Winter Beauty Tips In Hindi: अन्य मौसम की अपेक्षा सर्दियों में स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। यहाँ पर सर्दियों के लिए ब्यूटी टिप्स की जानकारी दी गई है। अधिकांश लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि सर्दियों में चेहरे पर क्या लगाएं?
ठंडी में ड्राई स्किन होना एक आम समस्या है जिसमें त्वचा पर ड्राई पैचेज आ जाते हैं और स्किन फटने लगती है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में चेहरा भी काला पड़ जाता है जिसके लिए हम आपको सर्दियों में गोरा होने के उपाय के बारे भी बताएँगे।
यहाँ दिए गए उपायों को करके आप फेस पर नमी को बनाये रखने के साथ साथ स्किन को मॉइस्चराइज भी कर सकते है। आइये सर्दियों के लिए ब्यूटी टिप्स को विस्तार से जानते है।
जब सर्दी के मौसम में हमारे वातावरण से आर्द्रता कम हो जाती है जिसके कारण ज्यादातर लोगों को ड्राई स्किन का सामना करना पड़ता है। जब स्किन में पर्याप्त प्रोटेक्टिव ऑयल नहीं होता है तो स्किन से नमी गायब होने लगती है और त्वचा की सबसे बाहरी परत से पानी सूखने लगता है जिसके कारण स्किन ड्राई हो जाती है। इसके अलावा सर्दियों में अन्य कई कारण से भी स्किन ड्राई होती है।
(और पढ़ें – सर्दियों में चेहरे पर क्या लगाएं घरेलू उपाय और नुस्खे)
नीचे ठंडी के मौसम के लिए नेचुरल ब्यूटी टिप्स की जानकारी दी गई है जिसकों अपना कर आप सर्दियों में भी प्राकृतिक तरीके से स्किन को गोरी करके मॉइस्चराइज भी कर सकते है।
हमारे खानपान और लाइफस्टाइल का प्रभाव चेहरे पर भी पड़ता है। सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई होती है और लोग स्किन के लिए अलग अलग तरह के प्रोडक्ट ढूंढते हैं। लेकिन सिर्फ यही काफी नहीं है। सर्दियों में चेहरे की देखभाल के लिए आपको इन जरूरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।
(और पढ़ें – सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें)
ऊपर दी गई टिप्स के साथ साथ आप ठंड के मौसम निम्न घरेलू ब्यूटी टिप्स को भी अपना कर स्किन की केयर कर सकते है।
और पढ़े – सर्दियों में क्यों हो जाता है चेहरा ड्राई, जानें कैसे चेहरे की नमी बरकरार रखें…)
ठंडी के मौसम में आपके चेहरे को अधिक केयर की आवश्यकता होती है। इस मौसम में वातावरण से नमी ख़त्म होने के कारण स्किन ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन से बचने के लिए आप सर्दियों के लिए ब्यूटी टिप्स में एक अच्छे मॉइस्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करें।
गुलाब जल सिर्फ स्किन को रिफ्रेश ही नहीं करता बल्कि यह मॉश्चराइज करने का भी कार्य करता है। रोज वाटर स्किन की सतह पर ब्लड सर्कुलेशन
को बेहतर करने में मदद करता है और त्वचा के पीएच को भी बैलेंस करता है।एक कॉटन को रोज वाटर में डुबोएं और हल्के हाथों से चेहरे को पोछें। जब यह सूख जाए तब स्किन पर किसी अच्छी कंपनी का मॉश्चराइजर लगाएं। सर्दियों में इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन की नमी हमेशा बनी रहेगी और त्वचा शुष्क नहीं होगी।
(और पढ़ें – स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे और उपयोग)
सर्दी की शुष्क हवाओं का सबसे ज्यादा असर होठों पर पड़ता है। इसलिए होठों की नमी बरकरार रखने के लिए आप पेट्रोलियम जेली या फिर विटामिन ई युक्त लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर सर्दियों में आपके होंठ ज्यादा ही फट रहे हैं, तो कुछ दिनों तक लिपस्टिक लगाने से बचें।
(और पढ़े – सर्दियों में होठों का फटना कैसे रोके और बनाएं बेबी सॉफ्ट…)
सर्दियों के लिए ब्यूटी टिप्स में आप विटामिन ई का प्रयोग कर सकते है। इसके लिए आप विटामिन ई यूक्त किसी भी स्किन मोस्चुराइजर क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप अपने चेहरे को अधिक चमकदार और शाइनी बनाना चाहते हैं तो आप विटामिन E कैप्सूल को सर्दियों में एक नाइट क्रीम की तरह उपयोग कर सकते हैं।
इसके लिए आपको विटामिन E कैप्सूल को आधा चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाकर अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करनी है।
सर्दियों के मौसम में दूध की मलाई और शहद दोनों ही आपकी त्वचा को पोषण देने और उसे अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं।
एक चम्मच दूध की मलाई (मलाई) को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं। मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से फैलाएं और लगभग 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। आप इसे सर्दियों में चेहरे को गोरा करने के लिए भी यूज कर सकते है।
(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)
सर्दियों के लिए ब्यूटी टिप्स में आप नारियल का तेल का इस्तेमाल भी कर सकते है। क्योंकि यह खासतौर पर ठंड के मौसम में स्किन के लिए भी बेहतरीन मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है।
नारियल का तेल ड्राई स्किन में लगाने पर उसे मॉश्चराइज कर हाइड्रेट रखता है। रात को सोने से पहले कोकोनट ऑयल से चेहरे की मालिश करने से सर्दियों में भी त्वचा मुलायम सॉफ्ट बनी रहती है।
(और पढ़े – नारियल का तेल चेहरे पर लगाने के फायदे…)
चेहरे की नमी को बनाए रखने और शुष्क एवं रुखी त्वचा के लिए एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें पॉलीसैकेराइड मौजूद होता है जो सर्दी में भी चेहरे के मॉश्चर को बरकरार रखता है।
सर्दियों में स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए एलोवेरा के ताजे जेल को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें जब तक कि आपकी स्किन जेल को एब्जॉर्ब ना कर ले।
(और पढ़ें – सर्दियों में रूखी त्वचा के घरेलू उपाय)
सर्दियों के लिए ब्यूटी टिप्स (Winter Beauty Tips In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…