घरेलू उपाय

पेशाब में जलन होने पर क्या खाना चाहिए? – What to eat in case of Urinary Burning in Hindi

अक्सर कई बार लोगों को पेशाब करते समय तेज जलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान रूप से पेशाब में जलन की सिकायत होती है। यह किसी अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्या का संकेत या लक्षण हो सकता है। पेशाब में जलन की समस्या को अनदेखा नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह समस्या समय के साथ बढ़ सकती हैं और दैनिक कार्यों में हस्तक्षेप कर सकती है। पेशाब करते समय जलन होने के अनेक कारण हो सकते हैं और समय पर इसका उपचार नहीं किया जाए तो यह अनेक स्वास्थ्य समस्याओं को उत्पन्न कर सकती है। पेशाब में जलन की समस्या को कुछ घरेलू उपाय अपनाकर और अपने आहार में थोड़ा सा बदलाव कर इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

आज इस लेख में आप पेशाब में जलन होने के कारण और पेशाब में जलन का तुरंत इलाज करने के क्या खाना चाहिए के बारे में जानेगें।

पेशाब में जलन का कारण – Burning Urination Causes in Hindi

पेशाब के दौरान जलन या दर्द होने की समस्‍या को डिस्‍युरिया (dysuria (painful urination)) कहा जाता है। पेशाब में जलन की समस्या अनेक कारणों से उत्पन्न हो सकती है, जिनमें शामिल हैं:

  • पर्याप्त पानी का सेवन न करने से जब शरीर में पानी की कमी होती है, तब पेशाब में जलन और अधिक बढ़ जाती है।
  • यदि कोई व्यक्ति पेशाब को अधिक समय तब रोककर रखता है और फिर यूरिन त्याग के लिए जाए तो उसे पेशाब पास होने के साथ में जलन का अहसास हो सकता है।
  • जब व्यक्ति अपने खाने में अधिक मात्रा में मिर्च, मसाले और तैलीय पदार्थों का सेवन करता है, तो उसे बार-बार यूरिन आने और पेशाब में जलन होने की समस्या होती है।
  • लिवर से जुड़ी समस्या या रोग से पीड़ित व्यक्तियों को भी पेशाब में तेज जलन की समस्या का सामना करना पड़ता है।
  • इसके अलावा यह समस्या कुछ अन्तर्निहित समस्याओं जैसे- मूत्र मार्ग में संक्रमण, किडनी स्‍टोन और डिहाइड्रेशन आदि के कारण भी उत्पन्न होती है।

(और पढ़ें: पेशाब में जलन और दर्द (डिस्यूरिया) के कारण, लक्षण और उपचार)

पेशाब में जलन होने पर क्या खाना चाहिए – What to eat in case of Urinary Burning in Hindi

कुछ लोगों को इस समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है, तो किसी को अधिक समय लग जाता है। अतः जो लोग इस समस्या से ग्रस्त हैं, और पेशाब में जलन की समस्या से तुरंत निजात पाना चाहते हैं, वे निम्न के सेवन पर जोड़ दे सकते हैं:

पेशाब की जलन को दूर करे बेरीज (जामुन) – Berries stop burning sensation after urinating in Hindi

ऐसा माना जाता है कि ब्लूबेरी, रास्पबेरी, जामुन इत्यादि का सेवन यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के लक्षणों को कम करने में मदद करता है तथा पेशाब में जलन और दर्द से छुटकारा पाने का अचूक उपाय है। बेरीज में प्रोएंथोसायनिडिन (proanthocyanidin) पाया जाता है, जो संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मूत्र पथ (urinary tract) के अस्तर चिपके रहने से रोकने में मदद करता है। अतः पेशाब में जलन या दर्द की स्थिति में बेरीज (जामुन) खाने पर विशेष जोड़ देना चाहिए।

यूरिन में जलन का तुरंत इलाज प्रोबायोटिक युक्त खाद्य पदार्थ – Burning urine treatment With Probiotic-rich foods  in Hindi

सादा ग्रीक योगर्ट (Greek yogurt), अचार (pickles) और खट्टी गोभी (sauerkraut) जैसे खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन पेशाब में जलन की समस्या से छुटकारा दिला सकता है, क्योंकि यह खाद्य पदार्थ निर्जलीकरण को रोकने और संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकते हैं।

पेशाब की जलन में खाएं क्रैनबेरी – cranberries eat in case of Urinary Burning in Hindi

क्रैनबेरी का सेवन पेशाब में जलन का अचूक इलाज है। क्रैनबेरी में पाए जाने वाले रसायन, बैक्टीरिया को मूत्र पथ की दीवारों से दूर रखने का कार्य करते हैं। बिना चीनी वाले क्रैनबेरी जूस, क्रैनबेरी सप्लीमेंट्स या सूखे क्रैनबेरी का सेवन यूटीआई के जोखिम और लक्षणों को कम करने में सक्षम हो सकते हैं।

पेशाब में जलन होने पर खूब पानी पिएं – burning urination home remedy Drink plenty of water in Hindi

पेशाब में जलन या दर्दनाक पेशाब के अलावा यूटीआई की स्थिति में जितना संभव हो उतना पानी और तरल पदार्थ का सेवन करना आवश्यक होता है। पेशाब में जलन का घरेलू इलाज करने के लिए पानी का अधिक सेवन करना जरुरी होता है। क्योंकि यह उपाय पेशाब की आवृति को बढ़ावा देता है और मूत्र पथ (यूरिनरी ट्रैक्ट) से हानिकारक बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है।

उच्च फाइबर खाद्य पदार्थ का सेवन पेशाब की जलन में – Eat High-fiber foods due to Burning urine in Hindi

फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे- जैसे केला, बीन्स, दाल, नट्स, ओट्स और अन्य साबुत अनाज का अधिक सेवन मल त्याग को प्रोत्साहित कर, मूत्राशय पर पड़ने वाले दबाव को कम करने में मदद करता है, जिससे पेशाब में जलन, दर्द इत्यादि समस्याएं उत्पन्न नहीं होती है। इसके अलावा उच्च फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ का नियमित सेवन शरीर से हानिकारक बैक्टीरिया को दूर करने में भी मदद कर सकता है।

पेशाब जलन होने पर खाएं विटामिन सी आहार – Eat vitamin c diet when urination is burning in Hindi

विटामिन सी का सेवन अधिक करने से निर्जलीकरण, मूत्र पथ में संक्रमण, पेशाब में जलन इत्यादि समस्याओं को रोकने में मदद मिल सकती है। विटामिन सी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के साथ संक्रमण को रोकने के लिए मूत्र को अम्लीकृत करने में मदद कर सकता है।

पेशाब में जलन की दवा ओमेगा –3 फैटी एसिड – Medicine for burning urination omega-3 fatty acids in Hindi

ठंडे पानी की मछली जैसे Salmon में ओमेगा -3 फैटी एसिड अधिक पाया जाता है, जो यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण मूत्र पथ में सूजन की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। चूँकि मूत्र पथ में सूजन की समस्या पेशाब में जलन और दर्द का कारण बनती है। अतः पेशाब में जलन का तुरंत इलाज करने के लिए ओमेगा -3 फैटी एसिड  एक अच्छा विकल्प है। जो व्यक्ति मछली नहीं खाते हैं, उनके लिए मछली के तेल का सेवन एक उत्तम विकल्प हो सकता है।

(और पढ़ें: पेशाब में जलन के घरेलू उपाय)

पेशाब में जलन होने पर क्या खाना चाहिए? (What to eat in case of Urinary Burning in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Sourabh

Share
Published by
Sourabh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago