रिलेशनशिप टिप्स

किस डे कब और क्यों मनाया जाता है, किस डे कैसे मनाएं – When, Why And How To Celebrate Kiss Day In Hindi

How to celebrate kiss day in Hindi: किस डे या चुंबन दिवस फरवरी माह यानि लव वीक का एक खास उत्सव और खास दिन है। किस डे वैलेंटाइन वीक का सबसे आखरी दिन होता है। इसके बाद का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। किस डे वैलेंटाइन वीक का सबसे रोमांटिक दिन माना जाता है। प्यार करने वाले प्रेमी और प्रेमिका इसका इंतजार सालभर से करते हैं।

वैसे तो चुंबन या किस अपने भाई बहन माता पिता सहित अपने जीवन में विशेष जगह रखने वाले किसी भी व्यक्ति को किया जा सकता लेकिन चूंकि किड डे वेलेंटाइन वीक में पड़ता है इसलिए दो प्यार करने वालों के लिए किस डे की अहमियत अन्य लोगों से ज्यादा होती है।

स्वीडिश अभिनेत्री इंग्रिड बर्गमैन ने एक बार कहा था, “एक चुंबन प्रकृति द्वारा बनाई गई एक प्यारी सी चीज है, जिसे करते समय शब्दों की कोई जरूरत नहीं होती है। चुंबन एक एहसास है और आप जिससे भी प्यार करते हैं उसे एहसास दिलाने के लिए किस कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस डे कब और क्यों मनाया जाता है (kiss day kyu manate hai), किस डे को कैसे मनाएं।

किस डे कब मनाया जाता है – Kiss Day Kab manaya jata hai in Hindi

आमतौर पर किस डे वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले मनाया जाता है। वास्तव में किस डे वेलेंटाइन वीक या लव वीक का सातवां दिन होता है। आपको बता दें कि फरवरी माह के पहले हफ्ते यानि सात फरवरी  से वेलेंटाइन वीक शुरू होता है और किस डे वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन यानि 13 फरवरी को मनाया जाता है।

पूरे वेलेंटाइन वीक में इस दिन को सबसे ज्यादा रोमांटिक और खास माना जाता है। प्रेमी प्रेमिकाओं को जितनी बेसब्री से वेलेंटाइन डे का इंतजार रहता है उतनी ही बेसब्री से वे किस डे का भी इंतजार करते हैं।

(और पढ़े – वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है जानें इसके पीछे की रोमांचक कहानी…)

किस डे क्यों मनाया जाता है – Kiss day kyon manaya jata hai in Hindi

साहित्यकारों का मानना है कि चुंबन दिल को फिर से जवान बना देता है और दो लोगों के बीच की दूरियों को मिटा देता है। चुंबन में एक अनिर्दिष्ट शक्ति होती है, और यदि बिना रुके लंबे समय तक किस किया जाए तो यह व्यक्ति की मनोदशा को भी सुधार सकता है। वास्तव में इसी भाव से ही वेलेंटाइन वीक में किस डे मनाया जाता है।

एक अध्ययन में कहा गया है, जो कपल्स नियमित रूप से एक-दूसरे को चूमते हैं, वे पांच साल अधिक जीवित रहते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य की दृष्टि से भी किस या चुंबन का बहुत महत्व है, इसी कारण किस डे की लोकप्रियता ज्यादा है।

(और पढ़े – किस करने का तरीका, फायदे और नुकसान…)

किस डे कैसे मनाएं – How to celebrate kiss day in Hindi

वास्तव में किस डे एक ऐसा स्पेशल डे है जिसके लिए प्रेमी और प्रेमिका को एक एकांत या अजनबी स्थान की जरूरत पड़ती है, ताकि वे दुनिया की परवाह किए बिना आराम से एक दूसरे को किस कर सकें। लेकिन सभी लोगों को ऐसी जगह नहीं मिल पाती है। इसलिए किस डे को अनोखे तरह से मनाने के और भी रास्ते हैं तो आइये जानते हैं कि किस डे कैसे मनाएं।

किस डे मनाने के लिए लांग ड्राइव पर जाएं -Take long drive to celebrate kiss day in Hindi

किस डे को स्पेशल बनाने और इसे अलग तरीके से मनाने के लिए आप लांग ड्राइव पर जा सकते हैं। उस दिन अपने पार्टनर की पसंद का ड्रेस पहनें और ड्राइव के दौरान जहां कहीं भी एकांत और खूबसूरत स्थान मिले वहां गाड़ी रोकें और घुटने पर बैठकर अपने पार्टनर को लाल गुलाब देते हुए उसके हाथों को चूमें और फिर खड़े होकर उसके होठों पर किस करें। सच मानिए आपके पार्टनर का चेहरा खिल जाएगा।

(और पढ़े – प्यार जताने के लिए कैसे करें किस और इसे बेहतर बनाने के तरीके…

)

किस डे सेलिब्रेट करने के लिए रेस्टोरेंट जाकर खाना खाएं – Go restaurant to celebrate kiss day in Hindi

इस अवसर पर अपने साथी को यह महसूस कराएँ कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं। किस डे के दिन आप दोनों किसी अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाने जा सकते हैं,जहां आप कुछ क्वालिटी समय एक साथ बिता सकते हैं।

चूंकि इस दिन हर जगह बहुत भीड़ होती है इसलिए पहले से ही अपनी टेबल बुक करा लें। अपने पार्टनर की पसंद का ही खाना ऑर्डर करें। साथ में आप गुलाब के गुलदस्ते के साथ चॉकलेट या अंगूठी भेंट कर सकते हैं।

(और पढ़े – लड़की को किस करने के लिए कैसे राजी करें…)

किस डे मनाने के लिए पार्क बेहतर जगह – Park is good place to celebrate kiss day in Hindi

आमतौर पर सभी शहर में कोई न कोई पार्क ऐसा जरूर होता है जहां सिर्फ कपल जाते हैं। इसलिए किस डे को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ पार्क में जाएं और वहां ऐसी जगह पर बैठें जहां आप आराम से किस कर सकें।

पहले अगल बगल ठीक से देख लें और फिर अपने पार्टनर को स्मूच या एक लंबा किस करें। किस करने के दौरान पार्टनर के हाथों को अपने हाथों में रखें। इससे आप दोनों को एक सुखद अनुभूति होगी।

(और पढ़े – शरीर के अलग – अलग भाग पर किस करने का क्या मतलब होता है…)

पार्टनर के साथ केक काटकर मनाएं किस डे – celebrate kiss day with cake in Hindi

आजकल किसी भी स्पेशल डे को मनाने के लिए केक का चलन बढ़ गया है। आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ केक काटकर भी किस डे मना सकते हैं। किस डे के दिन अपनी या अपने पार्टनर की पसंद का केक मंगाएं और दोनों एक साथ केक काटें और एक दूसरे को केक खिलाने के बाद किस करें और किस डे की बधाई दें।

यह एक बेहतर तरीका है और इसके लिए आपको जगह खोजने की भी जरूरत नहीं है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

किस डे पर क्या गिफ्ट दें – kiss day par kya gift kare in Hindi

  • इस खास मौके पर गिफ्ट देने के लिए मार्केट में ढेरों आयटम है।
  • किस डे पर आप अपने पार्टनर को दिल के आकार का कुशन गिफ्ट कर सकते हैं जिसके ऊपर आईलवयू या प्यार भरी लाइनें लिखी होती हैं।
  • इसके अलावा आप लिप्स टेडी सॉफ्ट टॉय दे सकते हैं जो काफी लोकप्रिय है। हार्ट हैंडल मग भी दिया जा सकता है।
  • किस डे पर प्लास्टिक के रंग बिरंगे फूलों का बुके, फोटो फ्रेम, चॉकलेट, अंगूठी, पर्स आदि गिफ्ट किए जा सकते हैं।
  • यदि आपके पार्टनर को कोई खास चीज या रंग पसंद है तो आप उसकी पसंद को भी ध्यान में रखकर गिफ्ट दे सकते हैं।
  • लड़कियों को इयरिंग काफी पसंद होती है जिन्हें आप किस डे पर गिफ्ट कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो अपने हाथों से उसे रंग बिरंगी चूड़ियां पहनाकर उसके हाथों को चूम सकते हैं।

और पढ़े – 

किस डे कब और क्यों मनाया जाता है, किस डे कैसे मनाएं (When, Why And How To Celebrate Kiss Day In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago