी मसल अच्छे से बढ़ाने में सक्षम होंगे इसमें लियुसीन, जो कि अमीनो एसिड है, मौजूद है और यह मसल प्रोटीन सिंथेसिस को उत्तेजित करता है। लाल मांस में जितना फेट होगा उसमें उतनी ही ज्यादा कैलरी होगी जो मसल और वेट बढ़ाने में मदद करेगा।

(और पढ़े – चिकन के फायदे और नुकसान…)

मोटा होने के लिए खाना पड़ेगा चावल – Rice To Gain Weight Quickly In Hindi

चावल एक आसानी से उपलब्ध, कम कीमत का कार्बोहाइड्रेट सोर्स है जो आपको मोटा होने और वजन बढ़ाने में मदद करता है। सिर्फ एक कप पके हुए चावलों में 190 केलोरी, 3 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और बहुत ही कम मात्रा में फैट मौजूद होता है। चावल कैलोरी से भरपूर होते हैं इसका मतलब यह कि इन्हें खाने से आपको कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी दोनों की अच्छी मात्रा सिर्फ एक ही सर्विंग में मिल सकती है। अगर आपको कम भूख लगती है तो चावल खाने से आपकी भूख खुलेगी।

चावल को अन्य प्रोटीन के सोर्स के साथ मिलाकर खाया जा सकता है। हालांकि चावल बहुत ही अधिक मात्रा में नहीं खाना चाहिए क्योंकि इनमें आर्सेनिक और फायटिक एसिड की मात्रा मौजूद होती है। आर्सेनिक टॉक्सिक हो सकता है और फायटिक एसिड आपके जिंक या जस्ता और आयरन के अवशोषण को कम कर सकता है। चावल कार्बोहाइड्रेट के बहुत अच्छे स्त्रोत हैं, आसानी से पचाए जा सकते हैं और वजन बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन कुछ चावलों में आर्सेनिक की मात्रा होती है तो सावधानी पूर्वक इसे अपने आहार में शामिल करें।

(और पढ़े – चावल खाने के फायदे और नुकसान…)

वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए बींस एंड फलियां – Weight badhane ke liye kya khana chahiye Beans And Legumes In Hindi

ना सिर्फ फलियां में या दूसरे स्टार्च के स्त्रोत में कार्बोहाइड्रेट होते हैं बल्कि इनमें कैलोरी भी होती है जो आपको वजन बढ़ाने में मदद करती हैं क्योंकि यह आपकी मसल ग्लाइकोजन स्टोर्स को बढ़ाते हैं जो कि शरीर के लिए एक ऊर्जा का स्रोत हैं और जो हमें कई सारे स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों में ऊर्जा प्रदान करता है। इन सारे कार्बोहाइड्रेट के स्त्रोत में वह सारे पोषक तत्व होते हैं जैसे कि फाइबर और रेसिस्टेंस स्टार्च जो कि आपके गट बैक्टीरिया को पोषण देने में मदद करता है। मोटा होने के लिए हेल्दी स्टार्च लेना एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आपको न्यूट्रिएंट्स, फाइबर, कैलोरीज और मसल ग्लाइकोजन स्टोर्स को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

(और पढ़े – सेहत के लिए फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ…)

जल्दी वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए सालमन और ऑइली फिश – Salmon And Oily Fish for gaining weight in Hindi

मोटा होने के लिए और वजन बढ़ाने के लिए रेड मीट की तरह सलमान और ऑयली फिश भी प्रोटीन और हेल्दी फैट्स के सर्वश्रेष्ठ स्त्रोत हैं। इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा होती है, यह आपके स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। 6 औंस की सलमान आपको 350 केलोरी और 4 ग्राम ओमेगा 3 फैटी एसिड देती है। इसके अलावा इसमें 34 ग्राम हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है जो वजन बढ़ाने और मसल्स बनाने में आपकी मदद करता है और इसे ओमेगा 3 फैटी एसिड के लिए बहुत अच्छा स्त्रोत माना जाता है जिससे आप अपने वजन और मांसपेशियों को जल्दी बढ़ा सकते हैं।

(और पढ़े – सालमन मछली के फायदे और नुकसान…)

प्रोटीन सप्लीमेंट वजन बढ़ाने में फायदेमंद – Protein Supplement Benefits In Gaining Weight In Hindi

प्रोटीन सप्लीमेंट लेना एक सामान्य बात है जिसके इस्तेमाल से बॉडी बिल्डर या एथलीट अपना वजन बढ़ाते हैं। व्हे प्रोटीन सप्लीमेंट और मास गेनर एक किफायती और आसानी से उपलब्ध वजन बढ़ाने के विकल्प हो सकते हैं। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के दौरान, खासतौर से जब आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तब आपको इनकी आवश्यकता पड़ेगी।

  • कुछ लोगों का मानना है कि वे प्रोटीन स्वास्थ्य के लिए अनहेल्दी और अननेचुरल है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है क्योंकि वे प्रोटीन डेयरी से बनाया जाता है और इससे हेल्थ में काफी सुधार होता है और साथ ही यह बीमारी के खतरे को भी कम करता है।
  • अगर आप भी प्रोटीन लेते हैं तो जरूरी है कि आप इसके साथ ही ट्रेनिंग को भी जारी रखें। लाल मांस या अन्य एनिमल प्रोडक्ट्स की तरह व्हे प्रोटीन में एसेंशियल अमीनो एसिड होते हैं जो मसल ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
  • आप इस को अपने वर्क आउट के पहले या बाद में ले सकते हैं या दिन में किसी भी समय ले सकते हैं।
  • अगर आप किफायती प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेना चाहते हैं जिससे आपका प्रोटीन इनटेक बढ़ जाए तो व्हे प्रोटीन एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

(और पढ़े – जानिए प्रोटीन पाउडर खाने के फायदे…)

अनाज से बनी बार्स खाने से वजन बढ़े – Cereal Bars Helpful In Increase Weight In Hindi

बाजार में कई हेल्दी सीरियल बार्स उपलब्ध हैं जो कि वजन बढ़ाने में के लिए फायदेमंद है। अगर आप एक ट्रेनिंग सेशन शुरू करने जा रहे हैं तो आपको इन सीरियल बार्स को खाकर जाना चाहिए क्योंकि इनमें लो और फास्ट डाइजेस्टिव कार्बोहाइड्रेट होते हैं।

  • बात जब सीरियल की की जाए तो आप उन सीरियल बार्स को ही खाएं जो कि होल ग्रेन से बने हुए हो। आपको सीरियल के कई प्रकार के बार्स मिलेंगे जैसे कि ड्राई फ्रूट एंड नट्स या सीड्स के बार्स।
  • जब आप कहीं यात्रा कर रहे हो या फिर आपको घर का खाना या हेल्दी फूड उपलब्ध ना हो तो आप अन्य प्रोटीन के स्त्रोत जैसे कि नेचुरल योगर्ट, उबले हुए अंडे, मीट के टुकड़े, प्रोटीन शेक के साथ सीरियल बार का सेवन करें।
  • सीरियल बार में होल ग्रेन होते हैं और कई अन्य पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं, इसके अलावा इनमें ड्राई फ्रूट्स होते हैं जो वजन बढ़ाने में काफी फायदेमंद है।

(और पढ़े – ड्राई फ्रूट्स के फायदे और नुकसान…)

वेट गेन करने के लिए आहार में खाएं डार्क चॉकलेट – Dark Chocolate To increases weight in Hindi

डार्क चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्वास्थय के लिए लाभकारी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डार्क चॉकलेट जिसमें कोकोआ की मात्रा 70% होती है वह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। अन्य हाई (उच्च) फैटी फूड की तरह डार्क चॉकलेट में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, इसका मतलब यह है कि इसे खाकर आपके शरीर को कई कैलोरीज मिल जाएंगी जो वेट गेन में मददगार होंगी।

हर 100 ग्राम के डार्क चॉकलेट बार में 600 कैलोरी होती हैं और इसके साथ ही अन्य माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और घटक होते हैं जैसे कि फाइबर, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट। डार्क चॉकलेट वजन बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा उपाय है आपको केलोरी के साथ-साथ अन्य पोषक तत्व भी देगा।

(और पढ़े – क्या आप जानते हैं चॉकलेट खाने के फायदे और नुकसान के बारे में…)

मोटापा बढ़ाने के लिए खाना चाहिए चीज – Vajan badhane ke liye kya khana chahiye Cheese In Hindi

चीज कई सदियों से एक स्टेपल फूड की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। डार्क चॉकलेट की तरह इसमें फैट और कैलोरीज की मात्रा होती है। चीज स्वाद में तो अच्छा होता ही है इसके साथ ही यह प्रोटीन का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है। प्रोटीन को आप अपने खाने की चीजों में मिला सकते हैं जिससे आपको अतिरिक्त कैलोरीज मिले। अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो चीज का सेवन जरुर करें।

(और पढ़े – पनीर खाने के फायदे पोषक तत्व और नुकसान…)

जल्दी वजन बढ़ाने के लिए खाना चाहिए अंडे – Whole Eggs benefits for weight gain in Hindi

अंडे स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं जो कि जल्दी वजन बढ़ाने और मसल बनाने में काफी उपयोग किए जाते हैं। इनमें प्रोटीन और हेल्दी फेट्स की मात्रा बहुत अधिक होती है। यह जरूरी है कि आप होल एग का सेवन करें। एग्गे में सबसे ज्यादा लाभकारी पोषण तत्व अंडे के योल्क में या पीली जर्दी में पाए जाते हैं।

अगर आप को एग से कोई एलर्जी ना हो तो इनका सेवन आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा है और आप हर रोज तीन अंडे किसी भी रूप में खा सकते हैं। वैसे तो एथलीट और बॉडी बिल्डर हर रोज 6 या इससे भी ज्यादा अंडों का सेवन करते हैं और अगर आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए वर्कआउट कर रहे हैं तो अंडे आपके लिए काफी हेल्दी फूड हैं।

(और पढ़े – अंडे खाने के फायदे और नुकसान…)

मोटे होने के लिए खाना चाहिए फुल फेट दही – Full Fat Yogurt For Fast Weight Gain In Hindi

फुल फेट दही एक और स्वस्थ स्नेक है जो कि अपने पोषण तत्व के लिए जाना जाता है क्योंकि इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स एंड फैट्स का एक संतुलित मिश्रण होता है।

दही का उपयोग करके आप कई सारी हेल्दी वेट गेन रेसिपी बना सकते हैं इनमें से कुछ के बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं-

वजन बढ़ाने के लिए दही एंड फ्रूट

इसे बनाने के लिए 1-2 कप दही में सूखे हुए फ्रूट या मेवे मिलाएं, इसमें आप नट, सीड्स, शहद, ग्रेनोला या कोकोनट फ्लेक्स भी मिला सकते हैं।

मोटा होने के लिए खाएं चॉकलेट पीनट बटर पुडिंग

इसे बनाने के लिए 1-2 कप योगर्ट को हंड्रेड परसेंट कोकोआ पाउडर के साथ मिलाए या फिर पीनट या अन्य नट बटर के साथ मिलाएं और साथ में एक स्वीटनर जैसे स्टीविया भी लें। आप इसमें एक स्कूप वे प्रोटीन का भी मिला सकते हैं।

वजन बढ़ाने के लिए दही पारफे

स्टीविया 1-2 कप दही के ग्रेनोला और मिक्स्ड बेरीज को साथ में मिलाएं ताकि टेस्टी और हेल्दी स्नैक बना सकें।

मोटा होने के लिए खाएं स्मूदी

योगर्ट किसी भी स्मूदी का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है खासतौर से प्रोटीन का कंटेंट बढ़ाने के लिए और उसे एक क्रीमी मिल्क शेक की जैसी थिकनेस देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

फुल फैट योगर्ट से आप हेल्दी स्नेक बनाकर और प्रोटीन को आहार में शामिल कर सकते हैं और यह किसी भी डिश के साथ खा सकते हैं।

(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे…)

वजन बढ़ाने के लिए होममेड प्रोटीन स्मूदीज – Homemade Protein Smoothies To Gain Weight Naturally In Hindi

घर पर बनी प्रोटीन स्मूदीज पोषण तत्वों से भरपूर होती हैं और आपको वजन बढ़ाने में काफी मदद करती हैं। रेडीमेड प्रोटींस में शक्कर की मात्रा बहुत अधिक होती है और पोषण तत्व भी कम होते हैं इसलिए सबसे अच्छा वजन बढ़ाने का उपाय यह है कि आप जितना हो सके घर पर ही पोषण से युक्त आहार बनाना शुरू कर दें। इस तरह से आप खुद अपने हिसाब से अपने भोजन में फ्लेवर और पोषण की मात्रा निर्धारित कर सकते हैं।

घर पर बनाने के लिए हम यहां आपको कई टेस्टी प्रोटींस स्मूदी की रेसिपी बता रहे हैं आप इनको 2 कप मिल्क या बादाम के दूध में मिलाकर ले सकते हैं।

मोटा होने के लिए चॉकलेट बनाना नॉट शेक

इसे बनाने के लिए एक केला, एक स्कूप चॉकलेट, व्हे प्रोटीन और एक चम्मच पीनट या नट बटर का मिलाएं।

वजन बढ़ाने के लिए वेनिला बैरी शेक

इसको बनाने के लिए एक कप ताजा और फ्रोजन मिक्स बैरी लें। इसके अलावा एक कप हाई प्रोटीन युक्त नेचुरल योगर्ट और एक स्कूप वैनिला व्हे प्रोटीन लें। इन सभी को मिलाकर इस शेक को तैयार कर लें।

जल्दी वजन बढ़ाने के लिए चॉकलेट हेजलनट शेक

इसे बनाने के लिए करीब 444 एम एल चॉकलेट मिल्क और एक स्कूप चॉकलेट व्हे प्रोटीन को मिलाएं और एक चम्मच हेजल नट बटर और एक एवोकेडो को मिलाएं, और शेक तैयार करें।

वजन बढ़ाने का तरीका कैरेमल एप्पल शेक

इसे बनाने के लिए एक कटे हुए सेब, एक कप नेचुरल दही एक स्कूप कैरेमल या वैनिला फ्लेवर वे प्रोटीन और एक चम्मच शुगर फ्री कैरेमल सॉस या फ्लेवर लें और इसे तैयार करें।

वजन बढ़ाने के लिए वैनिला ब्लूबेरी शेक

इस शेक को बनाने के लिए एक कप ताजा या फ्रोजन ब्लूबेरी ले उसमें एक स्कूप वैनिला व्हे प्रोटीन और एक कप वैनिला योगर्ट और स्वीटनर (अगर जरूरत पड़े तो) मिलाएं।

सुपर ग्रीन शेक से वजन बढ़ाएं

इसे बनाने के लिए एक कप पालक, एक एवोकैडो, एक केला, एक कप पाइनएप्पल और एक स्कूप अनफ्लेवर्ड या वैनिला व्हे प्रोटीन को मिलाएं।

ऊपर दी गई सारी स्मूदीज में 400 से लेकर 600 कैलोरी होती है और इनमें प्रोटीन की बहुत अच्छी मात्रा होती है, इसके अलावा ये जरूरी विटामिंस और मिनरल्स से भी भरपूर होते हैं।

जब भी प्रोटींस स्मूदी पीना हो तो इसे घर पर ही बनाएं ना कि बाहर से लेकर आए जिनमें अतिरिक्त शक्कर होती है और ना ही कोई पोषण तत्व होता है।

(और पढ़े – घर पर प्रोटीन शेक बनाने का तरीका और विधि…)

मोटा होने के लिए खाना चाहिए हेल्दी फैट्स एंड ऑइल्स – Healthy Fats And Oils Help In Gaining Weight In Hindi

हेल्दी फैट्स एंड ऑइल्स में कैलोरी की मात्रा सबसे अधिक होती है। आप  इनका इस्तेमाल सॉस, सेलिड या खान बनाने में कर सकते हैं। आपको केवल एक चम्मच ऑयल की जरूरत पड़ेगी और आपको इससे 135 कैलोरी मिलेंगी। हेल्थी ऑयल में एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव ऑयल, एवोकैडो ऑयल और कोकोनट ऑयल शामिल है।

वजन बढ़ाने का सीक्रेट यही है कि आप अपनी जरूरत से अधिक कैलोरी इसका सेवन करें और इसके साथ ही वेट लिफ्ट (वजन उठाने वाली एक्सरसाइज) करना भी बहुत जरूरी है। ताकि जो अतिरिक्त केलोरी है उससे आप अपने मसल को बिल्ड करें ना कि सिर्फ फेट को बढ़ाएं।

अगर आप इन चीजों को अपने आहार में शामिल करेंगे और एक आहार योजना बनाएंगे तो लंबे समय के बाद भी आप अच्छी हेल्थ और टेस्टी डिशेज इंजॉय कर पाएंगे।

(और पढ़े – वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट और तरीके…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Anvita

Share
Published by
Anvita

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago