Physical relationship is important in Hindi शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना गलत माना जाता है। खासकर भारतीय परिवारों में लोगों की यहीं अवधारणा रहती है कि शादी से पहले महिला और पुरुष के बीच किसी भी प्रकार का शारिरीक संबंध वर्जित होता है। लेकिन किसी के साथ भी शारीरिक संबंध का मतलब सिर्फ और सिर्फ यौन संबंध बनाने से नहीं होता है बल्कि शारीरिक संबंध का मतलब आपके पार्टनर का प्यार और स्नेह की गर्माहट को महसूस करना होता है। जब आपका पार्टनर आपको छूता है, चूमता है, गले मिलता है तो आप उसके प्यार की गर्माहट महसूस कर पाते हैं।
प्यार के रिश्ते में इंटिमेसी होना बहुत जरुरी होता है क्योंकि इंटिमेसी (intimacy) के बिना रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है और खत्म हो जाता है। रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध ना सिर्फ रिश्ते को मजबूत बनाते है बल्कि दो लोगों के शरीर और आत्मा को भी एक साथ लाते हैं। यह आपका आपके पार्टनर के साथ सुरक्षात्मक संबंध भी बनाती है। इसी के साथ पार्टनर के साथ आपका शारीरिक संबंध (physical relationship) आपको स्वस्थ भी बनाता है। अगर आप अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं जागरुक है तो इस तरह के संबंध बनाने में कोई परेशानी नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से समझाने जा रहे हैं कि एक रिश्ते में शारिरीक संबंध होना क्यों महत्वपूर्ण होता है और उसकी क्या जरुरत होती है। आइए जानते हैं रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाने से जुड़ी कुछ विशेष बातों के बारे में।
विषय सूची
रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाने का महत्व – why physical relationship is important in Hindi
- रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध बनाने से करीबी बढ़ती है – Physical relationship helps you Connect with partner in Hindi
- रिश्ते में शारीरिक स्पर्श आपको सुरक्षा का एहसास करवाता है – Physical relationship makes you feel Secure with your partner in Hindi
- रिलेशनशिप में शारीरिक स्पर्श आपको एहसास करवाता है कि आप साथी के लिए महत्वपूर्ण है- Physical relationship makes you feel important in Hindi
- शारीरिक संबंध रिश्ते को मजबूती देता है – Physical relationship makes your relationship bond strong in Hindi
- रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध तनाव कम करता है – Physical relations reduce stress in relationship in Hindi
- रिश्ते में शारीरिक संबंध प्यार जताने का एक बेहतर तरीका होता है – Physical relationship is a good way to express love for partner in Hindi
- रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध अकेलेपन को दूर करता है – Physical relationship reduce loneliness in Hindi
- शारीरिक संबंध रिश्ते की परेशानियां खत्म कर देता है – Physical relationship solve the problem of love life in Hindi
रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध बनाने से करीबी बढ़ती है – Physical relationship helps you Connect with partner in Hindi
दो प्यार करने वाले लोगों के बीच शारीरिक स्पर्श और इंटिमेसी करीबी को इतना बढ़ा देते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। इसलिए अगर आप भी रिलेशनशिप में प्यार, जुड़ाव और करीबी बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए शारीरिक संबंध बनाना कारगर होता है।
(और पढ़े – महिलाओं की सेक्सुअलिटी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य…)
रिश्ते में शारीरिक स्पर्श आपको सुरक्षा का एहसास करवाता है – Physical relationship makes you feel Secure with your partner in Hindi
लव पार्टनर्स प्यार जताने के लिए एक-दूसरे को छूते हैं, किस (Kiss) करते हैं, गले मिलते हैं और आपका पार्टनर आपको अपनी बाहों में कस लेता है तो आपको उनकी बाहों में सुरक्षा का एहसास होता है। यह एहसास काफी अद्भभुत होता है साथ ही रिश्ते में प्यार भी बढ़ाता है।
(और पढ़े – शरीर के अलग – अलग भाग पर किस करने का क्या मतलब होता है…)
रिलेशनशिप में शारीरिक स्पर्श आपको एहसास करवाता है कि आप साथी के लिए महत्वपूर्ण है- Physical relationship makes you feel important in Hindi
जब आपका साथी आपको बाहों में लेता है तो आपको खुद-ब-खुद एहसास होता है कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। साथी के गले मिलने से आपके शरीर में जो हार्मोन स्रावित होते हैं वे आपको अपने आप खुशी का एहसास करवाते हैं और आपके पार्टनर का भी तनाव कम करते हैं।
(और पढ़े – रिलेशनशिप जिसे आप प्यार समझ रहे हैं, शायद वो प्यार नहीं धोखा हो…)
शारीरिक संबंध रिश्ते को मजबूती देता है – Physical relationship makes your relationship bond strong in Hindi
पार्टनर्स के बीच चाहें कितना भी तनाव या गुस्सा क्यों ना हो अगर आप एक-दूसरे के गले मिलते हैं तो आपको बेहद सूकून मिलता है। ठीक इसी प्रकार रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध रिलेशनशिप को मजबूती देता है और पार्टनर्स की बीच सारी दूरियां मिटा देता है।
(और पढ़े – लिव इन रिलेशनशिप क्या है कानून इसके फायदे और नुकसान…)
रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध तनाव कम करता है – Physical relations reduce stress in relationship in Hindi
पार्टनर के द्वारा संवेदनशील जगहों पर छूने से आपके शरीर में जो सेंसेशन (sensation) यानि की संवेदना पैदा होती है दरअसल वह हार्मोन से स्राव के कारण पैदा होती है। यह संवेदना आपको उत्तेजना(excitement) और मादकता का एहसास करवाती है साथ ही तनाव को कम करने में भी मदद करती है।
(और पढ़े – लड़की को प्रपोज करने के बेस्ट तरीके…)
रिश्ते में शारीरिक संबंध प्यार जताने का एक बेहतर तरीका होता है – Physical relationship is a good way to express love for partner in Hindi
रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना पार्टनर्स का एक-दूसरे के लिए प्यार जताने का एक बेहतर तरीका होता है। शारीरिक संबंधों की कमी के कारण रिश्ता खोखला होता जाता है और धीरे-धीरे खत्म भी हो जाता है क्योंकि इसकी कमी के कारण रिश्ते में आत्मीयता और एक-दूसरे के प्रति भरोसे का एहसास नहीं होता है।
(और पढ़े – महिलाओं के सबसे जादा कामुकता बाले होते है ये 8 अंग…)
रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध अकेलेपन को दूर करता है – Physical relationship reduce loneliness in Hindi
शारीरिक संबंध एक-दूसरे को भावनात्मक रुप से इतना करीब लाते हैं कि आप अपने पार्टनर को सबकुछ खुल कर बता पाते हैं। ऐसे में आपके जीवन में अकेलेपन और निराशा की कोई जगह नहीं रह जाती है।
(और पढ़े – सेक्स से पहले लड़कियाँ करती हैं ये तैयारियां, जिसके बारे में किसी को नहीं है पता…)
शारीरिक संबंध रिश्ते की परेशानियां खत्म कर देता है – Physical relationship solve the problem of love life in Hindi
बहुत बार एक स्वस्थ प्यार भरे रिश्ते में अगर शारीरिक संबंध नहीं होता है तो दो लोगों के बीच सबकुछ सही होते हुए भी दूरियां बढ़ने लग जाती है। लेकिन रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध रिश्ते की परेशानियां खत्म कर देते है और आपके संबंध मजबूत और प्यार भरे बनते हैं। बहुत बार शारीरिक संबंध बनाने से आपके पार्टनर की सारी शिकायतें दूर हो जाती है।
इंटिमेसी (intimacy) और इंटरकोर्स (intercourse) दोनों ही दो अलग-अलग चीजें हैं। एक रिश्ते में इन दोनों का होना ही बहुत जरुरी होता है। रिलेशनशिप में यौन संबंध बनाने से पहले भी पार्टनर के साथ इंटिमेसी (intimacy) बहुत जरुरी होती है इसलिए अपने रिश्ते को प्यार भरा और खुशहाल बनाए रखने के लिए आपसी सहमति से इंटिमेसी (intimacy) और इंटरकोर्स (intercourse) गलत नहीं होता है।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Leave a Comment