Yoga Nidra in Hindi योग निद्रा: योग निद्रा में व्यक्ति सोने और जागने के बीच की स्थिति में रहता हैं। किसी भी योगाभ्यास के बाद योग निद्रा करना लाभदायक होता है। योग निद्रा करने से हमें एक अच्छी नींद आती हैं और एक अच्छी नींद ही मनुष्य के अच्छे स्वास्थ का रहस्य होती हैं। दिन भर काम करने के बाद जब लोग थक जाते हैं तो व्यक्ति को एक अच्छी नींद की आवश्यकता होती हैं। नींद की कमी कारण लोगों में तनाव, अवसाद, चिड़चिड़ापन आदि की समस्या उत्पन्न होने लगती हैं। अपने आप को तरोताजा बनायें रखने के लिए योग निद्रा एक बहुत ही अच्छा आसन हैं। यह हमारे मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखती हैं। आइये योग निद्रा को करने के तरीके और योग निद्रा के फायदे को विस्तार से जानते हैं।
विषय सूची
1. योग निद्रा क्या है – what Is Yoga Nidra In Hindi
2. योग निद्रा करने के तरीके – How To Do Yoga Nidra In Hindi
3. योग निद्रा के लाभ – Yoga Nidra Benefits In Hindi
4. योग निद्रा के लिए सावधानियां – Precautions of Nidra in hindi
जैसे कि नाम से ही स्पष्ट हैं यह योगमुद्रा आपकी नींद से सम्बंधित हैं, इसे योगी नींद कहा जाता हैं यह एक बहुत ही शक्तिशाली तकनीक हैं, इसे गतिशील नींद भी कहा जाता है। इस योग को करने से आपकी नींद की कमी को पूरा किया जा सकता हैं। योग निद्रा का मतलब सोना नहीं हैं, इस आसन में व्यक्ति सोने और जागने के बीच की स्थिति में रहता हैं। यह आपके दिमाग को पुनर्जीवित करता हैं। यह रक्त के संचार को को बढ़ता हैं, यह रक्तचाप की समस्या को खत्म करती हैं। आइये योग निद्रा करने के तरीके को विस्तार से जानते हैं।
(और पढ़े – जमीन पर सोने के फायदे और नुकसान…)
योग निद्रा करने से आपके शरीर में ऊर्जा संरक्षित रहती हैं, यह आपके शरीर को विभिन्न प्रकार की बिमारियों से लड़ने में मदद करती हैं और आपको रोग मुक्त रखती हैं आइये जानते योग निद्रा करने की कुछ स्टेप को जो आपके इस आसन को करने में मदद करेगी।
(और पढ़े – योग क्या है योग के प्रकार और फायदे हिंदी में…)
योग निद्रा करने के अनेक लाभ हैं आइये इसको विस्तार से जानते हैं की आप किस किस रोग के उपचार में इसका प्रयोग कर सकते हैं –
योग का हमारे दैनिक जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि योग न केवल हमारे शरीर को बल्कि हमारे दिमाग को भी स्वस्थ्य रखने में मदद करता है। यदि नियमित रूप से योग निद्रा को किया जाता है तो यह तनाव को कम करने में हमारी मदद कर सकती है। एक अध्ययन के मुताबिक जिन महिला और पुरुषों में अधिक तनाव था। उन्हें अध्ययन के दौरान योग निद्रा करने की सलाह दी गई। परिणाम स्वरूप पाया गया कि उनके तनाव स्तर में नाटकीय रूप से कमी देखी गई। इससे यह पता चलता है कि योग निद्रा हमारे तनाव को प्रबंधित करने में मदद करती है।
(और पढ़े – कामकाजी महिलाओं में तनाव के कारण, लक्षण और उपाय…)
जो लोग पुराने और गंभीर दर्द से ग्रसित हैं उनके लिए यह योग निद्रा बहुत ही लाभकारी हो सकता है। यह न केवल मानसिक स्वासथ्य को बढ़ावा देता है बल्कि यह शरीर को भी आराम दिलाता है। योग निद्रा उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन लोगों को अधिक शारीरिक परिश्रम और चोट के कारण दर्द होता है। योग योग निद्रा करने से शरीर को आराम, पुनर्प्राप्ति और मानसिक शांति का अनुभव होता है। जिससे शरीर की चोट और सूजन आदि के दर्द से राहत मिल सकती है। यदि आप दर्द से छुटकारा चाहते हैं तो योग योग निद्रा का अभ्यास कर सकते हैं।
(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)
हाल ही के अध्ययनों से पता चलता है कि योग निद्रा सामान्य शारीरिक लाभ दिलाने के साथ ही महिलाओं के लिए भी लाभकारी होती है। यह महिलाओं के मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं को कम करने में मदद कर सकती है। मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोन उतार चढ़ाव के कारण मानसिक स्थिति में भी परिवर्तन होता है। लेकिन जो महिलाएं नियमित रूप से योग निद्रा का अभ्यास करती हैं उनमें होने वाले इन परिवर्तनों को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। इसका मतलब यह है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं में होने वाले दर्द, तनाव या अवसाद संबंधी समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है।
(और पढ़े – अनियमित मासिक धर्म के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार…)
सभी प्रकार के योग मानव स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। योग निद्रा के फायदे भी इसी तरह से हैं क्योंकि यह अनिद्रा का उपचार करने में मदद करती है। अनिद्रा और नींद की कमी मानसिक विकारों को बढ़ाने और प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर कर सकती है। एक अध्ययन के अनुसार वयस्कों को प्रतिदिन 7-9 घंटों की नींद लेना आवश्यक है। यदि इससे कम समय की नींद होती है तो यह हमारे लिए बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकती है। जिन लोगों को नींद से संबंधित परेशानी है वे योग निद्रा का अभ्यास कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
योग निद्रा मन और शरीर को आराम करने और अच्छी नींद को उत्तेजित करने में मदद करती है। साथ ही प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने में भी सहायक होता है। इन लाभों को देखते हुए सभी लोगों को दिन में लगभग 50 मिनिट के लिए योग निद्रा अभ्यास करना चाहिए।
50 मिनिट की योग निद्रा का अभ्यास 3 घंटे की नींद के बराबर होता है।
(और पढ़े – हमें सोना क्यों जरूरी है और आपको कितने घंटों की नींद चाहिए…)
(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)
योग निद्रा करने के लिए वैसे तो कोई अधिक सावधानियां रखने के आवश्यकता नहीं होती हैं,
कोई भी व्यक्ति इस आसन को कर सकता हैं।
पर इस आसन को करते समय ध्यान रखे की आपका मन एक दम शांत और उसमे किसी भी प्रकार के विचार योग निद्रा की क्रिया के दौरान उत्पन्न न हो।
(और पढ़े – मेडिटेशन क्या होता है , प्रकार और करने के फायदे…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…