हेल्थ टिप्स

याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय, दवा और तरीके – Yaddasht Badhane Aur Dimag Tez Karne Ke Upay In Hindi

Yaddasht Badhane Aur Dimag Tez Karne Ke Upay In Hindi याददाश्‍त बढ़ाने के उपाय और दवा की आवश्‍यकता आज सभी को है। क्‍योंकि लगातार काम करने या कई प्रकार के मानसिक तनाव के कारण हमारी याद रखने की क्षमता में कमी आती जा रही है। अगर आप अपने परिजनों या दोस्‍तों के जन्‍म दिन, एनिवर्सरी या फोन नं. आदि याद नहीं रख पा रहे हैं तो सावधान हो जाएं यह आपकी याददाश्‍त में कमी (Memory loss) की ओर इशारा करते हैं। लेकिन आप अपनी कमजोर याददाश्‍त को बढ़ाने के लिए कई सरल उपाय कर सकते हैं जैसे व्‍यायाम (Exercise), अच्‍छा खाना, तनाव कम करना आदि। इसके अलावा आप याददाश्‍त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा का भी उपयोग कर सकते हैं। याददाश्‍त बढ़ाने की दवा से मतलब आपकी रसोई में उपलब्‍ध सामग्री जिन्‍हें आप अपने दैनिक आहार के रूप उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें –मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय )

विषय सूची

1. याददाश्‍त बढ़ाने के उपाय – Yaddasht Badhane Ke Upay in Hindi

याददाश्‍त बढ़ाने के उपाय – Yaddasht Badhane Ke Upay in Hindi

 

मेमोरी पावर बढ़ाने के लिए प्रकृति (nature) ने हमे कुछ ऐसे खाद्य आहार दिये हैं जिनका उपयोग तो हम करते हैं। लेकिन इनके फायदे हमे पता नहीं होते हैं। याददाश्‍त बढ़ाने के उपाय पता न होने के कारण हम इन खाद्य पदार्थों का सही मात्रा में उपभोग नहीं कर पाते हैं। इस लेख में आप जानेगें अपनी याददाश्‍त बढ़ाने वाले उन खाद्य पदार्थों के बारे में जिनका उपयोग कर आप अपने और अपने बच्‍चों की याददाश्‍त को बढ़ा सकते हैं।

(और पढ़ें –अगर चाहिए परीक्षा के समय तेज दिमाग तो बच्चों के आहार में सामिल करें इन चीजो को )

दिमाग तेज करने की आयुर्वेदिक दवा है रोजमेरी – Yaddasht Badhane Ki Dawa Hai Rosemary in Hindi

प्रकृति में ऐसे बहुत से पूरक घटर मौजूद हैं जो हमारी याददाश्‍त को बढ़ाने में हमारी मदद कर सकते हैं। इन्‍हीं प्रमुख घटको में रोजमेरी भी शामिल है जो याददाश्‍त बढ़ाने में सहायक होती है। एक बर्तन में 1 चम्‍मच सूखे रोजमेरी पाउडर (Rosemary powder) को उबालें। यदि आपके पास ताजा रोजमेरी उपलब्‍ध हो तो इसकी कुछ मात्रा को भी आप इसमें ऊपर से छिड़क सकते हैं। इस मिश्रण को 3-5 मिनिट तक उबलने दें। यदि आपको मीठा पसंद हो तो आप इसमें शहद का उपयोग कर सकते हैं। अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करने के लिए आप इस मिश्रण को प्रतिदिन पीएं। यह आपकी याददाश्‍त (memory) बढ़ाने में सहायक होता है।

(और पढ़ें –रोजमेरी तेल के फायदे गुण लाभ और नुकसान)

याददाश्‍त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा अलसी के बीज – Increase Memory For Flax Seeds in Hindi

फ्लेक्‍स बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड की उपस्थिति होती है, जिसे अल्‍फा निलोलिक एसिड कहा जाता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड एक ऐसा घटक है जो रक्‍त परिसंचरण को बढ़ावा देने के साथ ही उच्‍च रक्‍तचाप (hypertension) को नियंत्रित करता है। शरीर में ओमेगा-3 की उपस्थिति मस्तिष्‍क कोशिकाओं और कार्डियोवैस्‍कुलर प्रणाली के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। यदि आपका स्‍वास्‍थ्‍य खराब है या आपकी याददाश्‍त और एकाग्रता शक्ति (Concentration power) में कमी है। तो आपको नियमित रूप से ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन करना चाहिए। आप अपने आहार में या फिर सलाद के रूप में अलसी के बीजों का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें –ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर 10 खाद्य पदार्थ)

याददाश्‍त बढ़ाने की शक्ति है अखरोट में – Yaddasht Badhane Ki Shakti Walnuts Me in Hindi

यदि आप अपने दिमाग को तेज करना चाहते हैं तो इसका अच्‍छे विकल्‍प के रूप में आप अखरोट (walnuts) का उपयोग कर सकते हैं। ओमेगा-3 फैटी ऐसिड की अच्‍छी मात्रा अखरोट में भी उपलब्‍ध रहती है। आप अपने सुबह के नाश्‍ते में अखरोट का सेवन कर सकते हैं। यह आपकी रक्‍तवाहिकाओं को स्‍वस्‍थ बनाता है जिससे दिल संबंधी समस्‍याओं को रोका जा सकता है। यह आपके मेमोरी फ़ंक्‍शन और सीखने की क्षमता में वृद्धि कर सकता है। यह आपके ध्‍यान केंद्रित करने की क्षमता को बढ़ाता है। क्‍योंकि इसमें विटामिन ई (Vitamin E) भी प्रचुर मात्रा में होता है जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है।

(और पढ़ें –दिल मजबूत करने के उपाय)

बच्‍चों की याददाश्‍त बढ़ाने के उपाय एवोकैडो – Bachon Ki Yaddasht Badhane Ke Upay avocado in Hindi

नाशपाती के आकार का एक उष्ण कटिबन्धीय फल जिसे हम एवोकैडो (Avocado) के नाम से जानते हैं। यह एक खाद्य फल है जो बहुत से पोषक तत्‍वों से भरपूर होता है। इस फल में स्‍वस्‍थ वसा (Healthy fat) भी मौजूद रहता है जो कि हमारे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसलिए यदि आप चाहें तो अपने दिमाग को तेज करने के लिए एवोकैडो फल का सेवन कर सकते हैं। क्‍योंकि यह मानव शरीर को आवश्‍यक सभी पोषक तत्‍व उपलब्‍ध कराता है। एवोकैडो के लाभ मस्तिष्‍क से संबंधित विभिन्‍न बीमारियां जैसे डिमेंशिया और अल्‍जाइमर (Dementia and Alzheimer’s) के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं। एवोकैडो में ओमेगा-3 फैटी एसिड होने के कारण यह पोटेशियम में भी समृद्ध होता है जो कि आपकी स्‍मरण शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है। आप एवोकैडो (Avocado) का उपयोग सलाद के रूप में भी कर सकते हैं।

(और पढ़ें –एवोकाडो खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ)

दिमाग को तेज करने की दवा जिन्को बाइलोबा – Dimag Ko Tej Karne Ki Dawa Ginkgo Biloba in Hindi

यह एक शक्तिशाली जड़ी-बूटी है जो आपके मस्तिष्‍क से संबंधित गतिविधियों को सुधारने में मदद करता है। नियमित रूप से जिन्को बाइलोबा का सेवन करने से यह शरीर में रक्‍त प्रवाह को नियंत्रित करता है और मस्तिष्‍क में रक्‍त प्रवाह को बढ़ाता है। आप अपनी याददाश्‍त को बढ़ाने के लिए 40-100 मिली ग्राम तक जिन्‍को बाइलोगा (Ginkgo Biloba) का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़ें –गिंको (जिन्‍कगो) बाइलोबा के फायदे और नुकसान)

याददाश्‍त तेज करने के उपाय खूब पानी पीना – Memory Badhane Ke Tarike Khub Pani Peena in Hindi

यदि आपके शरीर में पानी कमी होती है तो यह आपकी मानसिक क्षमता (mental capacity) को प्रभावित कर सकता है। शरीर मे पानी की कमी के कारण आपको याद रखने की क्षमता और ध्‍यान केंद्रित करने अस्‍मर्थता महसूस हो सकती है। यह समस्‍या विशेष रूप से उन लोगों को हो सकती है जो कि वातानुकूलित वातावरण में काम करते हैं। ऐसे अधिकतर लोग निर्जलित होते हैं। हाइड्रेशन आपकी मेमोरी पावर और एकाग्रता में सुधार करता है। स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए सामान्‍य रूप से रोजाना 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए, इससे आपका दिमाग स्‍वस्‍थ्‍य और बेहतर काम करेगा।

(और पढ़ें –क्या आप जानतें है आपको रोज कितना पानी पीना चाहिए)

बच्‍चों का दिमाग तेज करने की दवा एशियाई जिनसेंग – Memory Boost For Asian Ginseng in Hindi

प्राचीन समय से ही आयुर्वेद में जिनसेंग का उपयोग स्‍मरण शक्ति (Memory power) को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। शोधाकर्ता भी इस जड़ी-बूटी की याददाश्‍त बढ़ाने की क्षमता पर अध्‍ययन कर रहे हैं। लेकिन आयुर्वेद जानकारों का मानना है कि जिनसेंग आपके दिमाग को तेज बना सकता है। आप अपने बच्‍चों की स्‍मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए जिनसेंग और जिन्को बाइलोबा का उपयोग कर सकते हैं।

जिनसेंग (Ginseng) एक आयुर्वेदिक औषधी है, लेकिन इसे लंबे समय तक लगातार सेवन नहीं करना चाहिए। जिनसेंग का उपभोग आप चक्रीय क्रम में कर सकते हैं। आप इस जड़ी-बूटी का सेवन 2-3 सप्‍ताह तक लगातार कर सकते हैं। इसके बाद आपको कम से कम 3 सप्‍ताह का ब्रेक ले और फिर इसका सेवन प्रारंभ कर दें। उचित खुराक के लिए अपने डॉक्‍टर से सलाह लें।

(और पढ़ें –जिनसेंग के फायदे और नुकसान)

भूलने की दवाई है ब्राम्‍ही – Bhulne Ki Dawa Hai Brahmi in Hindi

प्रकृति ने इस जड़ी-बूटी (Herb) को शायद मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य

को बढ़ावा देने के लिए ही बनाया है। यह एक मस्तिष्‍क टॉनिक के रूप में काम करता है। ब्राम्‍ही में एंटीऑक्‍सीडेंट और न्‍यूरोप्रोटेक्टिव प्रभाव भी होते हैं। 2008 के एक अध्‍ययन से पता चलता है कि ब्राम्‍ही का उपभोग करने से शब्‍द याद करने की क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही यह अवसाद और चिंता (depression and anxiety) को दूर करने में मदद करता है।

ब्राम्‍ही से निकाले गए 1-2 चम्‍मच रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर दिन में 2-3 बार सेवन करें। विकल्‍प के रूप में आप ब्राम्‍ही पाउडर का उपयोग 1 कप गर्म पानी के साथ भी कर सकते हैं। इस चाय का आप दिन में 2 बार सेवन करें। यह आपके और विशेष रूप से आपके बच्‍चों के लिए फायदेमंद होता है।

(और पढ़ें –ब्राह्मी के फायदे और नुकसान )

याददाश्‍त तेज करने के उपाय मछली का तेल – Yaddasht Badhane Ke Upay Machli Ka Tel in Hindi

ओमेगा-3 फैटी का सबसे अच्‍छा स्रोत मछली के तेल को माना जाता है। यह स्‍मृति और संज्ञानात्‍मक कार्यों (Cognitive functions) में सुधार करने करने में मदद करता है। मछली के तेल में पाए जाने वाले डोकोसाहेक्‍साएनोइक एसिड (Docosahexaenoic acid) अल्‍जाइमर रोग से जुड़े मस्तिष्‍क प्‍लेक के गठन को रोकने में भी मदद करते हैं। प्रतिदिन कम से कम 600 मिली ग्राम डीएचए युक्‍त मछली के तेल का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप अपने आहार में सैल्‍मन (Salmon Fish), हेंरिंग, मैकेरल और सार्डिन जैसी फैटी मछली भी शामिल कर सकते हैं। मछली के तेल की उपयुक्‍त खुराक के लिए अपने डॉक्‍टर से सलाह लें।

(और पढ़ें –टूना मछली के फायदे और नुकसान)

याददाश्‍त कैसे बढ़ाए में खाएं दालचीनी – Yaddasht Kaise Badhaye Me Khaye Dalchini in Hindi

आप अपने व्‍यंजनों को स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए दालचीनी का उपयोग करते ही है। लेकिन इसका एक और फायदा यह है कि आप इससे अपनी याद रखने की क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं। यह अवसाद, चिंता, तनाव, अनिद्रा आदि समस्‍याओं को बहुत ही प्रभावी ढंग से दूर कर सकती है। ये सभी समस्‍याएं आपकी याददाश्‍त को कमजोर करने का काम करती हैं। अपनी स्‍मृति शक्ति को बढ़ाने और इन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बचने के लिए दालचीनी (Cinnamon) का नियमित सेवन करना चाहिए। आप मसालों के रूप में उपयोग करने के साथ ही इसकी चाय का भी उपयोग कर सकते हैं। या फिर शहद और दालचीनी के मिश्रण का भी उपभोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें –दालचीनी के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान)

याददाश्‍त बढ़ाने के तरीके बादाम का सेवन – Yaddasht Badhane Ke Tarike Badam Ka Sevan in Hindi

मेमोरी बूस्‍टर के रूप में बादाम को जाना जाता है। आप भी बादाम (Almond) का नियमित सेवन करके अपनी याददाश्‍त बढ़ा सकते हैं। यह विशेष रूप से पढ़ाई करने वाले बच्‍चों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। प्रतिदिन सुबह 5-6 बादाम खाली पेट खाना चाहिए। अच्‍छे परिणाम के लिए रात में भीगें हुए बादाम का अगली सुबह सेवन करें और 1 गिलास गुनगुना पानी (Lukewarm water) पीएं। यह आपकी मानसिक क्षमता को बढ़ाने का सबसे प्रभावी उपाय है।

(और पढ़ें –गर्म पानी पीने के फायदे जानकर हैरान हो जायेंगे आप)

तेज दिमाग के सरल उपाय शंखपुष्‍पी – Dimag Tez Karne Ke Upay Shankhpushpi in Hindi

जैसा कि आप अब तक समझ गए होंगे की याददाश्त बढ़ाने के लिए शंखपुष्पी का उपयोग क्यों किया जाता है। शंखपुष्पी सिरप बच्चों के मस्तिष्क के विकास के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। अगर बच्चों को इसका 3 महीने तक नियमित सेवन कराया जाता है तो यह उनकी याददाश्त में सुधार के साथ साथ सीखने और समझने की क्षमता में वृद्धि कर सकता है। इस प्रकार शंखपुष्पी (Shankhpushpi) का उपयोग याददाश्त बढ़ाने के रूप में किया जाता है।

याददाश्‍त बढ़ाने के लिए ब्राह्मी, शर्करा, नींबू, शतावरी (Asparagus) और पानी के साथ शंखपुष्‍पी का उपयोग किया जाता है।

(और पढ़ें –शंखपुष्पी के फायदे याददाश्त बढ़ाने से लेकर चिंता दूर करने तक)

मस्तिष्‍क को तेज करने की दवा कलौंजी – Mastishk Tej Karne Ki Dawa Black Seeds in Hindi

मस्तिष्‍क की क्षति को रोकने के लिए आप कलौंजी बीजों का उपयोग कर सकते हैं। कलौंजी बीज में मौजूद पोषक तत्‍व मस्तिष्‍क के नुकसान को रोकने में मदद करते हैं। कमजोरा याददाश्‍त का उपचार करने के लिए कलौंजी बीज बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प होता है। यह आपके मस्तिष्‍क की कार्य क्षमता को बढ़ाने और सीखने की क्षमता को गति देते हैं। अपने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने के लिए आप कलौंजी बीज (Black Seed) और शहद का नियमित सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़ें –कलौंजी के बीजों से कैसे कम करें वजन )

मेमोरी बढ़ाने का तरीका है आंवला – Memory Badhane Ka Tarika Indian gooseberry in Hindi

विटामिन सी की अच्‍छी मात्रा आंवला में होती है। विटामिन सी मस्तिष्‍क के स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने के लिए विटामिन सी बहुत ही आवश्‍यक होता है। एंटीऑक्‍सीडेंट की अच्‍छी मात्रा होने के कारण इंडियन गोसबेरी का नियमित सेवन करने पर यह मस्तिष्‍क को फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान से बचाता है। इसके अन्‍य फायदों में चिंता और तनाव आदि का उपचार भी शामिल है। इसलिए स्‍मृति कार्य को बेहतर बनाने के लिए इंडियन गोसबेरी (Indian gooseberry) के रस का उपयोग किया जाता है।

(और पढ़ें –आंवला का मुरब्बा खाने के फायदे और नुकसान)

ब्रेन पावर बढ़ाने के उपाय ग्रीन टी – Brain Power Badhane Ke Upay Green Tea in Hindi

फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान से बचने के लिए ग्रीन टी का नियमित सेवन करना चाहिए। क्‍योंकि ग्रीन टी में पर्याप्‍त मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट मौजूद रहते हैं। ग्रीन टी का उपभोग मुक्‍त कणों की गतिविधियों से मस्तिष्‍क कोशिकाओं में नुकसान को रोकने और स्‍मृति में सुधार करने में मदद करते हैं। आपको अपनी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हरी चाय का नियमित सेवन करना चाहिए।

(और पढ़ें –ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान)

मेमोरी बढ़ाने के नुस्‍खे कद्दू के बीज – Memory Badhane Ke Nuskhe Kaddu Ke Beej in Hindi

याददाश्‍त बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ के रूप में कद्दू के बीजों का उपयोग किया जा सकता है। यह आपकी मेमोरी बढ़ाने में बहुत ही प्रभावी काम कर सकता है। यदि कद्दू के बीजों (Pumpkin seeds) का नियमित सेवन किया जाता है तो यह आपके दिमाग को तेज बनाने और इसकी क्षमता को बढ़ाता है।

(और पढ़ें –कद्दू के बीज के फायदे और नुकसान)

बच्‍चों की मेमोरी बढ़ाने के उपाय चॉकलेट – Bachcho Ki Memory Badhane Ke Upay Chocolate in Hindi

स्‍मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए विशेष रूप से डार्क चॉकलेट (dark chocolate) बहुत ही फायदेमंद होती है। क्‍योंकि इनमें एंटीऑक्‍सीडेंट की अच्‍छी मात्रा होती है जो कि मस्तिष्‍क कोशिकाओं के नुकसान को रोकते हैं। एंटीऑक्‍सीडेंट (Antioxidant) आपके पूरे शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए आपको अपनी स्‍मृति बढ़ाने और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए नियमित रूप से चॉकलेट का सेवन करना चाहिए।

(और पढ़े – क्या आप जानते हैं चॉकलेट खाने के फायदे और नुकसान के बारे में)

कमजोर याददाश्‍त के लिए विटामिन डी का परिक्षण – Increase Memory For Get Your Vitamin D Levels Test in Hindi

मानव शरीर में विटामिन डी एक महत्‍वपूर्ण पोषक तत्‍व है जो शरीर में कई महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। विटामिन डी के कमी होने के कारण संज्ञानात्‍मक कार्य में कमी और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं। विटामिन डी की कमी डिमेंशिया (Dementia) के विकास का प्रमुख कारण होता है। इसलिए विटामिन डी से संबंधित परीक्षण कराना आपके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही आवश्‍यक है। विटामिन डी (vitamin D) की कमी आम बात है विशेष रूप से ठंडे वातावरण में रहने वाले लोगों के लिए। इसलिए आपको विटामिन डी पूरक की आवश्‍यकता है या नहीं इस बात की पुष्टि के लिए डॉक्‍टर से संपर्क करें।

(और पढ़ें –अच्छी सेहत के लिए विटामिन डी युक्त भोजन)

याददाश्‍त बढ़ाने के लिए पूरी नींद भी है जरूरी – Yaddasht Badhane Ke Liye Puri Neend hai Jaruri in Hindi

याददाश्‍त की कमी का एक कारण आपकी भरपूरन नींद का ना होना भी हो सकता है। अच्‍छी नींद आपकी याददाश्‍त को बढ़ाने में सहायक होती है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अल्‍पकालिक यादें मजबूत होती हैं और लंबे समय तक याद रखी जा सकती हैं। अध्‍ययनों से पता चलता है‍ कि नींद की कमी आपकी याददाश्‍त को कमजोर कर सकती है। एक और अध्‍ययन में पाया गया कि रात्रि श्फ्टि में काम करने वाली नर्सों ने गणितीय त्रुटियां की जबकि दिन श्फ्टि में काम करने वाली नर्सों रात्रि शिफ्ट वाली नर्सों की अपेक्षा 68 प्रतिशत कम ग‍लतियां की।

स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों को सलाह दी जाती है कि वयस्‍कों को अपने अच्‍छे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए प्रतिदिन 8-9 घंटे की नींद लेना आवश्‍यक है।

(और पढ़ें –ये पौधे घर की हवा को रखेगें साफ और देंगे सुकून भरी नींद)

याददाश्‍त बढ़ाने के लिए योग और व्‍यायाम – Yaddasht Badhane Ke Liye Yoga in Hindi

 

समग्र शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए व्‍यायाम बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि व्‍यायाम मस्तिष्‍क के लिए फायदेमंद है और बच्‍चों से लेकर वृद्ध और वयस्‍कों तक सभी उम्र के लोगों में स्‍मृति सुधार करने में मदद करता है। कई अध्‍ययनों से पता चलता है कि व्‍यायाम न्‍यूरोप्रोटेक्‍टीव प्रोटीन के स्राव को बढ़ा सकता है और न्‍यूरॉन्‍स के विकास में मदद करता है। जिससे मस्तिष्‍क के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होता है।

(और पढ़ें –फिट रहने के लिए प्लैंक एक्सरसाइज जानें फायदे और सावधानियाँ)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago