फल

तरबूज खाने के फायदे और नुकसान – Watermelon Benefits And Side Effects In Hindi

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही तरबूज खाना शुरू हो जाता है। क्योंकि गर्मियों के मौसम में तरबूज का सेवन बहुत लाभकारी होता है तरबूज जो कि बाहर से देखने में थोड़ा कड़क और अंदर से एकदम नरम होता है। जिसमें पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है। आज हम आपको तरबूज खाने के फायदे (watermelon Benefits in hindi) और स्वास्थ्य लाभ बताने वाले हैं उनको शायद ही आपने कभी सुना होगा। तरबूज में मुख्य रूप से कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन फाइबर और विटामिन जिसमें ए बी और सी पाए जाते हैं।

यह मिनरल का अच्छा स्रोत माना जाता है तरबूज खाने से आपको ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ गर्मी से राहत प्राप्त होगी, क्योंकि तरबूज शरीर को ठंडक प्रदान करता है इसमें बीटा केरोटिन के साथ साथ एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। तरबूज में आयरन कैल्शियम मैग्नीशियम फास्फोरस और पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण खनिज तत्व मौजूद होते हैं जो आपको कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। आइए जानते है तरबूज खाने के फायदे, स्वास्थ्य लाभ और तरबूज खाने के नुकसान क्या है।

तरबूज का इतिहास – History of Watermelon in Hindi

तरबूज आकार में बड़ा होता है। यह अंदर से लाल और बाहर से हरा होता है। तरबूज में 90 प्रतिशत से अधिक पानी होता है। तरबूज मीठे, बेस्वाद और कड़वे तीनों रूपों में पाया जाता है। इसका उद्गम स्थल दक्षिण अफ्रीका में कालाहारी रेगिस्तान के आसपास माना जाता है। कहा जाता है कि तरबूज की पहली फसल मिस्र में लगभग 5 हजार साल पहले उगाई गई थी। तरबूजों को अक्सर राजाओं की कब्रों में रखा जाता था, ताकि वे जीवन के बाद भी उनका पालन-पोषण कर सकें।

माना जाता है कि तरबूज की खेती चीन में 10 वीं शताब्दी में शुरू हुई थी और आज चीन तरबूज का सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत में भी इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। आइए आगे जानते हैं तरबूज के विभिन्न शारीरिक फायदों के बारे में।

क्या आपके लिए तरबूज अच्छा है – Is Watermelon Good For You in Hindi

यह फल कई आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसलिए यह शरीर से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने का काम कर सकता है। तरबूज फाइबर, पोटेशियम, आयरन और विटामिन-ए, सी और बी से भरपूर होता है, लेकिन इस फल को जो सबसे खास बनाता है वह है लाइकोपीन नामक तत्व। यह तत्व एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और फल को गहरा लाल रंग देता है।

कई अध्ययनों ने लाइकोपीन के लाभकारी प्रभावों का समर्थन किया है। यह ऑक्सीडेंट स्ट्रोक के जोखिम के साथ-साथ निम्न रक्तचाप के स्तर को कम कर सकता है। हम नीचे लाइकोपीन के स्वास्थ्य लाभों पर चर्चा करेंगे।

तरबूज के बारे में जानने के बाद अब आगे जानिए तरबूज खाने के फायदे क्या हैं।

तरबूज के पौष्टिक तत्व – Watermelon Nutritional Value in Hindi

तरबूज के लाभों को जानने के पहले, इसमें मौजूद पौष्टिक तत्वों के बारे में जानें।

कैलोरी: तरबूज कैलोरी में काफी कम है। तरबूज के एक स्लाइस में लगभग 86 कैलोरी होती हैं।

विटामिन: तरबूज विटामिन का एक बड़ा स्रोत है। तरबूज में दो प्रमुख विटामिन होते हैं, विटामिन ए और सी। विटामिन-ए तरबूज में कैरोटीनॉयड के रूप में मौजूद होता है। एक कप ताजे तरबूज में लगभग 12 मिलीग्राम विटामिन-सी होता है।

पोटेशियम: कटे हुए तरबूज के एक कप में पोटेशियम की दैनिक आवश्यकता का चार प्रतिशत होता है।

फाइबर: ताजा तरबूज की लगभग 175-200 कैलोरी में तीन से चार ग्राम आहार फाइबर होता है, जो घुलनशील और अघुलनशील फाइबर का एक अच्छा मिश्रण है।

कार्बोहाइड्रेट: 100 ग्राम तरबूज में 7.55 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है।

वसा की मात्रा: तरबूज  में वसा की मात्रा कम होती है। 100 ग्राम तरबूज में कुल वसा 0.15 ग्राम है।

लाइकोपीन: यह तरबूज के सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक है, जो इसके अधिकांश लाभों के लिए जिम्मेदार है।

तरबूज खाने के फायदे – Watermelon Benefits in Hindi

पोषक तत्‍वों से भरपूर तरबूज खाना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आइए जानतें हैं तरबूज खाने के फायदे।

तरबूज के फायदे दिलाएं सिर दर्द से राहत – Watermelon Benefits In Headache Relief in Hindi

गर्मियों के मौसम में अक्सर सिर दर्द की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में आप सिर दर्द को दूर करने के लिए तरबूज का सहारा ले सकते हैं। तरबूज खाने से शरीर को ठंडक प्राप्त होती है और गर्मी की वजह से हो रहा सिर दर्द भी दूर हो जाता है। इसलिए गर्मियों में सिर दर्द को ठीक करने के लिए तरबूज को खाना लाभदायक माना जाता है।

(और पढ़े – सिर दर्द दूर करने के घरेलू उपाय)

तरबूज रखता है हाइड्रेट – Watermelon keeps hydrated in Hindi

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना बहुत ज़रूरी है, यानी आपके शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए। निर्जलीकरण कई शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है, जैसे कि कब्ज, कमजोरी, चक्कर, सिरदर्द, मुंह का सूखापन, पेट फूलना और लो बीपी आदि। तरबूज में बहुत सारा पानी होता है, इसलिए यह शरीर को हाइड्रेट रखने का काम करता है। खासकर, गर्मियों के दौरान, निर्जलीकरण की समस्या अधिक होती है, इसलिए डॉक्टर भी तरबूज का रस पीने की सलाह देते हैं। यह शरीर को पुनर्जीवित (Rehydrate) करता है और पेट को ठंडा रखता है।

तरबूज खाने के लाभ मांसपेशियों के दर्द से दिलाए राहत – Benefits Of Watermelon Relief From Muscle Pain in Hindi

मांसपेशियों में हो रहे दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि अधिक व्यायाम करना किसी तरह का मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न होना ऐसी स्थिति में आप तरबूज का सेवन कर मांसपेशियों के दर्द को कम कर सकते हैं एक अध्ययन में पाया गया है कि अगर आप मांसपेशियों के दर्द को तरबूज खाकर कम करते हैं तो आप जल्दी ही मांस पेशियों के दर्द से राहत पा पाते हैं।

क्योंकि तरबूज में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाला अमीनो एसिड एल सिट्रोलाइन पाया जाता है जो कि मांसपेशियों के दर्द को कम करने में सहायक होता है आप मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिए तरबूज के जूस का सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह आपके शरीर में पानी से हुई कमी को भी पूरा करता है साथ में आपको एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भी प्राप्त हो जाती है और मांस पेशियों के जरूरी प्रोटीन भी इससे मिलता है।

(और पढ़ें – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार)

तरबूज खाने के फायदे रक्तचाप को कम करने में – Watermelon Benefits For Reducing Blood Pressure in Hindi

जैसा कि आप जानते हैं उच्च रक्तचाप में पोटेशियम और सोडियम के स्तर को नियंत्रित करना आवश्यक होता है। तरबूज में पोटेशियम, मैग्नीशियम के साथ-साथ अमीनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि शरीर में स्थित रक्त कोशिकाओं को स्वस्थ रखने का काम करता है। एक अध्ययन के अनुसार यह देखा गया है कि अधिक मोटापे से ग्रस्त लोगों में उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए तरबूज का सेवन लाभकारी साबित हुआ है इसके लिए आप तरबूज के एक गिलास जूस का सेवन प्रतिदिन कर सकते हैं और उच्च रक्तचाप से छुटकारा पा सकते है।

(और पढ़े – हाई बीपी (उच्च रक्तचाप) लक्षण, कारण और बचाव के उपाय)

तरबूज का जूस करें वजन कम – Watermelon Benefits For Weight Loss in Hindi

वजन घटान के लिए भी तरबूज के फायदे बहुत हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा तरबूज खा कर आप अपने वजन को कुछ ही दिनों में कम कर सकते हैं। तरबूज केवल खाने में स्वादिष्ट नहीं होता इसके फायदे आपको अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए भी उपयोगी हैं। तरबूज में पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है जो आपको डिहाइड्रेशन से तो बचाती है साथ ही साथ आपकी भूख को भी कंट्रोल करती है। इसलिए यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आप अपने आहार में तरबूज को शामिल कर सकते हैं। तरबूज में फैट की मात्रा बहुत कम होती है और इसमें कोलेस्ट्रोल भी नहीं होता जो कि मुख्य रूप से मोटापे उत्पन्न करने के लिए जाने जाते हैं।

(और पढ़े – पानी पीकर वजन कम करने के उपाय)

तरबूज के एक बड़े टुकड़े में लगभग 86 कैलोरी होती हैं, 1 ग्राम वसा और 22 ग्राम कार्ब्स होता है। इसमें कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है और यह दैनिक फाइबर की आवश्यकता का 5 प्रतिशत प्रदान करता है, जो वसा को जलाने और वजन को कम करने में मदद करता है।

तरबूज में citrulline नामक एक तत्व पाया जाता है जो वजन घटाने में सहायक होता है इस प्रकार यदि आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो आप अपने दैनिक आहार में तरबूज को शामिल कर लीजिए।

तरबूज का उपयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये – Use of watermelon increases immunity in Hindi

विटामिन-सी से भरपूर होने के कारण, तरबूज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। इसके अलावा, तरबूज में फाइबर भी होता है, जो आंतों को स्वस्थ रखने का काम करता है। इस विशेष फल में विटामिन बी 6 भी होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को एंटीबॉडी का उत्पादन करने में मदद करता है। तरबूज में मौजूद विटामिन-ए प्रतिरक्षा प्रणाली को नियंत्रित करता है और संक्रमण को रोकता है। स्वस्थ जीवनशैली के लिए मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली का होना बहुत जरूरी है। इसलिए, आप तरबूज को अपने दैनिक आहार में शामिल कर सकते हैं।

तरबूज के शर्बत के फायदे ऊर्जावान बने रहने के लिए – Tarbuj Benefits For Energy in Hindi

अधिक समय तक किसी कार्य को करने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। तरबूज खा कर आप अपने शरीर को अधिक उर्जा दे सकते हैं। क्योंकि तरबूज में ऊर्जा स्तर बढ़ाने की क्षमता होती है। तरबूज में पोटेशियम, विटामिन और बीटा कैरोटीन की मात्रा पाई जाती है जो आपके शरीर के ऊर्जा स्तर को बढ़ाती है और उसे स्थिर बनाए रखती है। यदि आप व्यायाम करने से पहले तरबूज के जूस का सेवन करते हैं तो आपको व्‍यायाम के दौरान डिहाइड्रेशन की समस्या भी नहीं होती और आपके ऊर्जा का स्तर भी बना रहता है।

(और पढ़ें – शरीर की ताकत बढ़ाने के घरेलू उपाय)

तरबूज के गुण के फायदे मानसिक स्वास्थ्य के लिए – Watermelon Benefits For Mental Health in Hindi

मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आपके शरीर में पोषक तत्वों के साथ-साथ हार्मोंस के स्तर में भी संतुलन होना बहुत आवश्यक है। इन दोनों के स्तर में परिवर्तन कई प्रकार की मानसिक समस्या हैं जिसमें चिंता, तनावसिरदर्द और डिप्रेशन जैसी बड़ी समस्याएं भी शामिल होती हैं। इन को दूर करने के लिए आप तरबूज का सेवन कर सकते हैं तरबूज में मन को शांत करने वाले गुण पाए जाते हैं इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक होता है इसलिए नियमित रूप से तरबूज का सेवन कर आप अपने मस्तिष्क को खुश रख सकते हैं और अच्छा स्वास्थ्य भी पा सकते हैं।

(और पढ़ें – याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय, दवा और तरीके)

तरबूज के औषधीय गुण ह्रदय को स्वस्थ रखें – Watermelon Benefits For Heart in Hindi

हृदय संबंधी बीमारियों के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनसे बचने के लिए आप तरबूज का सेवन एक औषधि के रूप में कर सकते हैं। दिल से संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए तरबूज का इस्तेमाल कई सालों से किया जाता रहा है। क्योंकि तरबूज में कोलेस्ट्रोल के लेवल को नियंत्रित करने की क्षमता होती है जो कि दिल से संबंधित बीमारियों का मुख्य कारण होता है। साथ ही साथ तरबूज में विटामिन और मिनरल्स की मात्रा भी होती है जो कि हमारे शरीर के अंग सिस्टम को मजबूत बनाती है जिससे हमारा दिल भी मजबूत बनता है।

(और पढ़ें – दिल को स्‍वस्‍थ रखने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ आहार)

तरबूज के बीज के फायदे – Benefits of Watermelon Seeds in Hindi

जब आप तरबूज खाते हैं तो उसके बीज को फेंकना नहीं चाहिए क्योंकि उनके भी अनेक फायदे होते हैं तरबूज के बीज को पीसकर आप चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि तरबूज में प्राकृतिक लाइकोपिन पाया जाता है जो त्वचा की चमक को बरकरार रखने का काम करता है और उसे बढ़ाता है साथ ही साथ आप तरबूज के बीजों को छीलकर उनके अंदर की गिरी खा सकते हैं जिससे शरीर में ताकत बढ़ती है और नसों में आई सूजन कम होती है इसका लेप बनाकर दर्द वाले स्थान पर लगाने पर दर्द से भी राहत प्राप्त होती है।

लेकिन तरबूज के बीज खाते समय आपको ध्यान रखना है कि इसके बीजों की मात्रा सीमित रहे 10 से 20 ग्राम तरबूज के बीज का सेवन ही सुरक्षित माना जाता है इसलिए इसके अधिक सेवन से बचना चाहिए।

(और पढ़ें – तरबूज के बीज लाभ और नुकसान)

तरबूज का फायदा अस्‍थमा से बचाये – Tarbuj Ka Fayda Asthma se bachaye in Hindi

यहां फिर से तरबूज में मौजूद लाइकोपीन का लाभ देखा जा सकता है। स्‍वश्न संबंधी समस्‍याओं के लिए भी तरबूज प्रभावी औषधी का काम करता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि तरबूज में विटामिन सी की पर्याप्‍त मात्रा होती है। विटामिन सी अस्‍थमा और अन्‍य श्वसन समस्‍याओं को रोकने में मदद करता है। यदि आप भी अस्‍थमा रोगी हैं तो तरबूज का सेवन करके अस्‍थमा के लक्षणों को कम कर सकते हैं।

(और पढ़ें – अस्थमा (दमा) के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव)

तरबूज खाने के लाभ किडनी स्वास्थ्य में – Benefits of eating watermelon in kidney health in Hindi

तरबूज में अन्य पोषक तत्वों की तुलना में कम पोटेशियम होता है। यूएस नेशनल किडनी फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, तरबूज गुर्दे की बीमारी से पीड़ित लोगों को फायदा पहुंचा सकता है। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए अपने दैनिक आहार में तरबूज को शामिल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

तरबूज खाने के फायदे पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए – Watermelon Benefits For Sexual Power in Hindi

जी हां तरबूज को खाकर आप अपनी यौन शक्ति को बढ़ा सकते हैं नपुंसकता से जूझ रहे लोगों के लिए तरबूज वियाग्रा की तरह कार्य कर सकता है एक अध्ययन से पता चला है कि तरबूज में वियाग्रा की दवा कि जैसे गुण मौजूद होते हैं इसलिए तरबूज का सेवन सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है तरबूज के जूस को पीने से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की मात्रा में वृद्धि होती है जो कि सेक्स की इच्छा को बढ़ाता है इस प्रकार तरबूज का सेवन यौनशक्ति को बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक वियाग्रा के रूप में किया जा सकता है।

(और पढ़े – अगर चाहिए वियाग्रा जैसा जोश तो खाएं ये फल और सब्जियां)

तरबूज के लाभ गुर्दे को स्वस्थ रखने में – Watermelon Benefits For Kidney in Hindi

पानी की कमी होने पर कई बार गुर्दे में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। तरबूज एक प्राकृतिक मूत्रवर्धक के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। जो शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में गुर्दे की मदद करता है जिससे हमारे शरीर मैं उत्पन्न विषैले पदार्थ आसानी से बाहर निकाल दिए जाते हैं।

(और पढ़ें – किडनी को साफ करने के उपाय)

तरबूज के फायदे हड्डी स्वास्थ्य में –  The benefits of watermelon in bone health in Hindi

हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए भी तरबूज के कई फायदे हैं। तरबूज विटामिन सी से भरपूर होता है, जिसे हड्डियों के लिए फायदेमंद माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शरीर में विटामिन सी की कमी से स्कर्वी और हड्डियों में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

स्विटजरलैंड के एक अध्ययन से पता चलता है कि तरबूज में मौजूद लाइकोपीन ऑस्टियोपोरोसिस और अस्थि भंग (हड्डी के फ्रैक्चर) होने की संभावना को रोक सकता है। इसके अलावा, तरबूज में विटामिन-ए हड्डी विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।

तरबूज खाने के लाभ आँखों के लिए – Watermelon Benefits For Eyes in Hindi

लाइकोपीन एवं विटामिन ए का मिश्रण आंख से सम्बंधित अनेक बीमारियों जैसे – रतौंधी, मोतियाबिंद और अन्य उम्र से संबंधित समस्याओं से हमें सुरक्षा प्रदान करता है। बीटा कैरोटीन का एक अच्छा स्रोत होने की वजह से, तरबूज आँखो के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। तरबूज रेटिना में पिगमेंट के उत्पादन में मदद करता है, इसलिए तरबूज खाने से आँखों को स्वस्थ रखा जा सकता है।

(और पढ़ें – मोतियाबिंद के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव)

तरबूज खाने के फायदे पाचन स्वास्थ्य में – Watermelon Benefits For Digestion in Hindi

तरबूज आपकी पाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में मदद कर सकता है। तरबूज पानी से भरपूर होता है और भोजन को पचाने में पानी सबसे महत्वपूर्ण तत्व माना जाता है। इसके अलावा, इसमें फाइबर भी होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के साथ-साथ कब्ज, डायरिया और गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करता है। पेट की समस्याओं से बचने के लिए आप तरबूज को अपने दैनिक आहार में शामिल कर सकते हैं।

तरबूज का इस्तेमाल कैंसर को रोके – Use of watermelon to prevent cancer in Hindi

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए भी तरबूज के कई फायदे हैं। तरबूज में लाइकोपीन नामक तत्व होता है, जो कैंसर को रोक सकता है। तरबूज लाइकोपीन के कारण एक लाल रंग का अधिग्रहण करता है। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, इसलिए यह शरीर में कैंसर को बढ़ने से रोक सकता है।

एक अध्ययन के अनुसार, लाइकोपीन में कीमो निवारक गुण होते हैं, जो विशेष रूप से प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं। एक अन्य अध्ययन के अनुसार लाइकोपीन अपने एंटीऑक्सिडेंट और विरोधी भड़काऊ गुणों के साथ कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों को कम या रोक सकता है।

तरबूज खाने के फायदे मधुमेह में – Benefits of eating watermelon in diabetes in Hindi

डायबिटीज जैसी घातक बीमारी के लिए भी तरबूज के कई फायदे हैं। यह चीनी में कम है, इसलिए यह मधुमेह को बढ़ाता नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार, तरबूज में एंटीऑक्सिडेंट के साथ-साथ एंटीडायबिटिक गुण भी होते हैं। तरबूज कोलेस्ट्रॉल से मुक्त है, इसलिए यह टाइप -2 मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

वाटरमेलन हीट स्ट्रोक से बचाए – Watermelon Heat Stroke Prevention in Hindi

हीट स्ट्रोक को लू लगने के रूप में भी जाना जाता है। यह वह स्थिति है जिसमें शरीर का तापमान गर्मी के कारण बढ़ जाता है और ठंडा नहीं हो पाता। इसकी घटना के पीछे कारण गर्म मौसम में अधिक समय बिताना और तरल की कम खपत है। यह कई मामलों में घातक भी हो सकता है। इसी समय, तरबूज पानी में उच्च है, इसलिए यह शरीर को निर्जलीकरण से बचाने के लिए काम करता है। वहीं, तरबूज हाइपरथर्मिया जैसी स्थिति को भी रोक सकता है।  तरबूज उन कुछ फलों में से एक है जो गर्मियों में प्यास बुझाते हैं और थकान दूर करते हैं।

तरबूज खाने के फायदे मसूड़ों के लिए – Benefits of eating watermelon for gums in Hindi

मौखिक स्वास्थ्य के लिए भी तरबूज का सेवन किया जा सकता है। तरबूज विटामिन-सी से भरपूर होता है और विटामिन-सी दांतों और मसूड़ों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन-सी की कमी से मसूड़ों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। एक अन्य रिपोर्ट में मौखिक स्वच्छता के लिए विटामिन-सी के महत्व को बताया गया है।

इसके अलावा, तरबूज में बहुत अधिक पानी होता है, इसलिए यह दांतों से पट्टिका, बैक्टीरिया को हटा सकता है।

गर्भावस्था के दौरान तरबूज खाने के फायदे – Benefits of eating watermelon during pregnancy in Hindi

तरबूज फोलिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन-ए और बी 12 और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसकी गर्भावस्था के दौरान जरूरत होती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, तरबूज में मौजूद लाइकोपीन गर्भावस्था के दौरान अंतर्गर्भाशयी विकास प्रतिबंध को कम कर सकता है। इंट्रा यूटेराइन ग्रोथ प्रतिबंध एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भावस्था के दौरान बच्चा सामान्य वजन तक नहीं पहुंच पाता है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, तरबूज गर्भावस्था के दौरान सीने में जलन और सुबह की बीमारी (मॉर्निंग सिकनेस) को कम करने में भी मदद कर सकता है।

कब्ज के लिए तरबूज खाने के फायदे – Benefits of eating watermelon for constipation in Hindi

पाचन तंत्र खराब होने पर कब्ज हो सकता है, जिसमें व्यक्ति का मल कठोर हो जाता है और मल त्याग में कठिनाई होती है। बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं में कब्ज आम है। कब्ज दुनिया भर में सबसे आम गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल शिकायत है, जिसमें सालाना दो मिलियन से अधिक मामले सामने आते हैं। तरबूज इस स्थिति को सुधारने में आपकी मदद कर सकता है। तरबूज पानी और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसलिए यह कब्ज की समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

तरबूज खाने के फायदे एनीमिया के लिए – Benefits of eating watermelon for anemia in Hindi

तरबूज खाने के फायदे एनीमिया के लिए भी देखे जा सकते हैं। जब एनीमिया होता है, तो शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होती है। तरबूज आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसलिए यह लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, तरबूज में विटामिन बी 12 भी होता है, जो लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करता है।

तरबूज के फायदे त्वचा के लिए – Benefits of watermelon for skin in Hindi

तरबूज के त्वचा के लिए भी कई लाभ हैं। इसमें बहुत सारा पानी होता है, इसलिए यह त्वचा की शुष्कता को दूर करके त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने का काम करता है।

तरबूज भी विटामिन-ए से भरपूर होता है, जो त्वचा के बड़े छिद्रों को कम कर सकता है। आप चेहरे के लिए तरबूज का फेसपैक बना सकते हैं।

कैसे बनाएं तरबूज का फेसपैक :

एक चम्मच दही में एक कप कटा हुआ तरबूज मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे 20 मिनट के लिए पूरे चेहरे और गले पर लगाएं। बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह फेसपैक त्वचा की चमक को बढ़ाने का काम करेगा और त्वचा को निखारेगा। आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं।

तरबूज के सबसे अच्छे लाभों में से एक है उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकना। इसमें लाइकोपीन की उपस्थिति त्वचा के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह एक प्रभावी एंटीऑक्सिडेंट है, जो शरीर को मुक्त कणों से बचाता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को काफी कम करता है।

तरबूज के फायदे बालों के लिए – Benefits of watermelon for hair in Hindi

तरबूज खाने से बालों को भी कई फायदे होते हैं। तरबूज विटामिन सी से भरपूर होता है, जो शरीर को गैर-हीम आयरन का उपयोग करने में मदद करता है। नॉन-हीम आयरन स्वस्थ बालों को बढ़ावा देता है। स्वस्थ बालों के विकास के लिए कोलेजन की भी जरूरत होती है और तरबूज में मौजूद विटामिन-सी कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है।

तारबूज की तासीर – Tarbooj ki taseer

तरबूज की तासीर ठंडी होती है और इसका सेवन गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक देने में मदद करता है। तरबूज खाने से कब्ज को ठीक किया जा सकता है। तरबूज के अंदर बहुत सारा पानी होता है जो गर्मी के दिनों में आपके शरीर को ठंडा करता है।

तरबूज खाने का सही तरीका – Tarbooj khane ka sahi tarika in Hindi

आप तरबूज को काट कर खा सकते हैं।
तरबूज को सलाद में भी खाया जा सकता है।
तरबूज को मिक्सर में पीसकर उसका जूस पिएं।
आप तरबूज का कॉकटेल या मॉकटेल बनाकर भी पी सकते हैं।

तरबूज खाने का सही समय – Tarbooj khane ka sahi samay in Hindi

आयुर्वेद के अनुसार, रात में तरबूज नहीं खाना चाहिए, इससे दस्त जैसी समस्या भी हो सकती है। सुबह या दोपहर का समय तरबूज खाने का सही समय होता है। और तो और तरबूज ही नहीं, हर फल को सुबह या दोपहर को भी खाना चाहिए।

तरबूज खाने के नुकसान – Watermelon Side Effects in Hindi

जैसा कि आपने ऊपर जाना तरबूज खाने के अनेक फायदे हैं किंतु अगर तरबूज की सही मात्रा में सेवन ना किया जाए तो इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं तरबूज खाने के नुकसान क्या है और कैसे इनसे बचा जा सकता है।

  • तरबूज का कम मात्रा में सेवन बहुत ही लाभदायक होता है एक व्यस्क व्यक्ति को 1 दिन में 200 ग्राम से अधिक तरबूज का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • जो व्यक्ति पहले से गुर्दे (kidney) जैसी समस्या से परेशान हैं उसे तरबूज का सेवन नहीं करना चाहिए। (और पढ़े – किडनी फ़ैल, कारण, लक्षण, निदान और उपचार)
  • बहुत अधिक मात्रा में तरबूज का सेवन करना ब्लड में रक्त शर्करा को बढ़ा सकता है इसलिए तरबूज का सेवन डायबिटीज से ग्रस्त व्यक्तियों और गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को कम मात्रा में ही तरबूज का सेवन करना चाहिए।
  • तरबूज को रक्तचाप से ग्रस्त व्यक्तियों को भी अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि तरबूज में अधिक मात्रा में पोटेशियम होता है जो कि रक्तचाप को कम कर सकता है और हृदय संबंधी समस्याओं को उत्पन्न कर सकता है।
  • तरबूज के अधिक सेवन से हाइपरकेलेमिया हो सकता है, जिसमें पोटेशियम का स्तर सामान्य से अधिक होता है। इससे हृदय की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि अनियमित दिल की धड़कन और एक कमजोर नाड़ी।
  • जैसा की हमने आपको बताया तरबूज में लाइकोपीन की मात्रा बहुत अधिक होती है इसलिए इसके  अधिक मात्रा मैं सेवन से दस्त, उल्टी, अपच और गैस जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
  • तरबूज खाने के बाद लगभग आधे से 1 घंटे तक आपको पानी नहीं पीना चाहिए।
  • कुछ व्यक्तियों को तरबूज से एलर्जी हो सकती है। इसके गलत तरीके से सेवन करने पर हल्के से लेकर गंभीर चकत्ते और चेहरे पर सूजन तक हो सकता है।

निष्कर्ष

अब आपको तरबूज के विभिन्न शारीरिक लाभों के बारे में पता चल गया है। तो सोचिए मत, आज से ही अपने दैनिक आहार में तरबूज को शामिल कर लीजिये। आपको हमारा तरबूज के फायदे, उपयोग और नुकसान का यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट्स कर जरुर बताएँ।

References

  1. Ambreen Naz et al. Watermelon lycopene and allied health claims . EXCLI J. 2014; 13: 650–660. PMID: 26417290
  2. United States Department of Agriculture Agricultural Research Service. Basic Report: 09326, Watermelon, raw. National Nutrient Database for Standard Reference Legacy Release [Internet]
  3. United States Department of Agriculture Agricultural Research Service. Watermelon Packs a Powerful Lycopene Punch. National Nutrient Database for Standard Reference Legacy Release [Internet]
  4. Rimando AM, Perkins-Veazie PM. Determination of citrulline in watermelon rind. J Chromatogr A. 2005 Jun 17;1078(1-2):196-200. PMID: 16007998
  5. Mahboobi S et al. Effect of L-citrulline supplementation on blood pressure: a systematic review and meta-analysis of randomized controlled trials. J Hum Hypertens. 2019 Jan;33(1):10-21. PMID: 30206378
  6. Massa NM et al. Watermelon extract reduces blood pressure but does not change sympathovagal balance in prehypertensive and hypertensive subjects. Blood Press. 2016 Aug;25(4):244-8. PMID: 26947668
  7. Martha P. Tarazona-Díaz et al. Watermelon Juice: Potential Functional Drink for Sore Muscle Relief in Athletes. J. Agric. Food Chem.201361317522-7528
  8. Ratnam DV, et al. Role of antioxidants in prophylaxis and therapy: A pharmaceutical perspective. J Control Release. 2006.
  9. Devaraj S, et al. A dose-response study on the effects of purified lycopene supplementation on biomarkers of oxidative stress. J Am Coll Nutr. 2008.
  10. National Health Portal [Internet] India; Preeclampsia
  11. Clautilde Mofor Teugwa et al. Anti-hyperglycaemic globulins from selected Cucurbitaceae seeds used as antidiabetic medicinal plants in Africa . BMC Complement Altern Med. 2013; 13: 63. PMID: 23506532
  12. National Eye Institute. Facts About Age-Related Macular Degeneration. National Institutes of Health
  13. Morris MS, et al. Intake of zinc and antioxidant micronutrients and early age-related maculopathy lesions. Ophthalmic Epidemiol. 2007 Sep-Oct.
  14. Erica N. Story et al. An Update on the Health Effects of Tomato Lycopene . Annu Rev Food Sci Technol. 2010; 1: 10.1146/annurev.food.102308.124120. PMID: 22129335
  15. National Institute of Diabetes and Digestive and Kidney Diseases [internet]: US Department of Health and Human Services; Peptic Ulcer Disease and H. pylori.
  16. Boyacioglu M, et al. The effects of lycopene on DNA damage and oxidative stress on indomethacin-induced gastric ulcer in rats. Clin Nutr. 2016.
  17. Zahra Taheri et al. Lycopene and kidney; future potential application . J Nephropharmacol. 2015; 4(2): 49–51. PMID: 28197476
  18. National Institute on Aging [internet]: US Department of Health and Human Services; Alzheimer’s Disease Fact Sheet
  19. Walter A. Parham et al. Hyperkalemia Revisited . Tex Heart Inst J. 2006; 33(1): 40–47. PMID: 16572868
  20. Lehnhardt A, Kemper MJ. Pathogenesis, diagnosis and management of hyperkalemia. Pediatr Nephrol. 2011 Mar;26(3):377-84. PMID: 21181208
  21. Pastor C, et al. Identification of major allergens in watermelon. Int Arch Allergy Immunol. 2009.
Sneha

Share
Published by
Sneha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago