Ways To Reduce Obesity in Hindi अत्यधिक वजन का बढ़ना जिसे मोटापा नाम दिया जाता है कई स्वास्थ्य समस्याओं और बीमारियों को निमंत्रण देता है जैसे डायबिटीज (टाइप -2), हाइ ब्लड प्रैशर, दिल की बीमारियां और स्ट्रोक, अनिंद्रा की बीमारी, किडनी की बीमारी, फैटी लिवर– लिवर में फेट जमा होने से लीवर खराब होने की बीमारी, ऑस्टियोआर्थराइटिस – जोड़ो की बीमारी, आदि। इसलिए आपको मोटापा कम करने के उपाय को जानना बहुत जरूरी हो जाता है।
मोटापा ना केवल बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं को अपने साथ लेकर आता है बल्कि गंभीर रुप से व्यक्ति के आत्म सम्मान पर भी ठेस पहुंचाता है। क्योंकि अक्सर दूसरों के सामने उनका मजाक उड़ाते देखा जा सकता है। मोटापे को नियंत्रित करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना है जिसमें वजन को बढ़ने से रोकना सबसे मुख्य भाग होता है।
यदि आप अपने वजन को बढ़ने से रोक सकते हैं तो आप मोटापे से ग्रस्त होन से बच सकते हैं वैसे तो मार्केट में मोटापा कम करने के लिए कई तरह की सर्जरी और दवाइयां मौजूद है। लेकिन इनके बहुत अधिक साइड इफेक्ट हैं इस से अच्छा है कि आप मोटापा कम करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय को अपनाए। आयुर्वेदिक तरीके से वजन को कम करना केवल प्रभावी भी नहीं होता यह 100% प्राकृतिक भी होता है। जिससे आपको किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते।
अगर आप नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखकर उचित दिनचर्या अपनाते हैं तो आप जरूर ही अपना मोटापा कम करने में सफल होंगे। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि मोटापा कम कैसे करें और मोटापा को कम करने के उपाय कौन-कौन से हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा यह बताने वाले हैं की मोटापे को आप बड़ी आसानी से कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं मोटापा कम करने के उपाय के बारे में
(और पढ़ें – मोटापा और वजन कम करने के आयुर्वेदिक टिप्स)
यदि आप भी अपने अधिक वजन से परेशान हैं तो निराश न हों। क्योंकि वजन घटाने के आयुर्वेदिक तरीके भी होते हैं। आइए जाने मोटापा कम करने के उपाय क्या हैं।
(और पढ़े – अधिक मोटापा लक्षण, कारण और बचाव)
हर किसी व्यक्ति के जीवन में व्यायाम एक जरूरी कार्य होता है जिसे ज्यादातर लोग इग्नोर कर देते हैं। जो की मोटापे का मुख्य कारण बनता है आयुर्वेद के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को दिन में कम से कम 45 मिनट से 1 घंटे के लिए व्यायाम करने की आदत डालनी चाहिए। जरूरी नहीं कि आप जिम में जाकर ही बहुत अधिक पसीना बहाए आप घर में या गार्डन में वॉकिंग के द्वारा भी व्यायाम शुरू कर सकते हैं व्यायाम के साथ कई योगासन भी हैं जो आपको बेहतर वजन प्रबंधन मैं सहायक होंगे साथ ही साथ आयुर्वेद के अनुसार व्यायाम के साथ भोजन पर भी नियंत्रण करना आवश्यक होता है ताकि आप व्यायाम और भोजन का एक सही तालमेल बिठा सकें जिससे आपको अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
(और पढ़े – जिम जाए बिना वजन कम करने के तरीके)
आयुर्वेद में छह अलग-अलग स्वाद को बतलाया गया है इन स्वादों को हमारा शरीर पहचान सकता है और हमारे दैनिक आहार में उनकी आवश्यकता होती है। जिसमें नमकीन, तीखे, खट्टा, मीठा, कड़वा और कसैला स्वाद शामिल होता है। हमें इन छह स्वादों को अपने भोजन में जरूर शामिल करना चाहिए।
इन सभी स्वादों का अपना विशेष गुण होता है जो किसी के शरीर में विभिन्न प्रकार के हार्मोन और स्वास्थ्य कारकों को संतुलित करते हैं। यह सभी स्वाद कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने के लिए जाने जाते हैं। अतः अगर आप प्रभावी रूप से अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो अपने दैनिक भोजन में इन छह स्वादों को जरूर शामिल करें। जिससे आपको एक अच्छा हार्मोन संतुलन प्राप्त होगा और आप अपने वजन को जल्द से जल्द कम कर पाएंगे। इसके साथ ही आप हर मौसम में आने वाले फलों और सब्जियों को भी अपने भोजन में शामिल करें। जो वजन कम करने में आपकी सहायता करेंगे।
(और पढ़ें – जल्दी वजन कम करने वाले आहार, फल और सब्जियां)
(और पढ़ें – वजन कम करने के लिए कितना पानी पीना चाहिए)
आपने अक्सर बजन कम करने के लिए नींबू का पानी अदरक की चाय हर्बल चाय ग्रीन टी और तुलसी की चाय के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप वजन कम करने के लिए गर्म पानी का सहारा ले सकते हैं। गर्म पानी एक प्राकृतिक डिटॉक्स के रूप में कार्य करता है। जो हमारे शरीर के अंदर की गंदगी और विषैले पदार्थों को निकालने का कार्य करता है। और हमारे ब्लड को साफ करने का कार्य करता है जिस से हमारे शरीर में टॉक्सिक एलिमेंट कम बचते हैं और हम अच्छे से फैट को बर्न कर पाते हैं।
और पढ़े – गर्म पानी पीने के फायदे जानकर हैरान हो जायेंगे आप
आप अपने भोजन को सही तरीके से पचाने और अपना पाचन सुधारने के साथ भूख को कम करने के लिए भी गर्म पानी का सेवन कर सकते हैं यह वजन कम करने के साथ-साथ स्वस्थ रहने का सबसे आसान तरीका है आप गर्म पानी पीने के लिए उसे उबाल भी सकते हैं क्योंकि उबला हुआ पानी गर्म पानी से ज्यादा प्रभावी माना जाता है आप उबले हुए पानी से बीमारियों से भी बच जाएंगे और अपना मोटापा को भी कम कर पाएंगे।
जितना संभव हो सके उतना एक ही जगह बैठने से बचें और कोशिश करें कि थोड़ी-थोड़ी देर में चलते फिरते रहे यदि आपको काम पर लंबी अवधि के लिए बैठना पड़ता है तो आप हर घंटे के बीच में एक ब्रेक लें और 5 मिनट के लिए टहले इस प्रकार की चहलकदमी आपको मोटे होने से तो बचाएगी ही साथ में आप को तंदुरुस्त भी रखेगी और आपकी स्ट्रेस को कम करेगी आयुर्वेद में बताया गया है कि मोटापा का सीधा संबंध स्वास्थ्य जटिलताओं से होता है यदि आप अपने आप को तंदुरुस्त नहीं रख सकते तो आप हो सकता है कि जल्दी मोटापे से ग्रस्त हो जाए इसलिए आपको यह ध्यान रखना है कि लंबे समय तक एक ही स्थान पर बैठने से बचें|
(और पढ़े – कम्प्यूटर पर काम की थकान से बचना है तो अपनाये इन टिप्स को)
आज के समय में परिश्रम और अनुशासन के बिना मोटापा कम कर पाना संभव नहीं है और इसके लिए आपको धेर्य की जरुरत पड़ेगी आपके सारे परिणाम एक ही दिन या हफ्ते में नहीं आयेंगे ये आपको इसलिए बताया जा रहा है ताकि आप अपने कार्य से निराश न हों और मोटापा कम करने के उपाय जरी रखें
कई बार ये भी देखा जाता है के लोग जल्दी से पतले होने के लिए शरीर की हदे पार कर के खुद को नुकसान पहुंचा बैठते है। हर व्यक्ति को अपने शरीर की बनावट के अनुसार और किसी विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार ही मोटापा कम करना सही होता है।
यह भी जाने –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…