Propose Day In Hindi: यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो वैलेंटाइन वीक के प्रपोज डे का सप्ताह आपके साथी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एकदम सही है। इस सप्ताह आप उससे इजहार कर सकते हैं कि आप उससे कितनी गहराई से प्यार करते हैं और उसकी कितनी परवाह करते हैं।
जी हां…वेलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है और वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानि 8 फरवरी को पूरी दुनिया में प्रपोज डे मनाया जाता है। इस खास दिन, बड़ी संख्या में युवा लड़के और लड़कियां अपने प्रेमी या प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब, खिलौने और सुंदर उपहार देते हैं। हालांकि निश्चित रूप से युवाओं को वेलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन प्रपोज डे की बात ही अलग है।
आपके शहर में प्रपोज डे को सेलिब्रेट करने के लिए गिफ्ट शॉप भी लग गई हैं। प्रपोज डे पर आपकी गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड हर किसी को कुछ खास गिफ्ट देकर प्रपोज करने के लिए कुछ खास ट्रेंडी गिफ्ट आपका इंतजार कर रहें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है, नहीं न? कोई बात नहीं। आज हम आपको बताते हैं कि प्रपोज डे कब और क्यों मनाया जाता है।
आइये जानतें हैं प्रोपोज़ डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे पर ये गिफ्ट देकर अपने पार्टनर को करें प्रपोज, प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है (propose day kyu manaya jata hai), प्रपोज डे पर कैसे प्रपोज करें और प्रपोज डे पर क्या गिफ्ट दें के बारे में।
विषय सूची
प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है – Propose day kab manate hain in Hindi
माना जाता है कि प्रपोज डे मनाने के पीछे कोई ऐतिहासिक कहानी नहीं है। पश्चिमी संस्कृति में प्रपोज डे वर्षों से मनाया जा रहा है लेकिन अब लगभग हर देशों में इसे आधुनिक ढंग से मनाया जाने लगा है। चूंकि जिस व्यक्ति को आप चाहते हैं, उसके सामने प्यार का प्रस्ताव रखना काफी मुश्किल काम है।
इसलिए लोग किसी खास दिन के इंतजार में रहते हैं। फरवरी माह को प्यार का महीना माना जाता है और जब लव वीक शुरू होता है तो प्यार के इजहार के लिए भी यही समय बेहतर होता है। इसलिए वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानि 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाने का चलन शुरू हुआ था।
(और पढ़े – वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है जानें इसके पीछे की रोमांचक कहानी…)
प्रपोज डे पर कैसे प्रपोज करें – How to propose on propose day in Hindi
कहा जाता है कि हर चीज का एक तरीका होता है। यदि आप प्रपोज डे के दिन तरीके से प्रपोज करेंगे तो शायद आपका प्रपोजल स्वीकार हो जाए। फिर आपके लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है। तो आइये जानते हैं कि प्रपोज डे पर कैसे प्रपोज करें।
- आपके प्रेमी या प्रेमिका को जो जगह ज्यादा पसंद हो वहां जाएं, और उसके साथ घूमते हुए ही अपने दिल की बात बताकर प्रपोज करें।
- यदि आप अपने कॉलेज की किसी लड़की को चाहते हैं तो उसे नोट्स में दिल की बात लिखकर प्रपोज करें या संभव हो तो कैंटीन में मिलकर प्रपोज करें।
- घुटनों पर बैठकर प्रपोज करने का तरीका बहुत रोमांटिक लगता है और आमतौर पर हर लड़की को पसंद आता है। इसलिए अगर संभव हो तो पार्क में जाकर इसी स्टाइल में प्रपोज डे पर प्रपोज करें।
- केक पर प्रपोज डे और पार्टनर का नाम लिखकर भी प्रपोज करने का चलन है, तो आप इस तरीके से भी प्रपोज कर सकते हैं।
- अगर मौका मिले तो कैंडिल लाइट डिनर पर भी प्रपोज करने का आइडिया बेहतर है।
(और पढ़े – लड़की को प्रपोज करने के बेस्ट तरीके…)
प्रपोज डे पर क्या गिफ्ट दें – Propose day par kya gift de in Hindi
आमतौर पर ज्यादातर लोगों का मानना है कि जब मौका प्यार का इजहार करने का हो तो गिफ्ट भी उसी मूड के हिसाब से देना चाहिए। यही कारण है कि लोग पहले से ही सोचना शुरू कर देते हैं कि प्रपोज डे के दिन आखिर क्या गिफ्ट करें।
यदि आप अभी तक नहीं तय कर पाये हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कि प्रपोज डे पर क्या उपहार दें। अगर ये गिफ्ट देकर करेंगे अपने प्यार का इजहार तो आपकी पार्टनर नहीं करेंगी इनकार।
(और पढ़े – वेलेंटाइन डे के लिए 10 खास गिफ्ट…)
नियॉन लव लाइट प्रपोज डे गिफ्ट – Neon love light propose day gift in Hindi
यह बिल्कुल नए तरह का गिफ्ट है। प्रपोज डे पर आप अपने खास को नियॉन लव लाइट गिफ्ट कर सकते हैं। यह विशेष तौर पर प्रेमियों के लिए बनाया गया है जिसमें आई लव यू सहित अन्य रोमांटिक और प्यार भरे शब्द लिखे रहते हैं। उम्मीद है नियॉन लव लाइट आपके प्रेमी या प्रेमिका को जरूर पसंद आएगा।
(और पढ़े – पार्टनर को शादी के लिए ऐसे करें प्रपोज…)
नेकलेस प्रपोज डे पर गिफ्ट करें – Necklace Propose Day Gift in Hindi
इस खास दिन आप अपनी प्रेमिका या गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते समय एक खूबसूरत सोने की परत वाला पीतल और स्टर्लिंग सिल्वर का नेक पीस भेंट कर सकते हैं।
लड़कियों को आमतौर पर नेकलेस बहुत पसंद होता है और जब प्रपोज डे पर उपहार देने की बात हो तो यह एक सुंदर तरीका हो सकता है।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)
प्रपोज डे पर गिफ्ट दे फूलों का गुलदस्ता – flower bouquet Propose Day Gift in Hindi
चूंकि आपको मालूम ही है कि लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक होता है तो प्रपोज डे के दिन प्यार का इजहार करने के लिए लाल फूलों के गुलदस्ता से बेहतर कोई उपहार हो ही नहीं सकता। अगर संभव हो तो अपना प्यार व्यक्त करते समय उसे ताजे गुलाब के फूलों का गुलदस्ता दें या मार्केट में आर्टिफिशियल गुलाब के सुंदर फूलों का गुलदस्ता उपलब्ध है, प्रपोज डे का गिफ्ट आप उसे दे सकते हैं।
(और पढ़े – इन आसान तरीकों से लड़के को करें प्रपोज…)
प्रपोज डे पर अंगूठी करें गिफ्ट – Ring for Propose Day Gift in Hindi
यह एक ऐसा गिफ्ट है जो कभी पुराना नहीं पड़ता है और आमतौर पर ज्यादातर लोग अंगूठी पहनाकर ही प्रपोज करना पसंद करते हैं। प्रपोज डे के अवसर पर मार्केट में विभिन्न प्रकार और डिजाइन की अंगूठियां बिकती हैं। आप अपनी पसंद की रिंग खरीदकर प्रपोज डे के दिन उपहार में दे सकते हैं।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
कॉफी मग प्रपोज डे का बेहतर गिफ्ट – Coffee mug Propose Day Gift in Hindi
इस तरह का उपहार प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक दूसरे को भेंट कर सकते हैं। आजकल कॉफी मग गिफ्ट देने का चलन बहुत बढ़ गया है। मार्केट में विभिन्न तरह के कॉफी मग उपलब्ध हैं जिसके ऊपर उस खास दिन का नाम या प्यार भरी कुछ पंक्तियां लिखी होती हैं। आप चाहें तो कॉफी मग के ऊपर जिसे गिफ्ट देना हो उसकी फोटो भी प्रिंट करवा सकते हैं।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)
प्रपोज डे के लिए गिफ्ट डायरी – Diary Propose Day Gift in Hindi
माना जाता है कि जो लोग सामने से प्रपोज नहीं कर पाते हैं या जिन्हें प्यार का इजहार करने के लिए अपने दिल की बात बताने में शर्म या संकोच होता है, उनके लिए प्रपोज डे के दिन डायरी से बेहतर कोई और उपहार हो ही नहीं सकता है।
मार्केट में हर एक वराइटी की डायरी उपलब्ध है, जिसमें आप अपने दिल की बात लिखकर अपने प्रेमी को प्रपोज डे पर गिफ्ट कर सकते हैं।
(और पढ़े – बॉयफ्रेंड को कैसे इंप्रेस करें…)
प्रपोज डे पर फोटो फ्रेम करें गिफ्ट – Photo frame Propose Day Gift in Hindi
आजकल मार्केट में बहुत रोमांटिक और प्यारे फोटो फ्रेम उपलब्ध हैं। इनमें किसी राजा रानी या गुड्डे गुड़ियों के आकर्षक चित्र बने होते हैं जो प्यार के इजहार को दर्शाते हैं। प्रपोज डे पर फोटो फ्रेम गिफ्ट किया जा सकता है। अगर आपको ठीक लगे तो इस फोटो फ्रेम में आप अपनी और उसकी फोटो भी लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं।
और पढ़े :
- वैलेंटाइन डे कैसे मनाये
- टेडी बियर डे कब और क्यों मनाया जाता है
- किस डे कब और क्यों मनाया जाता है, किस डे कैसे मनाएं
- जानें हग डे कब और क्यों मनाते हैं
- प्रॉमिस डे कब और क्यों मनाया जाता है, प्रॉमिस डे कैसे मनाएं
- चॉकलेट डे कब और क्यों मनाया जाता है
- रोज डे क्यों मनाते हैं और गुलाबों के रंग का मतलब क्या है
जानिए प्रपोज डे कब और क्यों मनाते हैं, प्रपोज डे पर क्या गिफ्ट दें (When And How To Celebrate Propose Day In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment