Propose Day In Hindi: यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो वैलेंटाइन वीक के प्रपोज डे का सप्ताह आपके साथी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एकदम सही है। इस सप्ताह आप उससे इजहार कर सकते हैं कि आप उससे कितनी गहराई से प्यार करते हैं और उसकी कितनी परवाह करते हैं।
जी हां…वेलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है और वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानि 8 फरवरी को पूरी दुनिया में प्रपोज डे मनाया जाता है। इस खास दिन, बड़ी संख्या में युवा लड़के और लड़कियां अपने प्रेमी या प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब, खिलौने और सुंदर उपहार देते हैं। हालांकि निश्चित रूप से युवाओं को वेलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन प्रपोज डे की बात ही अलग है।
आपके शहर में प्रपोज डे को सेलिब्रेट करने के लिए गिफ्ट शॉप भी लग गई हैं। प्रपोज डे पर आपकी गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड हर किसी को कुछ खास गिफ्ट देकर प्रपोज करने के लिए कुछ खास ट्रेंडी गिफ्ट आपका इंतजार कर रहें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है, नहीं न? कोई बात नहीं। आज हम आपको बताते हैं कि प्रपोज डे कब और क्यों मनाया जाता है।
आइये जानतें हैं प्रोपोज़ डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे पर ये गिफ्ट देकर अपने पार्टनर को करें प्रपोज, प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है (propose day kyu manaya jata hai), प्रपोज डे पर कैसे प्रपोज करें और प्रपोज डे पर क्या गिफ्ट दें के बारे में।
माना जाता है कि प्रपोज डे मनाने के पीछे कोई ऐतिहासिक कहानी नहीं है। पश्चिमी संस्कृति में प्रपोज डे वर्षों से मनाया जा रहा है लेकिन अब लगभग हर देशों में इसे आधुनिक ढंग से मनाया जाने लगा है। चूंकि जिस व्यक्ति को आप चाहते हैं, उसके सामने प्यार का प्रस्ताव रखना काफी मुश्किल काम है।
इसलिए लोग किसी खास दिन के इंतजार में रहते हैं। फरवरी माह को प्यार का महीना माना जाता है और जब लव वीक शुरू होता है तो प्यार के इजहार के लिए भी यही समय बेहतर होता है। इसलिए वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानि 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाने का चलन शुरू हुआ था।
(और पढ़े – वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है जानें इसके पीछे की रोमांचक कहानी…)
कहा जाता है कि हर चीज का एक तरीका होता है। यदि आप प्रपोज डे के दिन तरीके से प्रपोज करेंगे तो शायद आपका प्रपोजल स्वीकार हो जाए। फिर आपके लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है। तो आइये जानते हैं कि प्रपोज डे पर कैसे प्रपोज करें।
(और पढ़े – लड़की को प्रपोज करने के बेस्ट तरीके…)
आमतौर पर ज्यादातर लोगों का मानना है कि जब मौका प्यार का इजहार करने का हो तो गिफ्ट भी उसी मूड के हिसाब से देना चाहिए। यही कारण है कि लोग पहले से ही सोचना शुरू कर देते हैं कि प्रपोज डे के दिन आखिर क्या गिफ्ट करें।
यदि आप अभी तक नहीं तय कर पाये हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कि प्रपोज डे पर क्या उपहार दें। अगर ये गिफ्ट देकर करेंगे अपने प्यार का इजहार तो आपकी पार्टनर नहीं करेंगी इनकार।
(और पढ़े – वेलेंटाइन डे के लिए 10 खास गिफ्ट…)
यह बिल्कुल नए तरह का गिफ्ट है। प्रपोज डे पर आप अपने खास को नियॉन लव लाइट गिफ्ट कर सकते हैं। यह विशेष तौर पर प्रेमियों के लिए बनाया गया है जिसमें आई लव यू सहित अन्य रोमांटिक और प्यार भरे शब्द लिखे रहते हैं। उम्मीद है नियॉन लव लाइट आपके प्रेमी या प्रेमिका को जरूर पसंद आएगा।
(और पढ़े – पार्टनर को शादी के लिए ऐसे करें प्रपोज…)
इस खास दिन आप अपनी प्रेमिका या गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते समय एक खूबसूरत सोने की परत वाला पीतल और स्टर्लिंग सिल्वर का नेक पीस भेंट कर सकते हैं।
लड़कियों को आमतौर पर नेकलेस बहुत पसंद होता है और जब प्रपोज डे पर उपहार देने की बात हो तो यह एक सुंदर तरीका हो सकता है।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)
चूंकि आपको मालूम ही है कि लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक होता है तो प्रपोज डे के दिन प्यार का इजहार करने के लिए लाल फूलों के गुलदस्ता से बेहतर कोई उपहार हो ही नहीं सकता। अगर संभव हो तो अपना प्यार व्यक्त करते समय उसे ताजे गुलाब के फूलों का गुलदस्ता दें या मार्केट में आर्टिफिशियल गुलाब के सुंदर फूलों का गुलदस्ता उपलब्ध है, प्रपोज डे का गिफ्ट आप उसे दे सकते हैं।
(और पढ़े – इन आसान तरीकों से लड़के को करें प्रपोज…)
यह एक ऐसा गिफ्ट है जो कभी पुराना नहीं पड़ता है और आमतौर पर ज्यादातर लोग अंगूठी पहनाकर ही प्रपोज करना पसंद करते हैं। प्रपोज डे के अवसर पर मार्केट में विभिन्न प्रकार और डिजाइन की अंगूठियां बिकती हैं। आप अपनी पसंद की रिंग खरीदकर प्रपोज डे के दिन उपहार में दे सकते हैं।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
इस तरह का उपहार प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक दूसरे को भेंट कर सकते हैं। आजकल कॉफी मग गिफ्ट देने का चलन बहुत बढ़ गया है। मार्केट में विभिन्न तरह के कॉफी मग उपलब्ध हैं जिसके ऊपर उस खास दिन का नाम या प्यार भरी कुछ पंक्तियां लिखी होती हैं। आप चाहें तो कॉफी मग के ऊपर जिसे गिफ्ट देना हो उसकी फोटो भी प्रिंट करवा सकते हैं।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)
माना जाता है कि जो लोग सामने से प्रपोज नहीं कर पाते हैं या जिन्हें प्यार का इजहार करने के लिए अपने दिल की बात बताने में शर्म या संकोच होता है, उनके लिए प्रपोज डे के दिन डायरी से बेहतर कोई और उपहार हो ही नहीं सकता है।
मार्केट में हर एक वराइटी की डायरी उपलब्ध है, जिसमें आप अपने दिल की बात लिखकर अपने प्रेमी को प्रपोज डे पर गिफ्ट कर सकते हैं।
(और पढ़े – बॉयफ्रेंड को कैसे इंप्रेस करें…)
आजकल मार्केट में बहुत रोमांटिक और प्यारे फोटो फ्रेम उपलब्ध हैं। इनमें किसी राजा रानी या गुड्डे गुड़ियों के आकर्षक चित्र बने होते हैं जो प्यार के इजहार को दर्शाते हैं। प्रपोज डे पर फोटो फ्रेम गिफ्ट किया जा सकता है। अगर आपको ठीक लगे तो इस फोटो फ्रेम में आप अपनी और उसकी फोटो भी लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं।
और पढ़े :
जानिए प्रपोज डे कब और क्यों मनाते हैं, प्रपोज डे पर क्या गिफ्ट दें (When And How To Celebrate Propose Day In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…