How to celebrate kiss day in Hindi: किस डे या चुंबन दिवस फरवरी माह यानि लव वीक का एक खास उत्सव और खास दिन है। किस डे वैलेंटाइन वीक का सबसे आखरी दिन होता है। इसके बाद का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। किस डे वैलेंटाइन वीक का सबसे रोमांटिक दिन माना जाता है। प्यार करने वाले प्रेमी और प्रेमिका इसका इंतजार सालभर से करते हैं।
वैसे तो चुंबन या किस अपने भाई बहन माता पिता सहित अपने जीवन में विशेष जगह रखने वाले किसी भी व्यक्ति को किया जा सकता लेकिन चूंकि किड डे वेलेंटाइन वीक में पड़ता है इसलिए दो प्यार करने वालों के लिए किस डे की अहमियत अन्य लोगों से ज्यादा होती है।
स्वीडिश अभिनेत्री इंग्रिड बर्गमैन ने एक बार कहा था, “एक चुंबन प्रकृति द्वारा बनाई गई एक प्यारी सी चीज है, जिसे करते समय शब्दों की कोई जरूरत नहीं होती है। चुंबन एक एहसास है और आप जिससे भी प्यार करते हैं उसे एहसास दिलाने के लिए किस कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस डे कब और क्यों मनाया जाता है (kiss day kyu manate hai), किस डे को कैसे मनाएं।
आमतौर पर किस डे वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले मनाया जाता है। वास्तव में किस डे वेलेंटाइन वीक या लव वीक का सातवां दिन होता है। आपको बता दें कि फरवरी माह के पहले हफ्ते यानि सात फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू होता है और किस डे वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन यानि 13 फरवरी को मनाया जाता है।
पूरे वेलेंटाइन वीक में इस दिन को सबसे ज्यादा रोमांटिक और खास माना जाता है। प्रेमी प्रेमिकाओं को जितनी बेसब्री से वेलेंटाइन डे का इंतजार रहता है उतनी ही बेसब्री से वे किस डे का भी इंतजार करते हैं।
(और पढ़े – वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है जानें इसके पीछे की रोमांचक कहानी…)
साहित्यकारों का मानना है कि चुंबन दिल को फिर से जवान बना देता है और दो लोगों के बीच की दूरियों को मिटा देता है। चुंबन में एक अनिर्दिष्ट शक्ति होती है, और यदि बिना रुके लंबे समय तक किस किया जाए तो यह व्यक्ति की मनोदशा को भी सुधार सकता है। वास्तव में इसी भाव से ही वेलेंटाइन वीक में किस डे मनाया जाता है।
एक अध्ययन में कहा गया है, जो कपल्स नियमित रूप से एक-दूसरे को चूमते हैं, वे पांच साल अधिक जीवित रहते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य की दृष्टि से भी किस या चुंबन का बहुत महत्व है, इसी कारण किस डे की लोकप्रियता ज्यादा है।
(और पढ़े – किस करने का तरीका, फायदे और नुकसान…)
वास्तव में किस डे एक ऐसा स्पेशल डे है जिसके लिए प्रेमी और प्रेमिका को एक एकांत या अजनबी स्थान की जरूरत पड़ती है, ताकि वे दुनिया की परवाह किए बिना आराम से एक दूसरे को किस कर सकें। लेकिन सभी लोगों को ऐसी जगह नहीं मिल पाती है। इसलिए किस डे को अनोखे तरह से मनाने के और भी रास्ते हैं तो आइये जानते हैं कि किस डे कैसे मनाएं।
किस डे को स्पेशल बनाने और इसे अलग तरीके से मनाने के लिए आप लांग ड्राइव पर जा सकते हैं। उस दिन अपने पार्टनर की पसंद का ड्रेस पहनें और ड्राइव के दौरान जहां कहीं भी एकांत और खूबसूरत स्थान मिले वहां गाड़ी रोकें और घुटने पर बैठकर अपने पार्टनर को लाल गुलाब देते हुए उसके हाथों को चूमें और फिर खड़े होकर उसके होठों पर किस करें। सच मानिए आपके पार्टनर का चेहरा खिल जाएगा।
(और पढ़े – प्यार जताने के लिए कैसे करें किस और इसे बेहतर बनाने के तरीके…
)इस अवसर पर अपने साथी को यह महसूस कराएँ कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं। किस डे के दिन आप दोनों किसी अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाने जा सकते हैं,जहां आप कुछ क्वालिटी समय एक साथ बिता सकते हैं।
चूंकि इस दिन हर जगह बहुत भीड़ होती है इसलिए पहले से ही अपनी टेबल बुक करा लें। अपने पार्टनर की पसंद का ही खाना ऑर्डर करें। साथ में आप गुलाब के गुलदस्ते के साथ चॉकलेट या अंगूठी भेंट कर सकते हैं।
(और पढ़े – लड़की को किस करने के लिए कैसे राजी करें…)
आमतौर पर सभी शहर में कोई न कोई पार्क ऐसा जरूर होता है जहां सिर्फ कपल जाते हैं। इसलिए किस डे को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ पार्क में जाएं और वहां ऐसी जगह पर बैठें जहां आप आराम से किस कर सकें।
पहले अगल बगल ठीक से देख लें और फिर अपने पार्टनर को स्मूच या एक लंबा किस करें। किस करने के दौरान पार्टनर के हाथों को अपने हाथों में रखें। इससे आप दोनों को एक सुखद अनुभूति होगी।
(और पढ़े – शरीर के अलग – अलग भाग पर किस करने का क्या मतलब होता है…)
आजकल किसी भी स्पेशल डे को मनाने के लिए केक का चलन बढ़ गया है। आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ केक काटकर भी किस डे मना सकते हैं। किस डे के दिन अपनी या अपने पार्टनर की पसंद का केक मंगाएं और दोनों एक साथ केक काटें और एक दूसरे को केक खिलाने के बाद किस करें और किस डे की बधाई दें।
यह एक बेहतर तरीका है और इसके लिए आपको जगह खोजने की भी जरूरत नहीं है।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
और पढ़े –
किस डे कब और क्यों मनाया जाता है, किस डे कैसे मनाएं (When, Why And How To Celebrate Kiss Day In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…