Virabhadrasana 2 in Hindi वीरभद्रासन-2 या वॉरईयर पोज़ (Warrior-2 Pose) एक स्थाई योग मुद्रा हैं जो शक्ति, स्थिरता और एकाग्रता को बढ़ता हैं। योद्धा पोज़-2 को करने के लिए ताकत और स्थिरता दोनों की आवश्यकता होती है। इस आसन को करने के लिए ऊपरी शरीर के साथ-साथ कूल्हों में भी लचीलापन की आवश्यकता होती है। वीरभद्रासन शरीर की स्थिरता और ख़ुशी दोनों को संतुलित करता है। यह आसन हमारे शरीर को आंतरिक रूप से भी मजबूत करता हैं। आइये वीरभद्रासन-2 करने की विधि और इससे होने वाले लाभों को विस्तार से जानते हैं।
विषय सूची
1. वीरभद्रासन-2 क्या हैं – What is Virabhadrasana-2 (Warrior- 2 Pose) in Hindi
2. वीरभद्रासन-2 करने से पहले यह आसन करें – Virabhadrasana-1 karne se pehle yeh aasan kare in Hindi
3. वीरभद्रासन-2 करने का तरीका – Steps to do Virabhadrasana-2 (Warrior-2) Pose in Hindi
4. शुरुआती लोगों के लिए वीरभद्रासन-2 करने की प्रारंभिक टिप – Beginner’s Tips to do Virabhadrasana-2 Hindi
वीरभद्रासन मुद्रा का नाम भगवान शिव द्वारा निर्मित वीरभद्र पौराणिक चरित्र से लिया गया है। इस वीरभद्रासन योग के तीन आसन हैं जिनको वीरभद्रासन-1, वीरभद्रासन-2 और वीरभद्रासन-3 के नाम से जाना जाता हैं। आज हम वीरभद्रासन-2 के बारे में बात करेगे। वीरभद्रासन शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया हैं जो दो शब्दों से मिलके बना हैं जिसमे पहला शब्द “वीर” का अर्थ “योद्धा” हैं और दूसरा शब्द “भद्र” जिसका अर्थ “मित्र” होता हैं। इस आसन को योद्धा-2 के नाम से भी जाना जाता हैं। इस आसन को अंग्रेजी में Warrior-2 Pose के नाम से भी जाना जाता हैं। आइये वीरभद्रासन-2 करने के तरीके को विस्तार से जानते हैं।
(और पढ़ें – वीरभद्रासन 1 करने का तरीका और लाभ)
इस आसन को करने से पहले आप नीचे दिए कुछ योग आसन को करें, इससे आपको वीरभद्रासन-2 करने में मदद मिलेगी-
वीरभद्रासन-2 को करना बहुत ही आसन हैं, इसे भी वीरभद्रासन-1 के जैसे ही किया जाता हैं। आइये वीरभद्रासन-2 को करने की विधि को विस्तार से जानते हैं-
(और पढ़े – ताड़ासन करने के फायदे, सावधानियां और करने का तरीका…)
अगर आप बिगिनर हैं और अभी-अभी योग अभ्यास करने की शुरुआत कर रहे हैं तो हो सकता हैं कि आपको पैर को मोड़ने के बाद अपने शरीर के संतुलन बनाने में कठिनाई हो। तो इसके लिए आप एक कुर्सी का सहारा ले सकते हैं। जब आप वीरभद्रासन-2 में अपना संतुलन खोने लगें तो कुर्सी को अपनी जांघ के नीचे रख लें। इससे आप इस आसन को आसानी से कर पाएंगे।
(और पढ़ें – योग की शुरुआत करने के लिए कुछ सरल आसन)
वीरभद्रासन-2 या योद्धा-2 पोस करने की अनेक लाभ हैं आइये इसके लाभ को विस्तार से जानते हैं-
वीरभद्रासन-2 करने के लिए आपको अधिक ताकत की आवश्यकता होती हैं जो आपके शरीर को मजबूत करता हैं और यह आसन आपकी सहनशक्ति भी बढ़ाने में मदद करता हैं। वीरभद्रासन-2 या योद्धा-2 पोज़ पैरों, गले और छाती को भी एक शक्तिशाली खिंचाव देता हैं। यह आसन पीठ में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करता हैं।
(और पढ़ें – पीठ दर्द के लिए योगासन)
वीरभद्रासन-2 हिप्स को बड़ा करने में मदद करता हैं। यह योग मुद्रा जांघों और नितंबो की मांसपेशियों को मजबूत करती हैं। यह आसन पेट, एड़ियों और पैरों को टोन करता हैं। यह योद्धा-2 पोज़ छाती और कंधे को फैलता हैं जिससे साँस लेने की क्षमता में सुधार होता हैं। यह आसन पूरे शरीर में रक्त के परिसंचरण को बढ़ाता हैं। यह आसन फ्लैट पैर, सायटिका, बांझपन और ऑस्टियोपोरोसिस जैसे समस्या को ठीक करता हैं।
(और पढ़ें – हिप्स को मोटा करने के टिप्स…)
वीरभद्रासन-2 योगासन ना केवल आपको भौतिक रूप से लाभदायक हैं बल्कि यह आपके दिमाग को भी स्वस्थ रखता हैं। योद्धा-2 आपके ध्यान को केन्द्रित करने में भी मदद करता हैं, यह आसन स्मरण शक्ति को बढ़ाता हैं जिससे किसी भी बात को लम्बे समय तक याद रखा जा सकता हैं। यह आपके मन को शांत रखता हैं और तनाव को दूर करने में मदद करता हैं।
(और पढ़ें – दिमाग तेज करने के लिए योग)
वीरभद्रासन-2 पेट के अंगों को उत्तेजित करने और पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करता हैं। यह आसन कार्पल सुरंग सिंड्रोम (carpal tunnel syndrome) की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता हैं। यह आसन शांति, साहस और शुभकामना को बढ़ावा देता है। यह अभ्यास करने के लिए एक बेहद खूबसूरत मुद्रा है।
(और पढ़ें – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)
वीरभद्रासन-2 या योद्धा-2 पोज़ करने से पहले आपको कुछ सावधानी रखना बहुत ही आवश्यक हैं-
(और पढ़ें – गठिया (आर्थराइटिस) के लिए योग…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…