Waxing In Hindi वैक्सिंग महिलाओं की ब्यूटी का एक जरूरी हिस्सा है। त्वचा से अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर से महिलाओं के लिए ये हेयर रिमूवल का बेस्ट और सिंपल तरीका है। वैक्सिंग से अनचाहे बाल आसानी से हटाए जा सकते हैं साथ ही इसे बाल हटाने की अच्छी तकनीक इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इसकी मदद से त्वचा के बाल जड़ से हट जाते हैं, जिससे त्वचा काफी मुलायम हो जाती है। कई महिलाएं रैगुलर वैक्सिंग तो कराती हैं, लेकिन वैक्सिंग होती क्या है उन्हें नहीं पता होता। यहां तक की कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर भी घर बैठे वैक्सिंग आसानी से की जा सकती है, लेकिन बहुत कम महिलाओं को इसकी जानकारी है।
आज के हमारे इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे वैक्सिंग के बारे में। आप इस लेख में वैक्सिंग क्या होती है, कितने प्रकार की होती, करने का तरीका, घर पर वैक्स कैसे बनाएं, वैक्सिंग के फायदे और नुकसान के बारे में जान सकेंगे।
विषय सूची
1. वैक्सिंग क्या होती है – What is waxing in Hindi
2. वैक्सिंग कैसे करते हैं – How to do waxing at home in Hindi
3. वैक्सिंग करते समय ध्यान रखे ये बातें – Things should be kept in mind during waxing in Hindi
4. वैक्स के प्रकार – Types of waxing in Hindi
5.घर पर वैक्स कैसे बनाएं – Ghar par wax banane ka tarika in hindi
6. वैक्स करने के फायदे – Waxing ke fayde in Hindi
7. वैक्सिंग के नुकसान – Waxing ke nuksan in Hindi
8. वैक्स करने के बाद – After waxing tips in Hindi
हमारे शरीर के अनचाहे बाल जिन्हें हम हटाना चाहते हैं, वैक्सिंग इन्हीं बालों को हटाने का सरल तरीका है। वैक्सिंग के समय हमारे शरीर के बाल जड़ से निकलते हैं, स्किन एकदम मुलायम हो जाती है, स्किन के डेड सेल्स हट जाते हैं, जिससे स्किन में चमक आती है। वैक्सिंग कराने से बालों की ग्रोथ काफी समय बाद होती है। विशेषज्ञों के अनुसार रैगुलर वैक्सिंग कराने से धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ कम हो जाती है। वैक्सिंग की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे करने से स्किन काली नहीं पड़ती, बल्कि अगर आपकी स्किन पर थोड़ी बहुत भी टैनिंग है, तो वो भी निकल जाती है।
(और पढ़े – अनचाहे बाल हटाने के आयुर्वेदिक घरेलू उपाय…)
अगर आप घर पर ही वैक्सिंग कर रही हैं तो आपको इसे करने का सही तरीका जरूर मालूम होना चाहिए। वैक्सिंग कैसे करें समझें स्टेप बाय स्टेप-
(और पढ़े – हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें…)
आजकल लोग वैक्सिंग करने के लिए कोल्ड वैक्स का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोल्ड वैक्सिंग में वैक्स को गर्म करने से छुटकारा मिलता है। कोल्ड वैक्सिंग करने का तरीका भी बेहद आसान है। कोल्ड वैक्स सबसे पहले हाथ या पैरों पर लगाएं। त्वचा की गर्मी से थोड़ी नरम होकर शरीर के बालों पर चिपक जाती है। इसके बाद स्ट्रिप की मदद से तेजी से खींचने पर बाल आसानी से निकल जाएंगे। बता दें कि इन दिनों मार्केट में वैक्स लगी हुई तैयार स्ट्रिप उपलब्ध हैं, जिससे आपका समय बचेगा और वैक्सिंग भी अच्छे से हो जाएगी।
हॉट वैक्सिंग में वैक्स को पहले गर्म करने की जरूरत पड़ती है। इसे त्वचा पर लगाकर ऊपर से स्ट्रिप लगाकर इसे खींचते हैं। हॉट वैक्स तब ज्यादा फायदेमंद है, जब आपके बाल छोटे हों। एक ही बार में हॉट वैक्सिंग से आपके छोटे बड़े सभी बाल आसानी से निकल जाते हैं। दरअसल, हॉट वैक्स में गर्मी के चलते बालों के पोर्स कुछ ढीले हो जाते हैं, जिसके कारण अनचाहे बालों को हटाना काफी आसान हो जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि सेंसिटिव स्किन पर हॉट वैक्स का उपयोग करना चाहिए। इससे इरीटेशन और इचिंग कम होती है।
आजकल बिकनी वैक्स ट्रेंड में है। इसे ब्राजिलियन वैक्स भी कहा जाता है। लड़कियां जो ज्यादातर बिकनी या शॉर्ट ड्रेसेस पहनती है बिकनी वैक्स कराती हैं। यहां तक की नवयुवतियां भी अपनी शादी के लिए ब्राजिलियन वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। बिकनी वैक्स एक खास तरह की वैक्सिंग है, जिसे जांघों के पास प्यूबिक हेयर हटाने के लिए किया जाता है। प्यूबिक हेयर कठोर होने की वजह से बिकनी वैक्स दर्दभरी होती है, लेकिन अगर बिकनी वैक्स करा ली तो दूसरी बार प्यूबिक हेयर नाजुक और मुलायम हो जाते हैं, जिससे बिकनी वैक्स कराने में ज्यादा दर्द महसूस नहीं होता, बल्कि इस वैक्सिंग की मदद से बाल पूरी तरह से निकल जाते हैं।
(और पढ़े – योनि के बाल हटाने के उपाय…)
जैसा कि नाम से पता चलता है कि ये वैक्सिंग तब की जाती है जब वैक्स बहुत सॉफ्ट हो। इसका इस्तेमाल ठंडे और गर्म दोनों तरह से किया जा सकता है। सॉफ्ट वैक्सिंग करने के लिए पहले वैक्स को त्वचा पर लगाया जाता है और फिर मसलिन कपड़े से इसे ढंक दिया जाता है। जब ये वैक्स पूरी तरह से सूख जाए तो ढंके हुए कपड़े को हटा दें और साफ कॉटन के कपड़े से त्वचा के इस हिस्से को पोंछ लें। आप देंखेगे कि आपकी त्वचा के अनचाहे बाल हट चुके हैं। यह विधि हाथ और पैरों के लिए बहुत अच्छी है।
वैक्सिंग करने के लिए हार्ड वैक्सिंग आपका समय बचाने के लिए बहुत उपयुक्त मानी जाती है। इसमें त्वचा से वैक्स हटाने के लिए किसी प्रकार की स्ट्रिप या कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता। हार्ड वैक्सिंग में वैक्स को गर्म करना पड़ता है। हार्ड वैक्स पिघल जाने के बाद इसे अनचाहे बालों को हटाने वाली जगह पर लगाना पड़ता है। जब हार्ड वैक्स सूख जाए, तो इसे उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे पील ऑफ करना चाहिए। यानि की वैक्स की एक परत निकल आएगी। हार्ड वैक्स की मदद से आपके स्किन के बालों को अच्छी तरह से हटाया जा सकता है।
(और पढ़े – गुप्तांगों के बालों को साफ करने के प्राकृतिक उपाय…)
हर बार सैलून में जाकर वैक्स कराना संभव नहीं हो पाता, ऐसे में आप चाहें तो घर में ही वैक्स बनाकर वैक्सिंग कर सकते हैं। होममेड वैक्स से आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। घरेलू वैक्स बनाने के लिए पढि़ए नीचे दी गई सामग्री और विधि-
घर पर वैक्स बनाना बेहद आसान है। होममेड वैक्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में चीनी डालें और मध्यम आंच पर उसे पिघलाएं। बीच-बीच में पैन को हिलाते रहें, ताकि चीनी जले नहीं। जब चीनी पूरी तरह से पिघल जाए तो अलग से एक बाउल में शहद और नींबू का रस मिलाएं। ध्यान रखें कि चीनी अब भी बहुत गर्म होगी, ऐसे में सावधानी के साथ एक अलग बर्तन में पिघली हुई चीनी, शहद और नींबू का रस को अच्छे से मिलाएं। आपकी होममेड वैक्स बनकर तैयार है। अब इस वैक्स को एक डिब्बे में भरकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। अब आप चाहें तो कभी भी वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
(और पढ़े – चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय…)
होममेड वैक्स बनाने की सामग्री-
वैक्स बनाने की दूसरी घरेलू विधि-
दूसरी विधि से घरेलू वैक्स बनाने के लिए ऊपर दी गई सभी सामग्रियों को पैन में मिला लें। अब इस पैन को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें। पैन में मौजूद मिश्रण को आप तब तक हिलाते रहें जब तक की ये सीरप जैसा न बन जाए। जब मिश्रण पूरी तरह से पिघल जाएगा, तो इसका रंग ब्राउन हो जाएगा। अब आप गैस बंद कर दें। अब वैक्स को किसी कांच के बर्तन में निकाल लें और लगाने से पहले इसे ठंडा करने के लिए रख दें। आप चाहें तो इस वैक्स को किसी बॉटल या डिब्बे में भी भरकर रख सकते हैं। ध्यान रहे कि वैक्स को एयर टाइट डिब्बे में ही रखें ताकि वैक्स में हवा न लग पाए।
(और पढ़े – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान…)
घर पर वैक्स बनाने के लिए आप तुलसी और प्याज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तुलसी और प्याज का मिश्रण आपके शरीर पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगा। तुलसी-प्याज के वैक्स पैक को बनाने के लिए नीचे दी गई सामग्री का उपयोग करें।
तुलसी-प्याज के होममेड वैक्स पैक को बनाने के लिए सबसे पहले प्याज छील लें। इस समय प्याज में मौजूद ट्रांसपैरेंट लेयर को जरूर निकाल लीजिए। अब छीली हुई प्याज को तुलसी के पत्तों के साथ बारीक पीस लें कि एक पेस्ट बनकर तैयार हो जाए। अब इस तुलसी और प्याज के पेस्ट को आप वैक्सिंग करने वाले हिस्से हाथ, पैरों या कहीं भी 15-20 मिनट लगाकर रखें। 20 मिनट बाद अब इस पैक को पानी से धो लें। इस प्रकिया को आप हफ्ते में तीन से चार बार अपनी स्किन पर अप्लाई करेंगे तो अनचाहे बाल पूरी तरह से हट जाएंगे।
(और पढ़े – तुलसी बीज के फायदे और नुकसान इन हिंदी…)
हल्दी को आयुर्वेद में भी एंटीबायोटिक गुणकारी औषधि माना गया है। आपकी खूबसूरती में निखार लाने के साथ हल्दी त्वचा से अनचाहे बालों में हटाने में बहुत फायदेमंद है। हल्दी के होममेड वैक्स पैक को घर पर बनाने के लिए नीचे दी गई सामग्री का प्रयोग कर सकते हैं।
हल्दी का वैक्स पैक बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी में आवश्यकता के अनुसार दूध मिला लें। हल्दी और दूध मिलाने के बाद एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। अब इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगा लें और 15 मिनट बाद जब ये थोड़ा सूख जाए, तो गुनगुने पानी से धो लें। जिन लोगों के बाल ज्यादा और मोटे हैं, वे लोग हल्दी में आटा या बेसन भी मिला सकते हैं। इसके बाद दूध में हल्टी-बेसन मिक्स कर पेस्ट बना लें। अब इस हल्दी वैक्स को अनचाहे बाल हटाने वाली जगह पर लगा लें और जब ये सूख जाए तो 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। अनचाहे बाल आसानी से हट जाएंगे।
(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)
(और पढ़े – लेजर हेयर रिमूवल प्रक्रिया फायदे और नुकसान…)
(और पढ़े – हेयर रिमूवल क्रीम से एलर्जी के कारण और बचाव…)
(और पढ़े – पैरों की देखभाल के लिए अपनाएं कुछ आसान टिप्स…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…