वैक्सिंग के बाद त्वचा पर दाने, जलन और सूजन होना आम है। ऐसा अक्सर वैक्सिंग के बाद थोड़ी सी लापरवाही बरतने के कारण होता है। ये दाने दिखने में छोटे होते हैं, लेकिन यदि आपको इन दानों के कारण दर्द, सूजन या जलन होती है, तो इसे अनदेखा न करें, ऐसा करने से समस्या बढ़ सकती है। वैक्सिंग के बाद जितनी जल्दी हो सके, इसका इलाज करें। हालांकि, एक्सफोलिएशन के माध्यम से इन पोस्ट वैक्स दानों को खत्म करने में मदद मिलती है, लेकिन आप चाहें तो घरेलू उपायों को अपनाकर भी समय रहते वैक्सिंग से त्वचा पर होने वाले दाने, सूजन और जलन की इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
महिला हो या पुरूष अपनी त्वचा को चिकनी और स्मूद बनाने के लिए वैक्सिंग कराते हैं। वैक्सिंग अनचाहे बालों को दूर करने में मददगार है। लेकिन अक्सर वैक्स कराने के बाद त्वचा पर दाने उठ आते हैं। कई बार तो ये जल्दी ठीक हो जाते हैं, लेकिन संवेदनशील त्वचा पर अगर ये दाने उठ जाएं, तो लंबे समय तक बने रहते हैं। समस्या ज्यादा बढ़ जाए, तो इनमें दर्द के साथ सूजन भी होने लगती है। अगर समस्या गंभीर है, तो इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें और अगर समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है, तो घरेलू नुस्खों को अपनाकर दाने, सूजन और जलन से जल्द राहत पाई जा सकती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको वैक्सिंग के साइड इफेक्ट से बचने के लिए घरेलू उपाय और कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें वैक्सिंग के पहले और बाद में अपनाकर आप त्वचा पर होने वाले दानों से राहत पा सकते हैं।
विषय सूची
वैक्सिंग के बाद त्वचा पर दाने और सूजन आना आम है, लेकिन कभी-कभी ये तकलीफदेह भी हो जाता है। इसका कारण यह है कि, हमारे बाल त्वचा के रोम छिद्रों में रहते हैं। जब वैक्स किया जाता है, तो इन बालों को बल के साथ बाहर निकाला जाता है और यही त्वचा पर तनाव का कारण बनता है। बालों के रोम की यह सूजन आमतौर पर एक या दो दिन में अपने आप कम हो जाती है। कई बार ये रोग संक्रमित हो सकते हैं और तरल से भरे दानों को विकसित कर सकते हैं, जो सफेद दानों के रूप में दिखाई देते हैं, लेकिन इन्हें सही होने में समय लगता है।
(और पढ़े – वैक्सिंग क्या होती है, तरीका, प्रकार, विधि, वैक्स के फायदे और नुकसान…)
वैक्सिंग के बाद त्वचा पर होने वाले दाने, सूजन और जलन काफी परेशान करती है। ऐसे में डॉक्टर के पास जाने या क्रीम का इस्तेमाल करने से अच्छा है कि आप हमारे द्वारा नीचे बताए जा रहे प्राकृतिक नुस्खों को अपनाकर दानों का इलाज घर में ही कर सकते हैं।
नारियल तेल वैक्सिंग के बाद अचानक से होने वाले दानों और जलन से राहत पाने का कारगार घरेलू उपाय है। यह सूजन को दूर करते हुए त्वचा पर आए लालपन को भी दूर करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ इसे ठीक करने में भी मदद करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल-
वैक्सिंग के बाद दाने, जलन और सूजन को कम करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा माना जाता है। इसके लिए सबसे पहले वैक्सिंग कराने के बाद त्वचा को पानी से साफ करें और अच्छे से सुखा लें। अब सूखी त्वचा पर नारियल तेल लगाएं। अब आप चाहें तो इसे कितनी भी देर तक लगा छोड़ सकते हैं। हर रोज नहाने से पहले त्वचा पर नारियल तेल लगाने से वैक्सिंग के बाद होने वाले दाने और सूजन में बहुत कमी आएगी।
(और पढ़े – नारियल का तेल चेहरे पर लगाने के फायदे…)
वैक्सिंग कराने के बाद त्वचा पर आने वाले दानों का इलाज आप घर में ही कर सकते हैं। एलोवेरा इसके लिए अच्छा घरेलू उपाय है। इस उपाय का उपयोग छाती, पैरों, हाथों के अलावा बिकनी वैक्स कराने के बाद भी किया जा सकता है। एलोवेरा सूजन और जलन को भी दूर करने में मदद करता है।
कैसे करें उपयोग-
वैक्सिंग के बाद त्वचा पर आने वाले दानों और जलन को कम करने के लिए एलोवेरा की पत्ती में से जेल निकालें और एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें। इस जेल को वैक्सिंग के बाद त्वचा पर लगाएं और इससे मालिश करें। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह उठकर धो लें। कंटेनर में बचे बाकी के जेल को ठंडी जगह पर स्टोर करके रखें। हर रात सोने से पहले इस प्रक्रिया को अपनाएं। सूजन और जलन कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी।
(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान…)
घर का बना शुगर यानि चीनी स्क्रब वैक्सिंग के बाद होने वाली जलन और दानों को नियंत्रित करता है। नीचे दिए गए तरीके से आप इसे घर पर बनाने के साथ उपयोग में ला सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल-
इसे घर में बनाने के लिए आधा कप नारियल तेल या जैतून के तेल के साथ आधा कप चीनी मिलाएं। प्रभावित क्षेत्र पर इस मिश्रण को लगाएं और धीरे से परिपत्र गति में स्क्रब करें। हर दिन इसे करने से त्वचा कठोर हो सकती है, इसलिए दूसरे दिन इस प्रक्रिया को करें।
(और पढ़े – जैतून तेल की मालिश के फायदे…)
दलिया यानि ओटमील आमतौर पर दानों और सूजन को कम करने के लिए जाना जाता है। इसका अगर पैक बनाकर लगाया जाए, तो वैक्सिंग के बाद त्वचा पर होने वाली सूजन और दानों के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
कैसे करें इस्तेमाल-
ओटमील का फेस पैक बनाने के लिए ओटमील पाउडर को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद सूखने पर इसे धो लें। बता दें कि प्राकृतिक घर का बना फेस पैक सूजन को काफी कम कर देगा।
(और पढ़े – दलिया खाने के फायदे स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)
शुद्ध शहद न केवल अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण त्वचा को बैक्टीरिया फ्री करता है, बल्कि घाव भरने की प्रक्रिया को भी तेज करता है। इसका फेस पैक बनाकर आप वैक्सिंग के बाद त्वचा पर होने वाले दानों, सूजन और खुजली की समस्या से काफी हद तक राहत पा सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल-
इसके लिए आपको शहद की एक लेयर प्रभावित हिस्से पर लगानी होगी। 15 मिनट तक इसे लगाए रखें। 15 मिनट से ज्यादा इे न लगाएं, वरना इससे आपको जलन और खुजली महसूस हो सकती है। अब त्वचा को पानी से धो लें और फिर सूखी टॉवेल से त्वचा को पोंछ लें।
(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)
वैक्सिंग के बाद अगर त्वचा पर दाने हो गए हैं, तो प्रभावित हिस्से पर बर्फ के टुकड़ों को थोड़े-थोड़े समय में रगड़ें। तब तक रगड़ें जब तक दाने हल्के न हो जाएं। जल्दी राहत पाने के लिए आप बर्फ के टुकड़े के साथ खीरा और एलोवेरा के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरा और एलोवेरा के रस को ट्रे में पानी के साथ फ्रीजर में रख दें। वैक्सिंग के बाद इस क्यूब्स को अपनी त्वचा पर लगाएं। इससे आपको नरम और चिकनी त्वचा मिलेगी।
(और पढ़े – चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे…)
वैक्सिंग के दानों और सूजन को दूर करने के लिए ग्रीन टी फेस पैक सबसे अच्छा प्राकृतिक नुस्खा है। दरअसल, ग्रीन टी एक इंफ्लेमेट्री एजेंट है और यह सूजन वाली त्वचा को शांत करने में मदद करता है। इसलिए जब भी वैक्सिंग के बाद आपको दाने, सूजन और खुजली का अहसास हो, तो तुरंत घर में रखे ग्रीन टी बैग्स का उपयोग करें।
कैसे करें इस्तेमाल-
वैक्सिंग के बाद सूजन और दानों को दूर करने के लिए 3 ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में मिलाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये ठंडा हो जाए, तो इसे एक बोतल में भरे और वैक्सिंग के दानों से तत्काल राहत पाने के लिए इसे प्रभावित हिस्से या चेहरे पर रगड़ लें।
(और पढ़े – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान…)
वैक्सिंग के बाद दानों, जलन और खुजली से बचने का सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है टी ट्री ऑयल। यह अपने एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुणों के कारण संक्रमण को रोकता है, जिससे दाने नहीं होते और सूजन होने की संभावना भी कम हो जाती है।
कैसे करें इस्तेमाल-
वैक्सिंग के बाद दानों और इसमें होने वाली जलन से बचने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच ऑलिव ऑयल में दो से तीन बूंद टी ट्री ऑयल की मिलाएं। अब त्वचा के जिस हिस्से में आपको वैक्सिंग के बाद दाने हो गए हैं, वहां इस मिश्रण को लगाएं और एक से दो मिनट तक मसाज करें, ताकि आपकी त्वचा इसे अवशोषित कर ले। ये प्रक्रिया आपको रात में सोने से पहले करनी है। सुबह उठकर आप इसे धो सकते हैं। हर रोज अगर सोने से पहले ये तरीका अपनाएंगे, जो जल्दी ही जलन और दानों की समस्या से राहत मिलेगी।
(और पढ़े – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान…)
सेब का सिरका खासतौर से चेहरे और बिकनी एरिया की वैक्सिगं के बाद दानों पर उपयोग किया जाने वाला बेहतरीन उपाय है। इसमें मौजूद एस्ट्रिंजेंट और एंटीसेप्टिक गुण वैक्सिंग के बाद दानों से निजात दिलाने में मददगार हैं। इतना ही नहीं सेब का सिरका त्वचा का पीएच स्तर संतुलित कर सूजन से राहत दिलाता है। ऐसे में वैक्सिंग से होने वाली जलन और दानों से राहत पाने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल-
वैक्सिंग के बाद चेहरे और बिकनी एरिया पर आने वाले दानों को कम करने के लिए आप सेब का सिरके का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में पानी में उसी मात्रा में सेब का सिरका मिलाना होगा। अब एक कॉटन बॉल को इस मिश्रण में डुबोएं और फिर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। दस मिनट के लिए इसे लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें। अगर वैक्सिंग के बाद आपको दाने ज्यादा हो गए हैं और जलन भी हो रही है, तो दिन में दो बार इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
(और पढ़े – एप्पल साइडर विनेगर करेगा स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर…)
सफाई और एक्सफोलिएटिंग आपके वैक्सिंग के बाद दानों और जलन को होने से रोकने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है।
(और पढ़े – लेजर हेयर रिमूवल प्रक्रिया फायदे और नुकसान…)
वैक्सिंग कराने के बाद होने वाले दाने, सूजन और खुजली से बचने के लिए अगर वैक्सिंग से पहले ही कुछ सावधानियां बरत ली जाएं, तो वैक्सिंग के बाद त्वचा पर उभरने वाले दाने और सूजन की संभावना कम हो सकती है।
(और पढ़े – हेयर रिमूवल क्रीम से एलर्जी के कारण और बचाव…)
वैक्सिंग त्वचा के बालों को जड़ से हटाती है, जिसके बाद आपको तीन से छह सप्ताह तक चिकनी और कोमल त्वचा मिलती है। लेकिन हर किसी के लिए वैक्सिंग अच्छा अनुभव नहीं होता, बल्कि कई लोगों को वैक्सिंग के बाद दाने उठने लगते हैं, लाल निशान पड़ जाते हैं साथ ही सूजन और जलन की समस्या भी होती है। अगर आपको भी वैक्सिंग के दौरान इन सभी परीस्थितियों से गुजरना पड़ता है, तो नीचे दिए जा रहे जरूरी टिप्स को अपनाकर दाने, सूजन और खुजली की समस्या से बच सकते हैं।
(और पढ़े – हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें…)
जी हां, ऐसा होना बिल्कुल आम है। हो सकता है कि कई लोगों को यह समस्या न होती हो, लेकिन ज्यादातर लोगों के बीच यह सामान्य है।
आमतौर पर वैक्सिंग के बाद दानों को दूर होने में कई घंटों से लेकर दो दिन का समय लगता है। फिर भी अगर वैक्सिंग के बाद त्वचा पर दाने दिखने लगें, तो आप इसके लिए ऊपर दिए गए घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
(और पढ़े – गुप्तांगों के बालों को साफ करने के प्राकृतिक उपाय…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…