क्या आप जानतें हैं पार्टनर से शादी की बात करने के लिए सही वक्त क्या होता है? शादी करना एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम है जो मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। अपने पार्टनर (गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड) से शादी की बात करने को लेकर कई लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि अपने प्रेमी या पार्टनर से अपनी शादी की बात करने का निर्णय काफी चूनौतीपूर्ण होता है। जो लोग अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं वे निश्चित रूप से शादी के लिए बात करना चाहेगें। लेकिन अगर मैरिज के लिए बात सही टाइम में नहीं की जाती है तो परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं हो सकते हैं। इसलिए हर प्रेमी को यह पता होना चाहिए कि अपने लवर से शादी की बात किस समय करना अच्छा होगा।
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि अपने प्रेमी या पार्टनर से शादी की बात करने का सही समय क्या है तो हम आपकी मदद करेगें। यहां कुछ महत्वपूर्ण फैक्टर्स को बताया गया है जिनका ध्यान आप पार्टनर से शादी की बात करते समय रख सकते हैं। आइये जानतें हैं कब अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ मैरिज की बात करें और पार्टनर से शादी की बात करने करने का सही समय क्या है?
विषय सूची
- शादी की बात तब करें जब आपको अपने साथी पर पूरा भरोसा हो – Talk About Marriage When You Have Complete Confidence In Your Partner in Hindi
- अपनी शादी की बात तब करें जब दोनों भावनात्मक रूप से जुड़े हों – When both are emotionally inseparable in Hindi
- अपने प्रेमी से शादी की बात करने से पहले उसकी वित्तीय स्थिरता देखें – Financial stability in Hindi
- जो आपसे झगड़ता है लेकिन मना भी ले उससे शादी की बात करें – You have fights but resolve them together in Hindi
- अपने भविष्य को ध्यान रखकर पार्टनर से करें शादी की बात – Talk About Marriage, Keeping Your Future In Mind in Hindi
शादी की बात तब करें जब आपको अपने साथी पर पूरा भरोसा हो – Talk About Marriage When You Have Complete Confidence In Your Partner in Hindi
एक प्रचलित कहावत है कि ‘’आइ लव यू ‘’ से बेहतर है ‘’ मुझे तुम पर पूरा भरोसा है ‘’ (I trust you is better than I love you) कहना। क्योंकि उस व्यक्ति पर हमेशा भरोसा नहीं किया जा सकता है जिससे आप प्यार करते हैं। लेकिन उस व्यक्ति से प्यार जरूर किया जा सकता है जिस पर आपको पूरा भरोसा होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि जिनके साथ आप लंबे समय से हैं फिर भी उस पर भरोसा करने से पहले आपको सोचना पड़ सकता है। क्योंकि विश्वास एक ऐसी चीज है जो आपके रिश्तों को बना भी सकता है और आपके रिश्तों को खराब भी कर सकता है। इसलिए अपने साथी से शादी की बात करने से पहले यह निश्चित कर लें कि क्या आप उस पर भरोसा कर सकते हैं।
(और पढ़ें – शादी के लिए सही उम्र क्या है)
अपनी शादी की बात तब करें जब दोनों भावनात्मक रूप से जुड़े हों – When both are emotionally inseparable in Hindi
शुरुआती प्यार का नशा बहुत ही नशीला होता है। ठीक इसी तरह नई-नई शादी के कुछ शुरुआती महीनें बहुत ही रोमांटिक और न भूलने वाले हो सकते हैं। लेकिन जैसे ही ये जुनून कम होता है तब दानों के रिश्तों में बोरियत महसूस होने लगती हैं। यह वह समय होता है जब दोनों पार्टनर्स को भावनात्मक रूप से एक दूसरे से जुड़े रहना चाहिए। यदि दोनों साथियों के बीच भावनात्मक लगाव नहीं होता है तो संभव है कि उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए शादी की बात करने से पहले यह निश्चित कर लेना आवश्यक है कि आपके और आपके साथी के बीच भावनात्मक जुड़ाव है या नहीं है। यदि आपको किसी प्रकार की कमी दिखाई दे तो आपको शादी के विषय में बात करने से पहले विचार कर लेना चाहिए।
(और पढ़ें – कम उम्र में शादी के फायदे और नुकसान)
अपने प्रेमी से शादी की बात करने से पहले उसकी वित्तीय स्थिरता देखें – Financial stability in Hindi
निश्चित रूप से यह कहना सही है कि पैसा आपकी खुशी को नहीं खरीद सकता है। लेकिन पैसों में वो ताकत होती है जो आपके लिए ऐसी चीजें खरीद सकता है जिससे आपको खुशी मिल सकती है। शादी भी एक गंभीर प्रतिबद्धता है जहां वित्तीय जिम्मेदारी एक बड़ी भूमिका निभाती है। घर के किराये से लेकर घर के खर्च तक और अपने जीवन को सुख शांति से जीने के लिए पैसों की विशेष आवश्यकता होती है। इसलिए वित्तीय सुरक्षा के बारे में शादी से पहले ही विचार करना बुद्धिमानी है। अन्यथा आपको बाद में पछतावे के सिवा और कुछ भी हांसिल नहीं हो सकता है। इसलिए अगर आप अपनी शादी का फैसला ले रहे हैं तो इसी में समझदारी है कि पहले आप अपनी और अपने होने वाले पार्टनर की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखें।
(और पढ़ें – पार्टनर को शादी के लिए ऐसे करें प्रपोज)
जो आपसे झगड़ता है लेकिन मना भी ले उससे शादी की बात करें – You have fights but resolve them together in Hindi
जहां प्यार होता है वहां झगड़ा होना स्वाभाविक है। लेकिन वही प्यार सफल होता है जिसमें दोनों पार्टनर्स अपने मतभेदों को दूर करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहते हैं। क्योंकि वैवाहिक जीवन के दौरान ऐसे बहुत से मौके आते हैं जिनमें दोनों प्रेमियों के बीच मतभेद हो सकते हैं। लेकिन सही तरीके से मतभेदों को निपटा लेना ही जीवन का सार है। क्योंकि शादी करना बहुत आसान है लेकिन शादी के बाद होने वाले झगड़ों, गलतफ़हमी या किसी विवाद को सुलझाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
(और पढ़ें – पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय)
अपने भविष्य को ध्यान रखकर पार्टनर से करें शादी की बात – Talk About Marriage, Keeping Your Future In Mind in Hindi
जब आप अपने भविष्य के बारे में सोचेगें तो आपको अपने साथी की उपयोगिता या अनुपयोगिता के बारे में विचार करना चाहिए। हम अपने जीवन में बहुत से लोगों से मिलते हैं लेकिन हम अपने जीवन को केवल किसी विशेष व्यक्ति के साथ ही पूरा करने का सपना देख सकते हैं। जब आप सुनिश्चित हों कि भविष्य के लिए आपका साथी सही व्यक्ति है तब आपको उससे शादी के लिए बात करनी चाहिए।
(और पढ़ें – शादी के लिए लड़की देखने जाएं तो क्या सवाल पूछें)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment