फिटनेस के तरीके

व्हे प्रोटीन के साइड इफ़ेक्ट – Whey Protein side effects in Hindi

Whey Protein Ke Nuksan व्‍हे प्रोटीन का उपयोग आज दुनिया भर में बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है। अक्सर लोग बॉडीबिल्डिंग में व्हे प्रोटीन का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्‍या आप व्हे प्रोटीन के साइड इफ़ेक्ट जानते हैं। आज हम आपको व्हे प्रोटीन पाउडर के साइड इफेक्ट (whey protein side effects in hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं। बेशक व्‍हे प्रोटीन हमारे शरीर को मजबूत, शक्तिशाली और उचित वजन प्राप्‍त करने में मदद करता हैं। लेकिन व्‍हे प्रोटीन के नुकसान को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का उपयोग करने वाले लोगों को पाचन तंत्र संबंधी समस्‍याएं, किडनी स्‍वास्‍थ्‍य, एलर्जी, ऑस्टियोपोरोसिस आदि से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं।

इस आर्टिकल में आप व्‍हे प्रोटीन के साइड इफेक्‍ट जान सकते हैं जिनसे आप भविष्‍य में होने वाले व्‍हे प्रोटीन के नुकसानों से बच सकते हैं। आइए जाने अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने से क्‍या नुकसान हो सकते हैं।

विषय सूची

1. व्हे प्रोटीन क्या है – What is Whey Protein in Hindi
2. व्हे प्रोटीन के प्रकार – Types of Whey Protein in Hindi
3. व्हे प्रोटीन खाने के नुकसान – Whey Protein Ke Nuksan in Hindi

व्हे प्रोटीन क्या है – What is Whey Protein in Hindi

हमारे अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए व्‍हे प्रोटीन बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन व्‍हे प्रोटीन के नुकसान उस समय हो सकते हैं जब आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करते हैं। व्‍हे प्रोटीन मठ्ठा से बना होता है जो कि एक तरल पदार्थ है। यह पनीर बनाने की प्रक्रिया के दौरान दूध से अलग किया जाता है। जिसे कई प्रक्रियाओं के बाद सुखा कर पाउडर बनाया जाता है। जो लोग अपनी मांशपेशियों को मजबूत करना चाहते हैं उनके लिए व्‍हे प्रोटीन बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन हम यहां व्‍हे प्रोटीन के साइड इफेक्‍ट पर प्रकाश डालना चाहते हैं।

(और पढ़े – व्हे प्रोटीन के फायदे और नुकसान…)

व्हे प्रोटीन के प्रकार – Types of Whey Protein in Hindi

सामान्‍य रूप से व्‍हे प्रोटीन तीन प्रकार के होते हैं जिन्‍हें अलग अलग प्रक्रियाओं द्वारा तैयार किया जाता है।

व्‍हे प्रोटीन कॉन्‍स्ट्रट (Whey protein concentrate) : इस प्रकार के व्‍हे प्रोटीन में लगभग 70 से 80 प्रतिशत प्रोटीन होता है। यह व्‍हे प्रोटीन का सबसे आम प्रकार है जिसमें दूध की अपेक्षा अधिक मात्रा में लैक्‍टोज, फैट और खनिज पदार्थ होते हैं।

व्‍हे प्रोटीन ऑइसोलेट (Whey protein isolate) : इस प्रकार के व्‍हे प्रोटीन में 90 प्रतिशत या इससे अधिक मात्रा में प्रोटीन होते हैं। जबकि इसमें लैक्‍टोज और वसा की बहुत ही कम मात्रा होती है। लेकिन इसमें फायदेमंद खनिज पदार्थों की कमी होती है।

व्‍हे प्रोटीन हाइड्रोलाइजेट (Whey protein hydrolysate) : यह एक प्रकार से पूर्व पचा हुआ प्रोटीन होता है जिसे आपका शरीर आसानी से अवशोषित कर लेता है।

(और पढ़े – शाकाहारियों के लिए प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ…)

व्हे प्रोटीन खाने के नुकसान – Whey Protein Ke Nuksan in Hindi

  • जिस तरह से सभी खाद्य पदार्थों के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होने के साथ ही कुछ न कुछ दुष्‍प्रभाव होते हैं।
  • उसी तरह से व्‍हे प्रोटीन भी हमारे लिए फायदेमंद होता है।
  • लेकिन यदि आवश्‍यकता से अधिक मात्रा में इसका सेवन किया जाए, तो यह हमारे लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है।
  • आइए जाने व्‍हे प्रोटीन की अधिक मात्रा हमें कौन से नुकसान पहुंचा सकती है।

व्हे प्रोटीन के नुकसान पाचन तंत्र के लिए – Whey Protein ke Nuksan Pachan tantra ke liye in Hindi

अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन आपके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। बहुत से लोगों में व्‍हे प्रोटीन को पूरी तरह से पचाने में समस्‍या होती है। जिसके कारण उन्‍हें उल्‍टी, पेट की गैस, पेट दर्द और ऐंठन जैसी समस्‍याएं हो सकती है। यह समस्‍या विशेष रूप से व्‍हे प्रोटीन में मौजूद लैक्‍टोज के कारण होती है। जो लोग लैक्‍टोज के प्रति संवेदनशील होते हैं वे एंजाइम लैक्‍टोज का पर्याप्‍त उत्‍पादन नहीं कर पाते हैं जो लैक्‍टोज को पचाने में मदद करते हैं। यदि आप लैक्‍टोज को पचाने में समर्थ नहीं हैं तो व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने से बचना चाहिए। या फिर बहुत ही कम मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का उपयोग करना चाहिए।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

व्हे प्रोटीन के दुष्‍प्रभाव है एलर्जी – Whey protein ke dushprabhav allergy in Hindi

आप जानते हैं कि व्‍हे प्रोटीन में लैक्‍टोज की अधिक मात्रा होती है। कुछ लोग लैक्‍टोज के प्रति संवेदनशील होते हैं जो कि उनकी आंतों में एंजाइम की कमी के कारण होता है। इन एंजाइमों की कमी के कारण दूध के लैक्‍टोज घटक को पचाने में दिक्‍कत होती है। ऐसे लोगों को व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने से एलर्जी हो सकती है। लेकिन यदि कम मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन किया जाए तो एलर्जी प्रभावों को कम किया सकता है। इसके लिए आप व्‍हे प्रोटीन आइसोलेट और हाइड्रोलाइजेट आदि का सेवन कर सकते हैं। क्‍योंकि इनमें लैक्‍टोज की मात्रा कम होती है।

(और पढ़े – एलर्जी लक्षण, बचाव के तरीके और घरेलू उपचार…)

व्हे प्रोटीन के साइड इफ़ेक्ट गुर्दे के लिए – Side Effects of Whey Protein for kidney in Hindi

उच्‍च प्रोटीन युक्‍त खाद्य पदार्थों का सेवन गुर्दे के अंदर दबाव बढ़ा सकता है। जिससे गुर्दे को सामान्‍य से अधिक काम करना पड़ सकता है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि उच्‍च प्रोटीन गुर्दों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वास्‍तव में यह सामान्‍य शारीरिक प्रक्रिया है। अभी तक इसके कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिले हैं कि व्‍हे प्रोटीन गुर्दों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन यदि अधिक मात्रा में लंबे समय तक व्‍हे प्रोटीन का सेवन किया जाता है तो यह गुर्दे को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके साथ ही व्‍हे प्रोटीन के नुकसान गुर्दे की बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए हो सकते हैं। यदि आप किडनी से संबंधित समस्‍या से ग्रस्‍त हैं तो व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह ले सकते हैं।

(और पढ़े – किडनी पेशेंट को क्या खाना चाहिए…)

व्हे प्रोटीन खाने के नुकसान यकृत के लिए – Whey Protein side effects for liver in Hindi

यकृत शरीर का सबसे महत्‍वपूर्ण और जटिल हिस्‍सा है। हालांकि इस बात को कोई प्रमाणित साक्ष्‍य नहीं हैं कि व्‍हे प्रोटीन यकृत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। क्‍योंकि वास्‍तव में यकृत को स्‍वस्‍थ्‍य कार्य प्रणाली के लिए प्रोटीन की आवश्‍यकता होती है। लेकिन यदि अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन किया जाता है तो यह यकृत को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि इस प्रकार के प्रकरण बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। लेकिन यदि आपको पहले से लीवर संबंधी समस्‍याएं हैं तो आपको व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने से बचना चाहिए। यकृत आपके रक्‍त से अमोनिया जैसे हानिकारक पदार्थों को हटाने में मदद करता है।

सिरोसिस में यकृत ठीक से काम नहीं कर सकता है। इसके अलावा अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन अमोनिया के स्‍तर को बढ़ा सकता है जो आपके मस्तिष्‍क को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

(और पढ़े – लीवर की कमजोरी कारण लक्षण और दूर करने के उपाय…)

क्‍या व्हे प्रोटीन से ऑस्टियोपोरोसिस होता है – Whey Protein side effects for Osteoporosis in Hindi

मांसपेशियों के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने में व्‍हे प्रोटीन बहुत ही मदद करते हैं। लेकिन हड्डियों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कुछ विवाद भी है। ऐसा माना जाता है कि अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन हड्डियों से कैल्शियम की मात्रा को कम कर सकता है। हड्डियों में कैल्शियम की कमी के कारण ऑस्टियोपोरोसिस की समस्‍या हो सकती है। यह एक ऐसी समस्‍या है जिसमें हड्डियां खोखली और छिद्रित हो जाती हैं जिससे वे बहुत ही कमजोर हो सकती हैं। हालांकि इस तथ्‍य के कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं हैं कि व्‍हे प्रोटीन हड्डियों को नुकसान पहुंचाते हैं और ऑस्टियोपोरोसिस का कारण बनते हैं।

फिर भी ऐसा माना जाता है कि अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन शरीर में कैल्शियम के असंतुलन का कारण बन सकता है। इसलिए अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने से बचना चाहिए जिससे भविष्‍य में ऑस्टियोपोरोसिस की संभावना कम की जा सके।

(और पढ़े – ऑस्टियोपोरोसिस के घरेलू उपचार और नुस्खे…)

व्‍हे प्रोटीन के नुकसान है वजन बढ़ाना – Whey Protein side effects for weight gain in Hindi

कुछ अध्‍ययनों से पता चलता है कि व्‍हे प्रोटीन का अधिक मात्रा मे सेवन आपके वजन को बढ़ा सकता है। क्‍योंकि व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने पर शर्करा के रूप में अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट प्राप्‍त होता है। इसमें कुछ ऐसे वसा भी होते हैं जो आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक भी होते हैं। अक्‍सर देखा जाता है कि व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने वाले लोग सामान्‍य से अधिक भोजन करते हैं। जिससे उन्‍हें वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। यदि आप अपना वजन नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बहुत ही कम मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन करना चाहिए।

(और पढ़े – वजन बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट्स…)

व्‍हे प्रोटीन नुकसानदाय है हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Whey protein ke nuksan increases heart problems in Hindi

शोधकर्ताओं का मानना है कि अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन दिल के लिए हानिकारक हो सकता है। विशेष रूप से व्‍हे प्रोटीन का सेवन दिल के मरीजों को नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि यह उनकी समस्‍याओं को और अधिक बढ़ा सकता है। अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन हृदय गति को असामान्‍य कर सकता है। इस तरह से व्‍हे प्रोटीन के नुकसान हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हो सकते हैं।

(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)

व्‍हे प्रोटीन पाउडर से हो सकती है दस्‍त की समस्‍या – Whey protein side effects increases for Diarrhea in Hindi

जैसा कि आप ऊपर जान चुके हैं कि व्‍हे प्रोटीन आपके पाचन को प्रभावित कर सकता है। इसका मतलब यह है कि अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन पेट से संबंधित परेशानियों को बढ़ा सकता है जिनमें दस्‍त भी शामिल है। इसके अलावा अधिक मात्रा में व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने से कभी कभी मल में रक्‍त भी आ सकता है।

(और पढ़े – दस्‍त (डायरिया) के दौरान क्‍या खाएं और क्‍या ना खाएं…)

व्‍हे प्रोटीन थकान और कमजोरी बढ़ा सकता है – Whey protein ke harmful effects fatigue and weakness in Hindi

पाचन समस्‍याओं के कारण कुछ लोगों को व्‍हे प्रोटीन का सेवन करने से कुछ परेशानियां हो सकती है। इस दौरान उन लोगों को थकान और कमजोरी का अनुभव हो सकता है। इसलिए जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्‍या होती है उन्‍हें व्‍हे प्रोटीन की अधिक मात्रा का सेवन करने से बचना चाहिए। क्‍योंकि इस दौरान उन्‍हें थकान, ऐंठन आदि की समस्‍या हो सकती है।

(और पढ़े – कमजोरी और थकान के कारण, लक्षण और इलाज…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago